100 DAYS READING CAMPAIN के सम्बन्ध में – 100 डेज रीडिंग कैम्पेन के अन्तर्गत इस सप्ताह की गतिविधियों का इन्फोग्राफिक्स

समस्त शिक्षकगण / शिक्षक संकुल / ARP / SRG /DC /BEO / BSA/ PRINCIPAL, DIET

कृपया आपका ध्यान *100 DAYS READING CAMPAIN* के सम्बन्ध में आकृष्ट करना है । *100 डेज रीडिंग कैम्पेन के अन्तर्गत इस सप्ताह की गतिविधियों का इन्फोग्राफिक्स आपके साथ साझा किया जा रहा है*।आपसे अपेक्षा है कि :

👉 *व्हाट्सएप्प के माध्यम से* कहानियां / पठन सामग्री बच्चों / अभिभावकों को प्रेषित करें तथा बच्चों एवम उनके अभिभावकों को निरन्तर प्रेरित करें।

👉अच्छी कहानियों , पठन सामग्री , गतिविधियों के साथ *अभिभावक कैलेंडर* भी संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है । बच्चों के साथ नियमित रूप से पढ़ाई में कुछ समय बिताने के लिये अभिभावकों से अनुरोध करें ।

👉मोहल्ला कक्षाओं , अभिभावकों , प्रेरणा साथी , प्रेरणा सारथी के माध्यम से शत प्रतिशत विद्यालयों / बच्चों को रीडिंग कैम्पेन से जोड़ें ।

👉 साप्ताहिक गतिविधियों में *प्रतिभागी विद्यालयों एवम बच्चों की संख्या निर्धारित प्रारूप / लिंक पर जनपद द्वारा राज्य परियोजना कार्यालय को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करायें* ।


आज्ञा से ,
*महानिदेशक , स्कूल शिक्षा* ।