Tag: 68500 MRC Latest update
68500 शिक्षक भर्ती में दिनांक 25.06.2022 को कार्यमुक्त होने वाले शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी
68500 शिक्षक भर्ती में दिनांक 25.06.2022 को कार्यमुक्त होने वाले शिक्षकों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी
68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के लिए शिक्षकों के आवेदन फंसे, नहीं खुल रही वेबसाइट
68500 शिक्षक भर्ती : जिला आवंटन के लिए शिक्षकों के आवेदन फंसे, नहीं खुल रही वेबसाइट
✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें
68,500 शिक्षक भर्ती के चयनितों को पसंदीदी जिला न मिलने का मामला तूल पकड़ चुका है। ऐसे में बेसिक शिक्षा परिषद ने चयनित अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए वाट्सएप नंबर 8005379280 जारी किया है।
जिन अभ्यर्थियों का आवेदन फार्म भरने में डाटा नाटफाउंड प्रदर्शित हो रहा है, वो उक्त नंबर पर चार अप्रैल को दोपहर 12 बजे तक प्रत्यावेदन भेज दें। ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म पांच अप्रैल को भरे जाएंगे।
हाल ही में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 शिक्षक भर्ती के तहत चयनित मेरिटोरियस रिजर्व कैटेगरी (एमआरसी) के अभ्यर्थी मनपसंद जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। जनपद आवंटन के लिए अधिकतर शिक्षकों के फॉर्म नहीं खुल पा रहे हैं, जबकि फॉर्म भरने के लिए दो दिन शेष रह गए हैं। इस मसले पर चयनित सहायक अध्यापकों ने रविवार को शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन में विभिन्न जनपदों से शामिल सहायक अध्यापक शनी कुमार सिंह, आलोक शुक्ला, नवीन सिंह, सचिन गौतम, श्यामू वर्मा, सुनील प्रजापति, अश्विनी गुप्ता, अखिलेश यादव, शैलेंद्र मणि, अभिषेक प्रताप सिंह का कहना है कि ऑनलाइन आवेदन में विसंगति के कारण जिला आवंटन की प्रक्रिया फंस गई है। 68500 शिक्षक भर्ती में शिक्षकों का जनपद आवंटन गलत तरीके से किया गया था।
✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें
मनपसंद जिले का किया जाना है चयन
हाल ही में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने गाइड लाइन जारी की, जिसके तहत हाई कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिक्षकों को जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन का मौका दिया गया, लेकिन समस्या यह है कि अधिकतर शिक्षकों का जनपद आवंटन के लिए फॉर्म नहीं खुल पा रहा है।
शिक्षकों का कहना है कि सचिव कार्यालय से भी उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। उनकी मांग है कि व्हाट्सएप में प्रत्यावेदन और याचिकाओं से संबंधित विवरण न लेकर सभी याचिकाकर्ताओं के ऑनलाइन आवेदन के लिए फॉर्म खोल दिया जाए, जिससे सभी शिक्षक जल्द से जल्द आवेदन कर अपने पसंदीदा जनपद का चुनाव कर सकें।
अगर तकनीकी दिक्कत है तो सभी शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन का विकल्प खोल देना चाहिए। इसके बाद जिलों में काउंसलिंग के माध्यम से उनका सत्यापन करा लिया जाए। अगर कोई शिक्षक याची नहीं है और गलत तरीके से लाभ लेने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
✍️ क्लिक करके आवदेन से जुड़ी जानकारी, आदेश आदि के लिए यह पोस्ट देखें
एक दिन बढ़ाई आवेदन की तिथि
बेसिक शिक्षा परिषद ने एमआरसी अभ्यर्थियों के जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक बढ़ा दी है। पहले चार अप्रैल तक आवेदन मांगे गए थे।
68500 शिक्षक भर्ती : गलत जिला आवंटन संबंधी विज्ञप्ति हुई जारी, 02 से 04 अप्रैल के मध्य लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें विज्ञप्ति
68500 शिक्षक भर्ती : गलत जिला आवंटन संबंधी विज्ञप्ति हुई जारी, 02 से 04 अप्रैल के मध्य लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन, देखें विज्ञप्ति।
✍️ http://upbasic.upsdc.gov.in
68500 भर्ती में याची जनरल कैंडिडेट्स को मिलेगा मेरिट के अनुसार मनचाहा जनपद चुनने का मौका, अन्य कार्यरत / पोस्टेड शिक्षक पूर्ववत रहेंगे कार्यरत, कोर्ट आर्डर देखें
MRC रिट पिटिशन तक सीमित करते हुए जनरल के वह अपीलार्थी जो सिंगल बेंच writ में भी थे उनको भी लाभ दिया गया बाकी सब कुछ शेष विस्तार से आर्डर अपलोड होने के बाद शाम को
Wahi hua jo 02 Aug 2021 ki hearing me judge Sahab ne kaha tha…
Badal Malik &team
जज साहब का माइक भी आवाज नहीं दे रहा था सब कुछ क्लियर आर्डर अपलोड होने के बाद होगा इसमें समय सीमा भी है जो काफी लंबी मिली है 4 महीने की लगभग
इसलिए आर्डर अपलोड होने तक धैर्य रखें उसके बाद ही मैं सार विस्तार से बताया जाएगा।
68500 जिला आवंटन आर्डर
एकल पीठ के निर्णय से पहले जो याची बने थे उन्हें लाभ मिलेगा।
2 माह के भीतर प्रत्यावेदन लिए जाएंगे ।
*अगले दो माह में कार्यवाही पूर्ण की जाए*