69000 शिक्षक भर्ती:- यूपी सरकार ने सभी 69000 पदों पर भर्ती की मांगी इजाजत

69000 शिक्षक भर्ती:- यूपी सरकार ने सभी 69000 पदों पर भर्ती की मांगी इजाजत

69 हजार शिक्षक भर्ती: रद्द नहीं होगी भर्ती, जानिए इसमें कितने हैं कानूनी दांवपेंच

69 हजार शिक्षक भर्ती: रद्द नहीं होगी भर्ती, जानिए इसमें कितने हैं कानूनी दांवपेंच

उत्तर प्रदेश में 69 हजार शिक्षकों की चल रही भर्ती (69000 Assistant Teachers) प्रक्रिया में काउंसलिंग के समय स्टे का ग्रहण लगने के बाद विवादों का साया लगातार बढ़ता जा रहा है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) की परीक्षा के दौरान हुई नकल को लेकर हर दिन हो रहे नए खुलासे जहां सरकार के चुनौती बन रहे हैं, तो वहीं हाईकोर्ट में लगातार पड़ रही अर्जियां इस भर्ती को पूरा करने में बहुत बड़ी बाधा बन रही है। नकल के खुलासे और हाईकोर्ट (High Court) में लगातार बढ़ती जा रही रिट के बीच में भर्ती (69000 Assistant Teachers) को पूरा करना सरकार के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। एक तरफ जहां सुप्रीम कोर्ट (Supream Court) में शिक्षामित्र (Shikshamitra) मामला लेकर पहुंच गए हैं, तो एमआरसी (MRC) , एनओसी (NOC) , भारांक, कम आरक्षण सहित अन्य मुद्दों को लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट (High Court) में रिट दाखिल की है।

यही नहीं, इस भर्ती में आए दिन हो रहे नए खुलासे सरकार के लिए और मुसीबत बनते जा रहे हैं। परीक्षा के दौरान हुई नकल को लेकर लगातार विपक्ष हावी है और लगातार परीक्षा को रद्द कराने की मांग कर रहा है। मीडिया में आए दिन बनने वाली सुर्खियां अभ्यर्थियों से लेकर सरकार तक की मुसीबत बढ़ा रही है।

वहीं, अभ्यर्थियों के परिजन अपने बच्चों के भविष्य को लेकर बहुत ही परेशान दिख रहे हैं। बता दें एक जून को जिला आबंटन की सूची जारी होने के बाद लिस्ट से बाहर होने वाले अभ्यर्थियों ने कानूनी लड़ाई में भर्ती को पेचीदा बना दिया है। कानूनी लड़ाई में त्रुटि संशोधन और अर्हता (22 दिसम्बर 2018 के बाद बैकपेपर वाले करने वाले अभ्यर्थी) अभ्यर्थी के केस को हाईकोर्ट (High Court) खारिज कर चुका है। इसके बाद भी कई मुद्दों पर कानूनी लड़ाई इस भर्ती में लड़ी जानी शेष है।

वहीं, अधिकारियों ने भी इस बार मानकों को ध्यान में नहीं रखा है, जिसकी वजह से अब अधिकतर मामले कोर्ट में ही खिंच रहे हैं। सभी अपने न्याय की गुहार कोर्ट (Superme Court & High Court) से लगा रहे हैं। इंडिया वेव आपको बता रहा है कि इस भर्ती में आखिर कितने लोगों ने अब तक हाईकोर्ट में न्याय की गुहार लगाई है और आखिर यह परीक्षा क्यों रद्द नहीं होगी।

उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) की तरफ से 69 हजार शिक्षकों (69000 Assistant Teachers) के लिए निकाली गई भर्ती में आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस परीक्षा में नकल कराने से लेकर ओएमआर (OMR) की स्क्रीनिंग तक में धांधली की बात निकलकर सामने आ रही है। ओएमआर सीट (OMR Sheet) की स्क्रीनिंग के दौरान कम्पनियों से कई फेल अभ्यर्थियों को पास कर दिया, ऐसा मीडिया की सुर्खियां बन रही है। इसके अलावा प्रयागराज के सेंटर्स में हुई नकल से सभी वाकिफ हो चुके हैं।

इस शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers) में अधिकतर टॉपर प्रयागराज के सेंटरों से ही निकले हैं। प्रयागराज के सेंटर्स को लेकर एसटीएफ (Special Task Force) भी काफी सक्रिय है। वहीं, प्रयागराज पुलिस (Prayagraj Police) ने इस मामले में अहम खुलासा करके यहां से चल रहे पूरे गैंग का पर्दाफाश किया है। इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) में नकल की बू आते ही विपक्ष लगातार हावी है।

कांग्रेस जहां इस पूरी भर्ती (69000 Assistant Teachers) प्रक्रिया की जांच न्यायालय के जज की निगरानी में कराने की मांग कर रही है, तो वहीं बसपा और सपा सीबीआई (CBI) से मामले की जांच कराने की बात कह रहे हैं। विपक्ष के लगातार हावी होने पर सरकार ने भर्ती (69000 Assistant Teachers) की जांच एसटीएफ को सौंप दी है। अब इस मामले की जांच एसटीएफ (Special Task Force) कर रही है।

वहीं, कुछ संगठनों की तरफ से इस भर्ती (69000 Assistant Teachers) परीक्षा को रद्द कराए जाने की भी लगातार मांग उठ रही है। अभ्यर्थियों की तरफ से भले ही भर्ती (69000 Assistant Teachers) परीक्षा को रद्द किए जाने की मांग उठ रही हो, लेकिन सरकार इस भर्ती (69000 Assistant Teachers)प्रक्रिया को रद्द करने के इरादे में बिल्कुल ही नहीं है।

सरकार इस भर्ती को रद्द नहीं करेगी और विपक्ष को अगर इस परीक्षा को रद्द कराना है तो कोर्ट में कम से कम परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का 10 प्रतिशत नकल में शामिल होने का प्रूफ देना होगा। नियमानुसार 10 प्रतिशत धांधली साबित होने के बाद ही परीक्षा रद्द करने पर विचार हो सकता है।

भर्ती (69000 Assistant Teachers) को रद्द कराने की मांग करने वाले अगर साक्ष्यों के आधार पर यह साबित कर दें कि कि परीक्षा में सफल 146060 अभ्यर्थियों में से 10 प्रतिशत लोग धांधली से पास हुए हैं तभी परीक्षा निरस्त हो सकती है। बता दें विपक्ष लगातार इस भर्ती पर सवाल उठा रहा है कि परीक्षा में जमकर धांधली की गई है।

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि मायावती और सपा शासन काल में हुई पूरी हुई 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती (72825 Assistant Teachers) में भी जमकर धांधली का आरोप लगाया गया था। अभ्यर्थियों ने नकल होने की बात करते हुए भर्ती को रद्द कराए जाने की मांग की थी और इस मुद्दे को लेकर लोग सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) तक गए थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में उस समय जस्टिस रहे दीपक मिश्रा ने वकीलों से कहा था कि आपको भर्ती (72825 Assistant Teachers) परीक्षा में पास 2 लाख 72 हजार से ऊपर पास अभ्यर्थियों की योग्यता पर शक है।

यही नहीं, कोर्ट ने यह भी कहा था कि क्यों न वकील साहेब आप पर वकालत करने की पाबंदी के लिए बार एसोसिशन ऑफ इंडिया को पत्र लिख दिया जाए और अभ्यर्थियों पर जुर्माना लगा दिया जाए। जस्टिस दीपक मिश्रा ने वकीलों से कहा था कि आप इस भर्ती में 10 प्रतिशत नकल साबित कर दीजिए, हम परीक्षा को रद्द कर देंगे। हालांकि अभ्यर्थियों के वकील ऐसा नहीं कर पाए थे और यह परीक्षा रद्द नहीं हुई।

आज 72,825 प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में पास 66,655 शिक्षक प्राइमरी स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि 72,825 परीक्षा में फेल एक अभ्यर्थी ने पेपर रद्द कराने के लिए याचिका की थी जिस पर कोर्ट (Supreme Court) ने कहा था कि उसने टीईटी 2011 में पास 2 लाख 72 हजार लोगों की प्रतिभा पर शक किया है।

बिग ब्रेकिंग:-69000 शिक्षक भर्ती मे कार्यरत शिक्षकों को NOC ना देने के मामले मे सरकार को झटका, कोर्ट ने उन्हें काउन्सलिंग मे शामिल करने के निर्देश दिये

हाई कोर्ट लखनऊ69000 शिक्षक भर्ती NOC 8635/20ss मामले में बहराइच के bsa साब के आदेश पर रोक लगाते हुए याचियों के काउन्सलिंग में प्रतिभाग कराने का आदेश हुआ है और कोर्ट की अनुमति के बाद ही नियुक्ति पत्र मिलेगा

69000 शिक्षक भर्ती: इंस्पेक्टर ने खारिज की सीनियर IPS की FIR दर्ज करने की दरख्वास्त, अफसर पहुंचे CJM कोर्ट

69000 शिक्षक भर्ती: इंस्पेक्टर ने खारिज की सीनियर IPS की FIR दर्ज करने की दरख्वास्त, अफसर पहुंचे CJM कोर्ट

सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने दावा किया है कि उनके पास 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में गड़बड़ी को लेकर सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Senior IPS Amitabh Thakur) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में इस संबंध में अर्जी दाखिल की है. अमिताभ ठाकुर ने अपनी अर्जी में भर्ती में हुई धांधली को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि उनके पास भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज नहीं की.

थाने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर तो कोर्ट का किया रुख
उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज न होने पर उन्हें सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल करनी पड़ी है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस भर्ती की एसटीएफ जांच कर रही है. लेकिन जांच सीबीआई के पास ट्रांसफर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई इस तरह के मामले में अच्छे ढंग से इन्वेस्टिगेशन कर सकती है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह इस संबंध में शासन और डीजीपी से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध करेंगे.
भर्ती का पेपर लीक आदि का पर्याप्त सबूत होने का दावा

अर्ज़ी दाखिल करने के लिए खुद कोर्ट पहुंचे आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि उनके पास इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और पैसे लेकर लोगों को पास कराने के पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज की कर्नलगंज थाना पुलिस द्वारा एफआईआर से इंकार करने पर उन्हें मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. उनके मुताबिक इस भर्ती में इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, इसलिये इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

सुप्रीम कोर्ट :69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में 37339 पद रोक कर भर्ती की जाएगी,अगली सुनवाई 14 जुलाई 2020 को होगी

सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में 37339 पद रोक कर भर्ती की जाएगी,अगली सुनवाई 14 जुलाई 2020 को होगी

शुक्रिया
धन्यवाद

भ्रामक खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं पीएनपी सचिव का लेटर हुआ जारी

भ्रामक खबरें फैलाने वालों की खैर नहीं पीएनपी सचिव का लेटर हुआ जारी

69000 शिक्षक भर्ती के दो अभ्यर्थी भी गिरफ्तार, कई अन्य की तलाश,माफिया को दिए थे आठ व 12 लाख रुपये, डायरी में थे नाम, दो लोगों से पूछताछ

69000 शिक्षक भर्ती के दो अभ्यर्थी भी गिरफ्तार, कई अन्य की तलाश, माफिया को दिए थे आठ व 12 लाख रुपये, डायरी में थे नाम, दो लोगों से पूछताछ

69000 शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने में तीन गिरफ्तार, टॉपरों की सूची में है शामिल राष्ट्रपति का नाम पता नहीं


69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाले शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद सोरांव पुलिस ने शनिवार को तीन अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया, जिन्होंने सेटिंग करके परीक्षा पास की थी। पकड़े गए आरोपी में 142 अंक पाने वाला अभ्यर्थी भी शामिल है। इस गैंग से जुड़े आरोपी मायापति समेत अन्य की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

69000 शिक्षक भर्ती:- 8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक:उत्तरमाला,संशोधित उत्तरमाला,परिणाम,जिला विकल्प,जिला आवंटन,कॉउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित

8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक:उत्तरमाला,संशोधित उत्तरमाला,परिणाम,जिला विकल्प,जिला आवंटन,कॉउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित।

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु को Covid-19 के संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र, शिक्षामित्र अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु को Covid-19 के संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रमाण पत्र एवं शपथ69000 भर्ती की कॉउंसलिंग प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेजो की सूची👉 समस्त मूल अंक एवं प्रमाण पत्र,जाति, निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए(एक रिकॉर्ड फ़ाइल में)सभी कागजात के 10 सेट छायाप्रति करवा कर रख लीजिए आगे काम देगा और इक्ट्ठा सस्ता भी पड़ेगा🔊🔊🔊🔊कृपया एक एक शब्द और प्रत्येक लाइन ध्यान से पढ़े1- *हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*2- *इंटर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*3- *स्नातक तीनो वर्षो का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति(डिग्री न हो तो प्रोविजनल आवश्यक)*4- *बीटीसी समस्त सेमेस्टर के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति**5-टी ई टी प्रमाण पत्र 2013/14/15/16/17/18 में से जो आप ने शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरते समय लगाया हो मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*6- 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम (इंटरनेट कॉपी) दो छायाप्रति के साथ*7- 500/200 रुपये का मांग पत्र(DD) किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक से नामे( सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज) प्रयागराज में ही देय होगा(बैंक कर्मचारी को बोल दीजिये बना देगा) और उसकी 2 छायाप्रति अवश्य* (पीछे अपना नाम और मोबाइल नंबर reg no लिख दीजिये)8-परीक्षा फॉर्म का अंतिम प्रिंट आउट और 69k जिला विकल्प का प्रिंट आउट(2 स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ)ध्यान देने योग्य बात —–👉शपथ पत्र(प्रोफार्मा संबंधित जिले पर जिला आवंटित के बाद प्रत्येक जिले का अलग अलग सम्भव)👉#जाति,निवास ऑनलाइन प्रमाणित होना अनिवार्य है👉अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके ही कॉउंसलिंग केंद्र पर जाए👉2 फ़ाइल,2 लिफाफा,4 फ़ोटो,25-25 रुपये का 2 डाक टिकट अवश्य रखे👉मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ 2 गज की दूरी बहुत जरूरी👉अब आपको एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे प्रदेश में जाने के लिए पास की जरूरत नही है(लॉक डाउन 5.0निर्देशिका के अनुसार)✍️✍️✍️✍️✍️इसको मत भूलना नही केंद्र पर सबसे भीख मांगते फिरोगे
,📢📢📢📢📢📢📢 काली,नीली पेन,गम(फेवी स्टिक,लेई,फेवीकोल),स्टेपलर,एक स्केच,सादा कागज 4 पेज कम कम🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫विशेष सूचना* >>>>>➡ अपने समस्त प्रमाण पत्र को रंगीन रूप में आगे और पीछे दोनो तरफ का स्कैन करके अपने गूगल ड्राइव और ईमेल पर सुरक्षित रख ले*🔔🔔🔔🔔🔔🔉🔉🔊🔊🔊🔊📢2-अन्य प्रमाण पत्र में आप चरित्र प्रमाण पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी से बनवा ले📢मेडिकल नियुक्ति पत्र मिलने के बाद के तारीख का होता है इसलिये जब नियुक्ति पत्र आपको मिल जाये तो तैनाती वाले जिले के CMO आफिस से बनवा लेना अभी मत बनवाना📢📢📢📢
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जब आप BRC पर जाएंगे तो पुनः 3 सेट यही स्वप्रमाणित कागजात वहां भी लगेगा बस साथ मे कार्यभार प्रमाण पत्र भी लेते जाइयेगाअग्रिम शुभकामनाओ सहित सभी भावी शिक्षको को प्रणाम