Big Breaking:- 69000 Assistant Teacher Recruitment :भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित आरक्षित वर्ग के लगभग 6 हजार अभ्यर्थियों की होगी भर्ती, इसके अतिरिक्त 17 हजार रिक्त पदों पर की जाएगी नयी भर्ती

69000 Assistant Teacher Recruitment :- भर्ती में आरक्षण प्रक्रिया में विसंगति से प्रभावित आरक्षित वर्ग के लगभग 6 हजार अभ्यर्थियों की होगी भर्ती, इसके अतिरिक्त 17 हजार रिक्त पदों पर की जाएगी नयी भर्ती

69000 शिक्षक भर्ती में आरक्षण मामले को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री का घेराव, मंत्री जी बोले, मुझ पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद

69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की अनदेखी को लेकर ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों ने सोमवार सवेरे डालीगंज स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी के आवास का घेराव किया। कहा, इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा किया। बाद में बापू भवन में मंत्री से मिलाने के आश्वासन पर हंगामा बंद किया, लेकिन शाम तक उनकी वार्ता नहीं हो पाई। अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए आवंटित सीटें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को दे दी गईं। इसके चलते 5844 सीटों का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में 5,844 सीटों का आरक्षण घोटाला होने की बात स्वीकारी है। उन्होंने आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। साथ ही कहा कि आयोग में जिन अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है, उन सभी को समायोजित की जाए।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में 31 हजार अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। जबकि सामान्य वर्ग के महज 20301 अभ्यर्थियों का ही चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण नहीं देने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।

महत्वपूर्ण सूचना :(69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा) किसी परीक्षार्थी का आवेदन प्रिंट, रजिस्ट्रेशन प्रिंट,एडमिट कार्ड का लिंक जानने के लिए क्लिक करें👇

महत्वपूर्ण सूचना
(69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा) किसी परीक्षार्थी का
#आवेदन प्रिंट
#रजिस्ट्रेशन प्रिंट
#एडमिट कार्ड

69000 Exam रिजल्ट

खो गया है तो निम्न वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।

आवेदन प्रिंट-
http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_app.aspx

रजिस्ट्रेशन प्रिंट-
http://atrexam.upsdc.gov.in/registered_reg.aspx

एडमिट कार्ड-
http://atrexam.upsdc.gov.in/exam_admitcard/registered.aspx

69000 exam result
http://atrexam.upsdc.gov.in/tet_regno.aspx

69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत मा0 न्यायालय के आदेश के आलोक में 31661 अध्यापकों की भर्ती एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश

69000 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत मा0 न्यायालय के आदेश के आलोक में 31661 अध्यापकों की भर्ती एक सप्ताह में पूरा करने के निर्देश

69000 शिक्षक भर्ती:- चंद्रमा यादव के स्कूल से ही हुआ था पेपर आउट, 50 से अधिक अभ्यर्थियों को करायी थी नकल

69000 शिक्षक भर्ती:- चंद्रमा यादव के स्कूल से ही हुआ था पेपर आउट, 50 से अधिक अभ्यर्थियों को करायी थी नकल

69000 शिक्षक भर्ती: इंस्पेक्टर ने खारिज की सीनियर IPS की FIR दर्ज करने की दरख्वास्त, अफसर पहुंचे CJM कोर्ट

69000 शिक्षक भर्ती: इंस्पेक्टर ने खारिज की सीनियर IPS की FIR दर्ज करने की दरख्वास्त, अफसर पहुंचे CJM कोर्ट

सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) ने दावा किया है कि उनके पास 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर (FIR) दर्ज नहीं की.
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में प्राइमरी स्कूलों की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती (69000 Assistant Teachers Recruitment) में गड़बड़ी को लेकर सीनियर आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Senior IPS Amitabh Thakur) ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने सीजेएम कोर्ट (CJM Court) में इस संबंध में अर्जी दाखिल की है. अमिताभ ठाकुर ने अपनी अर्जी में भर्ती में हुई धांधली को लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है. अमिताभ ठाकुर ने दावा किया है कि उनके पास भर्ती में धांधली को लेकर पर्याप्त सबूत हैं. लेकिन पर्याप्त सबूतों के बाद भी कर्नलगंज इंस्पेक्टर ने एफआईआर दर्ज नहीं की.

थाने में दर्ज नहीं हुई एफआईआर तो कोर्ट का किया रुख
उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज न होने पर उन्हें सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल करनी पड़ी है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस भर्ती की एसटीएफ जांच कर रही है. लेकिन जांच सीबीआई के पास ट्रांसफर होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई इस तरह के मामले में अच्छे ढंग से इन्वेस्टिगेशन कर सकती है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि वह इस संबंध में शासन और डीजीपी से सीबीआई जांच के लिए अनुरोध करेंगे.
भर्ती का पेपर लीक आदि का पर्याप्त सबूत होने का दावा

अर्ज़ी दाखिल करने के लिए खुद कोर्ट पहुंचे आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने दावा किया कि उनके पास इस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने और पैसे लेकर लोगों को पास कराने के पर्याप्त सबूत हैं. उन्होंने कहा है कि प्रयागराज की कर्नलगंज थाना पुलिस द्वारा एफआईआर से इंकार करने पर उन्हें मजबूरन अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा है. उनके मुताबिक इस भर्ती में इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हुई है, इसलिये इस मामले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए.

69000 शिक्षक भर्ती:- 8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक:उत्तरमाला,संशोधित उत्तरमाला,परिणाम,जिला विकल्प,जिला आवंटन,कॉउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित

8 मई के बाद से सरकार द्वारा कराई गई सभी प्रक्रिया पर रोक:उत्तरमाला,संशोधित उत्तरमाला,परिणाम,जिला विकल्प,जिला आवंटन,कॉउंसलिंग प्रक्रिया समेत सभी प्रक्रिया शून्य घोषित।

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु को Covid-19 के संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रमाण पत्र एवं शपथ पत्र, शिक्षामित्र अनुभव प्रमाण पत्र का प्रारूप

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों हेतु को Covid-19 के संक्रमण दृष्टिगत रखते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश, आवश्यक प्रमाण पत्र एवं शपथ69000 भर्ती की कॉउंसलिंग प्रक्रिया में आवश्यक दस्तावेजो की सूची👉 समस्त मूल अंक एवं प्रमाण पत्र,जाति, निवास प्रमाण पत्र होने चाहिए(एक रिकॉर्ड फ़ाइल में)सभी कागजात के 10 सेट छायाप्रति करवा कर रख लीजिए आगे काम देगा और इक्ट्ठा सस्ता भी पड़ेगा🔊🔊🔊🔊कृपया एक एक शब्द और प्रत्येक लाइन ध्यान से पढ़े1- *हाई स्कूल का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*2- *इंटर का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*3- *स्नातक तीनो वर्षो का अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति(डिग्री न हो तो प्रोविजनल आवश्यक)*4- *बीटीसी समस्त सेमेस्टर के अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति**5-टी ई टी प्रमाण पत्र 2013/14/15/16/17/18 में से जो आप ने शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरते समय लगाया हो मूल और दो स्वप्रमाणित छायाप्रति*6- 69000 भर्ती परीक्षा का परिणाम (इंटरनेट कॉपी) दो छायाप्रति के साथ*7- 500/200 रुपये का मांग पत्र(DD) किसी भी राष्ट्रीय कृत बैंक से नामे( सचिव उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज) प्रयागराज में ही देय होगा(बैंक कर्मचारी को बोल दीजिये बना देगा) और उसकी 2 छायाप्रति अवश्य* (पीछे अपना नाम और मोबाइल नंबर reg no लिख दीजिये)8-परीक्षा फॉर्म का अंतिम प्रिंट आउट और 69k जिला विकल्प का प्रिंट आउट(2 स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ)ध्यान देने योग्य बात —–👉शपथ पत्र(प्रोफार्मा संबंधित जिले पर जिला आवंटित के बाद प्रत्येक जिले का अलग अलग सम्भव)👉#जाति,निवास ऑनलाइन प्रमाणित होना अनिवार्य है👉अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके ही कॉउंसलिंग केंद्र पर जाए👉2 फ़ाइल,2 लिफाफा,4 फ़ोटो,25-25 रुपये का 2 डाक टिकट अवश्य रखे👉मास्क,सैनिटाइजर का प्रयोग के साथ 2 गज की दूरी बहुत जरूरी👉अब आपको एक जिले से दूसरे जिले और दूसरे प्रदेश में जाने के लिए पास की जरूरत नही है(लॉक डाउन 5.0निर्देशिका के अनुसार)✍️✍️✍️✍️✍️इसको मत भूलना नही केंद्र पर सबसे भीख मांगते फिरोगे
,📢📢📢📢📢📢📢 काली,नीली पेन,गम(फेवी स्टिक,लेई,फेवीकोल),स्टेपलर,एक स्केच,सादा कागज 4 पेज कम कम🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫🚫विशेष सूचना* >>>>>➡ अपने समस्त प्रमाण पत्र को रंगीन रूप में आगे और पीछे दोनो तरफ का स्कैन करके अपने गूगल ड्राइव और ईमेल पर सुरक्षित रख ले*🔔🔔🔔🔔🔔🔉🔉🔊🔊🔊🔊📢2-अन्य प्रमाण पत्र में आप चरित्र प्रमाण पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी से बनवा ले📢मेडिकल नियुक्ति पत्र मिलने के बाद के तारीख का होता है इसलिये जब नियुक्ति पत्र आपको मिल जाये तो तैनाती वाले जिले के CMO आफिस से बनवा लेना अभी मत बनवाना📢📢📢📢
नियुक्ति पत्र मिलने के बाद जब आप BRC पर जाएंगे तो पुनः 3 सेट यही स्वप्रमाणित कागजात वहां भी लगेगा बस साथ मे कार्यभार प्रमाण पत्र भी लेते जाइयेगाअग्रिम शुभकामनाओ सहित सभी भावी शिक्षको को प्रणाम

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा:- मोबाइल नंबर संशोधन को लेकर छात्रों में बड़ा गुस्सा इलाहाबाद हाईकोर्ट में Writ हुआ Filed, केस संबंधित सभी डिटेल्स यहां देखें

69000 शिक्षक भर्ती परीक्षा:- मोबाइल नंबर संशोधन को लेकर छात्रों में बड़ा गुस्सा इलाहाबाद हाईकोर्ट में Writ हुआ Filed

Writ filed in Allahabad High Court, Lucknow Bench, Lucknow
Writ No. 8150 of 2020
Km. Tripti and others vs State of UP & others
Listing date 26.05.2020

Writ Petition filed for OTP (MOBILE NUMBER CHANGE)

Filed by Advocate Abhishek Khare
Mob:-+91-9511117252

69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, 146060 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, यहां पर देखें अपना परिणाम

69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित, 146060 अभ्यर्थियों को मिली सफलता, यहां पर देखें अपना परिणाम

🛑रिजल्ट को देखने के लिए क्लिक करें :-

69000 शिक्षक भर्ती परिणाम

■सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
■अनुसूचित जाति के 24,308

■अनुसूचित जनजाति के 270 अभ्यर्थी उत्तीर्ण।

■अन्य पिछड़ा वर्ग के 86,868 अभ्यर्थी सफल।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। 1,46,060 अभ्यर्थियों ने इसमें सफलता हासिल की है।

65 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 60 प्रतिशत कट ऑफ के आधार पर अनुसूचित जाति के 24,308, अनुसूचित जनजाति के 270 और अन्य पिछड़ा वर्ग के 86,868 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि वे सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची बेसिक शिक्षा परिषद को भेजेंगे। बेसिक शिक्षा परिषद ही अभ्यर्थियों के शैक्षिक गुणांक, बीएड और बीटीसी के अंक और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर वरीयता से अंतिम चयन सूची जारी करेगी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के मुताबिक परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उच्च न्यायालय का आदेश आने के सात दिन के भीतर परिणाम घोषित कर दिया है