69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या-172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय

इस सम्बन्ध में उच्च स्तर पर विचारोपरान्त 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया के अन्तर्गत चयनित शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को विशेष अपील संख्या-172 / 2023 महेन्द्र पाल सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य के माननीय न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण में पारित होने वाले अन्तिम निर्णय के अधीन कार्यमुक्त करने का निर्णय लिया गया है।

69000 Shikshak Bharti: 69000 शिक्षक भर्ती : विद्यालय आवंटन के लिए सत्यापन आज

सहायक अध्यापक भर्ती प्रकिया में रिक्त पदों पर तृतीय चरण में चयनित 6696 अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के सम्बंध में।

प्रयागराज। परिषदीय स्कूलों में हुई 69 शिक्षक भर्ती में तीसरी काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों के विद्यालय आवंटन के लिए ऑनलाइन डॉटा वेरीफिकेशन मंगलवार को होगा। किसी भी समस्या के निराकरण के लिए परिषद कार्यालय के उपसचिव बेसिक शिक्षा परिषद राजेंद्र सिंह व संबंधित पटल के सहायक विक्रम सिंह से दूरभाष पर संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले 29 अक्तूबर को यह प्रक्रिया पूरी होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से कार्रवाई रोक दी गई थी। बाद में उस दिन अंतरजनपदीय तबादले पर आए उच्च प्राथमिक के शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किया गया था।

PRESS NOTE : बेसिक शिक्षा विभाग- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया

प्रेस नोट:- बेसिक शिक्षा विभाग- 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया