68500 शिक्षक भर्ती:- अभ्यर्थियों की तीन चरणों में नियुक्तियों संग बढ़े विवाद, एक बरस में दोषियों पर कार्रवाई भी न हो सकी

68500 शिक्षक भर्ती:- अभ्यर्थियों की तीन चरणों में नियुक्तियों संग बढ़े विवाद, एक बरस में दोषियों पर कार्रवाई भी न हो सकी

69000 शिक्षक भर्ती पिछले 7 माह में एक कदम भी न बढ़ सकी, कटऑफ विवाद ऐसा शुरू हुआ कि आजतक जारी न हो सकी उत्तर कुंजी, पढें कहाँ पर रुका है मामला और क्या चाहते हैं अभ्यर्थी

69000 शिक्षक भर्ती पिछले 7 माह में एक कदम भी न बढ़ सकी, कटऑफ विवाद ऐसा शुरू हुआ कि आजतक जारी न हो सकी उत्तर कुंजी, पढें कहाँ पर रुका है मामला और क्या चाहते हैं अभ्यर्थी

पिछले दो साल में शिक्षामित्रों के आधे पद भी नहीं भरे गए, दो चरणों में 68500 व 69000 शिक्षक भर्ती की जानी है: जानिये कब क्या हुआ

69K शिक्षक भर्ती लखनऊ हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 19 अगस्त आर्डर देखें

69K शिक्षक भर्ती लखनऊ हाईकोर्ट में अगली सुनवाई 19 अगस्त आर्डर देखें

Watch “69000 शिक्षक भर्ती 6 अगस्त : आज नही हुई सुनवाई,मिल गयी नई डेट,AG साहब आज भी नही पहुची 👇👇” on YouTube

69000 SHIKSHAK BHARTI CUTOFF CASE : कोर्ट नम्बर 4 का संशोधन वाला लगा हुआ केस कोर्ट नम्बर 1 के केस के साथ नथी (टैग) हुआ और सुनवाई दोपहर के बाद शुरू हुई…

*#69000शिक्षकभर्ती #मुद्दा_ए_कटऑफ 🚩🚩*

*#लीगलअपडेट #ShivendraPratapSingh #2अगस्त2019 🙏🚩🚩*

*👉कोर्ट नम्बर 4 का संशोधन वाला लगा हुआ केस कोर्ट नम्बर 1 के केस के साथ नथी (टैग) हुआ और सुनवाई दोपहर के बाद शुरू हुई ।*

*👉AG सर अंदेशा जैसा कल आप सबसे साझा किया गया था कि शायद समय से नहीं रहेंगे और कोर्ट द्वारा प्रथम वरीयता पर उन्हें सुनने की इच्छा जाहिर करने के कारण सोमवार के लिए सभी वकीलों की सहमति के बाद पुनः सुनवाई के लिए 5अगस्त को लंच बाद लगाया गया है ।*

*👉जिन वकीलों के बारे में मैंने कल बताया था वह सभी कोर्ट में उपस्थित थे सिवाय एक नाम को छोड़कर वह नाम आप सबको मालूम है और उसका कारण भी मालूम है । उनके विषय मे जिसको जानकारी चाहिए उनके मुख्य याचिकाकर्ता से सम्पर्क कर सकते हैं । केस नियमित चलने पर विशेष जोर देकर उनको भी कोर्ट लाया जायेगा और मौखिक बहस में सक्षम रहे तो मौखिक अन्यथा लिखित सबमिशन वो दाखिल करेंगे । यहां मैं किसी का बचाव नहीं कर रहा बस वास्तुस्थिति से अवगत करा रहा हूँ ।*

*👉नियमित सुनवाई होगी या नहीं यह अभी संदिग्ध है सोमवार की सुनवाई के बाद ही यह पूर्ण रूप से हम सबके समक्ष स्पष्ट होगा कि सुनवाई नियमित अंतराल पर होगी अन्यथा नहीं इसलिए सभी साथी अधीर ना हों सोमवार तक धैर्य धारण रखें ।*

*👉नियमित सुनवाई के लिए सभी (सीतापुर टीम,रिजवान खुद,हमारे 90 97 वाले भी) अपने अपने वकीलों की पीठ थपथपा रहे हैं । लेकिन CSC यानी सरकारी अधिवक्ता द्वारा सोमवार को अपनी उपलब्धता बताये जाने के बाद ही सोमवार की सुनवाई होना सुनिश्चित हुई है । चंद्रा हो या अनिल तिवारी सर या माथुर या कालिया व अन्य अपने पैनल के वकील सभी वहां 90 97 के लिए ही लड़ रहे हैं तो गुमराह ना करें ना हों । सभी सक्षम वकील कोशिश यही करेंगे कि हम सबका हित 90 97 सुरक्षित रहे ।*

*👉कोर्ट नम्बर 4 में रिजवान समर्थकों द्वारा आज एक नया केस 25th अमेंडमेंट के खिलाफ डाला गया था जिसको रिजवान के खासमखास वकील साहब ने जाकर कटऑफ मुद्दे के साथ टैग करा दिया है । केस में वकीलों का पैनल देखकर अंधा भी समझ जायेगा कि केस करवा कौन रहा है लेकिन कुछ बड़े नामों को मजा तभी आता है जब बीएड बीटीसी के नाम पर लोग कट मरें और एक दूसरे को अनाप शनाप बकें इसलिए यह बात कही जा रही है कि सब मिले हुए हैं केस फलाने करवा रहे केस धमाके करवा रहे ।*

*👉उक्त सभी बातें कोर्ट रूम में मौजूद साथी द्वारा तथ्यों को साझा करने के बाद संकलित की गई हैं ।अगली सुनवाई से पुनः प्रारम्भ की भांति मैं खुद उपस्थित रहकर सूचनाएं साझा कर लूंगा ।*

*👉अनिल तिवारी सर भी सीनियर अधिवक्ता है और उनके क्लाइंट भी 90 97 पर पास हैं और तो उनके खिलाफ भड़काने वाले लोग उनको हमने आबद्ध भर्ती के खिलाफ नहीं किया है जो ये कहते हो कि तिवारी सर बीच मे बिना मतलब बोलने लगते हैं ।*
*उनके द्वारा आज जताई गई आपत्ति भर्ती के हित मे है शांत दिमाग से इसपर विचार करने की आवश्यकता है ।अगली सुनवाई पर भर्ती का भला हो यह सुनिश्चित होना चाहिए यही मेरा भी निजी प्रयास रहेगा बाकियों से भी यही अपेक्षा ।*

69000 CUTOFF CASE : कट ऑफ मामले की सुनवाई जैसे ही कोर्ट नम्बर एक मे शुरू हुई तो हमारे अधिवक्ता प्रशान्त चंद्रा सर् से यह कोर्ट को अवगत करवाया गया कि…पढें 2 अगस्त की सुनवाई में कोर्ट में क्या हुआ

C/p
साथियो नमस्कार—
दोस्तों आज सबसे पहले हमारा केस कोर्ट नम्बर तीन में सीरियल नम्बर 4 पर 25वे संशोधन को लेकर शुरू हुआ था जिसमें हमारे अधिवक्ता दीपक सिंह औऱ मेहा रश्मि mamद्वारा कोर्ट को अवगत करवाया गया की हमारी कैविएट लगी होने के बावजूद भी हमें रिट की कॉपी नही दी गई तो जज साहब ने कहा कि पहले रिट की कॉपी दीजिए ।।इस मामले को डिफेंड करने के लिए हमारी टीम की तरफ से प्रशान्त चन्द्रा सर् की जूनियर मेहा रश्मि mam कोर्ट में मौजूद थी।।इसके बाद विपक्षी पार्टी के अधिवक्ता अमित भदौरिया द्वारा बोला गया कि ऐसा ही मामला कोर्ट नम्बर एक मे चल रहा है तो इसको भी कोर्ट नम्बर एक मे ही भेज दीजिए,इसपर जज साहब ने भी केस को आकाश पटेल की रिट के साथ कनेक्ट कर दिया।।

दोस्तों 25 वे संशोधन को अबकी बार ऐसे व्यक्ति द्वारा करवाया गया है जो कि 90-97 पर पास बीटीसी है।।अभी तक फैल लोगों द्वारा किया जा रहा था अब पास लोग भी लाइन में लग गए।। इनका मकसद केवल भर्ती को फसाना औऱ पैसे कमाना है और कुछ भी नहीं।।खैर हमें इससे क्या जो जैसा करेगा वो आगे भरेगा भी यह ध्यान रहे।।

कट ऑफ मामले की सुनवाई जैसे ही कोर्ट नम्बर एक मे शुरू हुई तो हमारे अधिवक्ता प्रशान्त चंद्रा सर् से यह कोर्ट को अवगत करवाया गया कि अगर महाधिवक्ता सर् को आने में देर है तो पहले हमलोगों का पक्ष सुन लिया जाए जिससे जज साहब द्वारा यह कहा गया कि सरकार को प्राथमिकता दी है इसलिए सरकार का पक्ष सुनना जरूरी ।।चूंकि महाधिवक्ता सर् आज कोर्ट नम्बर 4 में अनुदेशकों के मामले पर फाइनल सुनवाई में अपना सबमिशन पूरा कर रहे थे तो आज हो सकता था कि उनको लंच बाद ही फुरसत मिल पाती।।जज साहब 15 के बाद कि डेट दे रहे थे जिसपर हमारे अधिवक्ता चंद्रा सर् द्वारा कोर्ट को बताया गया की इतनी लम्बी डेट मिलने से हमारे क्लाइंट्स(बच्चे,प्रेटेशनर) का आर्थिक और मानसिक शोषण हो रहा है और यह सब परेशान हो रहे हैं हो सके तो जल्दी की तारीख दे दी जाए या फिर लगातार सुनवाई करके फैसला कर दिया जाए।।इसपर बीटीसी के अधिवक्ता अनिल तिवारी सर् भी सहमत हो गए।।इसके साथ जज साहब ने 5 अगस्त सोमवार की तारीख दे दी और यह भी कहा कि इसको डे टू डे सुनकर फाइनल करेंगे लेकिन यह सोमवार को सुनवाई के बाद ही पता चलेगा।। इसपर विपक्ष के अधिवक्ता उपेन्द्र सर् ने कहा कि पहले जो रिट बीएड के खिलाफ फ़ाइल हुई है उसपर काउंटर भी नही लगाया गया है तो जज साहब ने कहा कि पहले स्पेशल अपीलों का निस्तारण करेंगे उसके बाद अन्य मामले सुने जायेंगे।।आज विपक्षी अधिवक्ता लम्बी डेट चाह रहे थे लेकिन उनके मनसूबों पर पानी फिर गया।।कल ही हमारे दोनो सीनियर अधिवक्ताओ को ब्रीफ करवा दिया था कि सर् कोई लम्बी डेट न मिले हमलोगों को अब परेशानी हो रही है जिसके फलस्वरूप आज कोई लम्बी डेट नही मिली और जल्दी तारीख मिलना भी केस के लिए शुभ संकेत हैं।।

नोट– s k कालिया सर् कोर्ट में क्यों नही आ रहे हैं प्लीज मेरी पोस्ट पर कोई मत पूछए जिसको पूछना हो जिस टीम के द्वारा वो किये गए हैं उनसे जाकर पूछिये।।जहाँ तक मुझे मालूम है उनको लाइलाज बीमारी है और उनका मजाक उड़ाना ठीक नही है यह किसी को भी और किसी भी समय हो सकती है लेकिन कालिया सर् का विकल्प भी रखें क्योंकि अगले हफ़्ते फाइनल सुनवाई होकर केस फाइनल हो जाएगा,रही बात जयदीप माथुर की तो हर सुनवाई में कोर्ट रूम में मौजूद रहते हैंआज भी थे और आगे भी रहेंगे ।।उनके द्वारा सबमिशन की जैसे ही समय आएगा वो कोर्ट में खुद ही दहाड़ मारकर अपना पक्ष रखेंगे और उनके ऊपर शक करना अपने आप पर शक करने के समान है।।

आज हमारी बीएड लीगल टीम की तरफ से दोनो सीनियर प्रशान्त चन्द्रा सर्, जयदीप माथुर सर्, जूनियर अधिवक्ता गौरव मल्होत्रा, मेहा रश्मि,ईशिता यदु,दीपक सिंह, गंतव्य सर् कोर्ट रूम में मौजूद थे।।

अखिलेश कुमार शुक्ला
बीएड लीगल टीम लखनऊ।।

69000 शिक्षक भर्ती मामले की लखनऊ बेंच में होने वाली सुनवाई की लाइव अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें👇👇👇👇

69000 शिक्षक भर्ती मामले की लखनऊ बेंच में होने वाली सुनवाई की लाइव अपडेट के लिए इसी लिंक को रिफ्रेश करते रहें👇👇👇👇

📌📌 केस विवरण- कोर्ट नंबर 1 में नंबर 11 पर
For Orders
COURT NO. 1
HON’BLE MR. JUSTICE PANKAJ KUMAR JAISWAL
HON’BLE MR. JUSTICE JASPREET SINGH
item no- 11 SPLA 156-2019
👉 कोर्ट बैठ चुकी है
👉 अभी फ्रेश केस सुने जा रहे हैं, आज कुल 23 फ्रेश केस लगे हैं. इनके बाद ही केस सुना जाएगा।
👉25 वाँ संसोधन भी sm ने करवाया टैग।
25 वां संसोधन हुआ 14548 आकाश पटेल vs यूनियन ऑफ इंडिया से टैग कोर्ट 1 न० में हुआ ट्रांसफर
👉राज्य सरकार के स्पेशल अपील में 25 संशोधन की याचिका भी हुई टैग
👉डेली कॉज लिस्ट के केस शुरू
👉69000 कट ऑफ मैटर केस हुआ पास ओवर, इसे बाकी केस सुनने के बाद take up किया जाएगा।
👉AG SIR कोर्ट में न होने से केस पास ओवर होने कारण अब केस लंच के बाद या फिर 12:30 के बाद शुरू होने की संभावना
👉शेष सुनवाई शुरू होने बाद…..

*अगली डेट ;5 अगस्त सोमवार और केस ऑडिशन में चला गया है cutऑफ का

सोमवार को 2.15pm से सुना जाएगा अब केस डे to डे सुना जाएगा
New Date :5/8/2019

25 वां संशोधन के बिरुध फाइल की गयी याचिका सूर्यम शुक्ला & others कल 02 अगस्त को कोर्ट नंबर 03 जस्टिस अनिल कुमार

*👉*25 वां संशोधन के बिरुध फाइल की गयी याचिका सूर्यम शुक्ला & others कल 02 अगस्त को कोर्ट नंबर 03 जस्टिस अनिल कुमार व सौरभ लावानिया साहब की बेंच में एज अ फ्रेश केस लिस्ट 4 नंबर पर लगी है**
*👉*लखनऊ हाई कोर्ट**