69000 Shikshak Bharti Supreme Court Next Date 14 July 2020 : आज कोर्ट में क्या क्या हुआ पूरी डिटेल जानने के लिए क्लिक करें

 केस: विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें 
 VIRTUAL COURT NO-1 में  केस की सुनवाई लगभग 11 बजे  से होगी
बीटीसी टीम राघवेन्द्र शिवेन्द्र एंड Others की तरफ से आज मामले में पक्ष रखेंगे, टॉप सीनियर एडवोकेट श्री A.K.सिन्हा सर (वर्तमान में सर्विस मैटर के जाने माने सीनियर अधिवक्ता,एवं पूर्व जस्टिस झारखंड हाईकोर्ट &; पूर्व उपाध्यक्ष)
21 मई 2020 को 69000 शिक्षक भर्ती मामले की अहम सुनवाई वर्चुअल कोर्ट नम्बर-1, मा० जस्टिस यू०यू०ललित की अध्यक्षता वाली वृहद पीठ में सुनिश्चित है। टीम रिज़वान की तरफ से क्रमशः 02 स्पेशल अपीलों (SLP- 6687/2020: SUBEDAR SINGH & ORS. और Diary No.- 11385/2020: RAMAKANT &; ORS.) पर सीनियर एडवोकेट्स का पैनल बहस को तैयार है.
वर्चुअल कोर्ट नम्बर-1 अब से कुछ ही मिनटों में 11 बजे बैठने वाली है। जिसमें 90/97 वाला मुद्दा आइटम नम्बर 20 पर लगा है।
11:30 बजे के आसपास सुनवाई होने की संभावना है।
69000 : सुप्रीम कोर्ट 90/97 कोर्ट बैठ गयी है।
केस की सुनवाई हुई शुरू
 केस की सुनवाई लगातार जारी
मुकुल रोहतगी बहस कर रहे
कितने शिक्षामित्र अप्वाइंट हुए फर्स्ट रिक्रूटमेंट में….जस्टिस यूयू ललित
मुकुल रोहतगी की तैयारी नही इसके जवाब में उन्होंने 20,000 शिक्षामित्रों का चयन होना बताया
 What is essentiality to recruitment in Pandemic- गोपाल सुब्रमण्यम
SB-14548/19 (आकाश पटेल vs यूनियन ऑफ इंडिया) के ऑब्जेक्शन पर बहस शुरू…..बीएड नॉट आ क्वालिफिकेशन….सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे*
 Mukul sir said the rule is changed my lord after the exam, you can’t go blind in the exam
 गोपाल सुब्रमण्यम को देखकर यू यू ललित साहब बेहद कन्विंस
रेट्रोस्पेक्टिव अमेंडमेंट 23th, 24th, 25th इज नॉट परमिसिबल इन ATR-19……दुष्यंत दवे.*
कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से पुनः चयनित शिक्षामित्रों की संख्या पूछी….8018 बताई गई….रोहतगी साहब 20,000 बता रहे थें….कैसी तैयारी है भाई.
पूर्व की भांति ट्रेंड अनट्रेंड और NCTE के फैसले को अनावश्यक साबित करने का प्रयास विपक्ष द्वारा जारी है ।
अमेंडमेंटस पर बहस कर रहे हैं विपक्ष के वकील
कल ही इसकी सूचना आप सबको दी गई थी कि समस्त अमेंडमेंट पर अपनी तैयारी पूर्ण है । उम्मीद है सब अच्छा रहेगा ।
8080 शिक्षामित्र पास है शिक्षामित्रों की ही भर्ती पर अन्य लोगों की दावेदारी अनुचित है :- विपक्ष के वकील ।
बीटीसी लीगल टीम अपडेट:- सुंदरम सर अब विपक्ष की ओर से सम्भाल रहे हैं कमान । रोहितगी सर की दलीलों से सन्तुष्ट नहीं तीनों जज। फिलहाल केस सकारात्मक । अपने अधिवक्ता मुस्तैद हैं ।
 69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में राम शरण मौर्य की याचिका 20 नंबर की खारिज
पैरा 46 व 66 का हवाला देते हुए राज्य सरकार को कोस रहे हैं विपक्ष के अधिवक्ता, शिक्षामित्रों के खिलाफ स्टेट कॉन्सपिरेसी कर रहा है विपक्ष के अधिवक्ताओं के अनुसार ।
अब 21 नंबर गुड्डू सिंह की याचिका पर बहस चल रही है
जज साहब कह रहे आर्डर का पैरा 94 पढ़ कर सुनाइये
रोहितगी सर की दलीलों को खुद काट रहे हैं सुंदरम सर खेल के नियम खेल के बीच मे बदले गए हैं फिलहाल इसी पर उनका फोकस
Para 94
Para 69
Page 370 Para 104 रूल ऑफ the गेम पर बहस हो रही ।
गोपाल सुब्रमण्यम सर विपक्ष की तरफ से रख रहे हैं अब पक्ष ।
नेक्स्ट डेट को सुनवाई जारी रहेगी.
अब तक के हिसाब से अधिवक्ताओं की रणनीति सही दिशा में चल रही है एक याचिका डिसमिस: बीटीसी लीगल टीम
भारांक पर न्यायालय से निवेदन कि जब शिक्षामित्रों की संख्या ही नहीं रहेगी ऐसे कटऑफ पर तो उन्हें दी गई छूट का मतलब नहीं रह जायेगा :- शिक्षामित्र विपक्ष
गोपाल सुब्रमण्यम स्टार्ट।

रिजवान का शुरू
स्टे की मांग कर रहे है शिक्षामित्र के अधिवक्ता
शिक्षामित्रों की ओर से अंतरिम राहत की मांग की जा रही है ।
दुष्यंत दवे की ओर से कम से कम कुछ तो राहत देने की अपील,फिलहाल न्यायालय गम्भीरता से समस्त बिंदुओं पर विचार कर रहा है।
Dismissed  याचिकाकर्ताओं के काउंसल का हंगामा। शिक्षामित्र के वकील स्टे करके ओपन कोर्ट हियरिंग की मांग कर रहे है।
मेरिटोरियस कैंडीडेट को प्रभावित नही कर सकते हम- जज साहब
योग्य कैंडीडेट को प्रभावित नही कर सकते हम उन्हें चयन का अधिकार है। -जज साहब
स्टे की मांग कर रहे हैं दवे और सुब्रमण्यम सर, न्यायालय फिलहाल तो विपक्ष से सहमत नहीं दिख रहा है।
बीएड योग्य नही – मुकुल रोहतगी
रूल 2x पर बहस हो रही है
दोगुना अभ्यर्थी तय कटऑफ पे सफल है ऐसे में योग्य अभ्यर्थियों के अधिकार का हनन कैसे– SC
हम इस मामले को 1st डे आफ रेगुलर कोर्ट हियरिंग में रखते हैं। तीनो जज आपस मे बात कर रहे हैं।

जजों के बीच लम्बी चर्चा
पिछले 5 मिनट से तीनों जजेस आपस में चर्चा करते हुए।
अब दुष्यंत दबे बोल रहे।
आर्टिकल 14, व पैरा 104 को बेस बनाकर रिलैक्सेशन की मांग कर रहे हैं विपक्ष के अधिवक्ता । स्टे करके ओपन कोर्ट हियरिंग का दे रहे हैं सुझाव ।
न्यायालय ने NCTE को सही ठहराया बीएड पर । प्रतियोगिता समान है आपने बीएड के सम्मिलित होने पर पहले क्यों नहीं आपत्ति की :- न्यायालय
69000 शिक्षकभर्ती टीम – सौरभ राजपूत:
दुष्यंत दवे की ओर से कम से कम कुछ तो राहत देने की अपील,फिलहाल न्यायालय गम्भीरता से समस्त बिंदुओं पर विचार कर रहा है
1188 में सिंगल जज द्वारा दिये गए स्टेटस को के पहले जजमेन्ट को कोर्ट को दुष्यंत दवे द्वारा दिया गया स्टेटस को की मांग करते हुए..दवे
दुष्यंत दबे से पूछ रहे जज साहब

Why U want 40/45 cut off ?
How can u say that 60-65 is barrier.
पटवालिया सर अब शिक्षामित्रों की ओर से रख रहे हैं पक्ष ।
अब सीनियर एडवोकेट पी एस पटवालिया जी आर्गुमेंट कर रहे है।
जज साहब ने 104660 में 8 हज़ार शिक्षामित्र सफल हुए है,आप लोग शिक्षा के स्तर को नीचे क्यो ले जाना चाह रहे है?
अब पटवालिया जी शुरू, 1981 सर्विस रूल्स पर बहस
जब पहले से ही 60%_65% पर 1.46lc पास हाई तो कट ओफ़् कम क्यों करा रहे हो। यू॰यू॰ ललित जी
आनंद यादव जजमेंट पर बहस
आंनद यादव आर्डर पढ़ रहे
22वें में अपेंडिक्स 1 में जो क़्वालिटी प्वाइंट है उनके हिसाब से बीएड की मेरिट के कोई निर्धारण नही हो सकता….पीएस पटवालिया
बीएड पर आ गए, की बीएड डिग्री is only फ़ॉर ओनली ट्रेनी टीचर
 की बहस से कोर्ट संतुष्ट
: 28 जून 2018 फिर खुला एनसीटीई का काला चिट्ठा शुरू
: अपेंडिक्स 1 भारी पड़ रही है।
: आनंद यादव पैरा 17
: पतवालिया साहब की बहस से कोर्ट सहमत दिख रही है
 28 जून 2018 पर patvalia साहब बोल रहे हैं

: 28 जून 2018 फिर खुला एनसीटीई का काला चिट्ठा शुरू
बीएड ट्रेनी टीचर है…जूनियर बेसिक स्कूल में
मेरिट कैसे बनेगी यह बता रहे हैं क्योंकि कोर्ट ने बोला था कि हम मेरिटोरियस छात्रों को रोक नहीं सकते
सूबेदार वाली रिट पर पटवालिया जी बोल रहे हैं।
24वें संशोधन को सिंगल जज के यहां आर्ग्युमेंट के बाद लाया गया जो जजमेन्ट के मूल उद्देश्य को खत्म कर रहा है…..बीएड विरोधी टीम
आपस मे चर्चा फिर से:- कोर्ट 2 मिनट के लिए होल्ड हुई…तीनो जज आपस मे बात कर रहे
 न्यूज़ चैनल पर ध्यान न दें अभी भी बहस जारी: सीतापुर टीम
Article-14 और पैरा 104 के तहत लगातार स्टे की मांग जारी
राजेव धवन भी आ गए।
अभी सिर्फ भैया रामशरण मौर्य वाली दाखिल की गई याचिका खारिज हुई है अभी गुड्डू सिंह बहराइच और रिजवान अंसारी के द्वारा दाखिल की गई याचिका पर बहस चल रही है
जज साहब आपस में लंबी चर्चा करते हुए
पटवालिया जिनकी बहस बीएड पर
68500  में बीएड में नही था, आर्डर का पैरा 33
राकेश द्विवेदी जी भी आ गए Sm की ओर से
तुषार मेहता को कोर्ट ने काल किया
सरकार के बकील तुषार जी गायब कोर्ट से
सरकार के बकील तुषार जी गायब कोर्ट से 
क्या तुषार मेहता आप उपलब्ध हैं…सुप्रीम कोर्ट
जज साहब बोल रहे
Slp का पेज  141 देखने को कह रहे सबको
स्टेट कॉउंसिल अनुपस्थिति थे इसलिए अभी विपक्ष ही रख रहा है पक्ष आगे जुड़ने पर तुषार सर रख सकते हैं स्टेट का पक्ष ।
बीएड पर बहस जारी है
मिनिमम पर बहस, आंकड़े बताये जा रहे।
दवे सर की बात को सिन्हा सर ने काटकर कोर्ट के समक्ष स्पष्ट किया कि ATRE मात्र एक परीक्षा है उसके अलावा अन्य प्रोसेस भी शामिल हैं
श्याम दीवान शुरू किए बीएड के बचाव में
अपेंडिक्स पढ रहे।
68500 और 69000 में पेपर टाइप में अंतर था पिछला सब्जेक्टिव था अभी परीक्षा ऑब्जेक्टिव है :- सिन्हा सर
AKसिन्हासर टीम की तरफ से लगातार विपक्ष के गैरजरूरी तर्को को काउंटर कर रहे हैं ।
तुषार मेहता सरकारी सलिसिटर ग़ायब, जज सर ने दो बार बोला कहा हैं, बी एड टीम के श्याम दीवान बहस कर रहे हैं अकेले
मेहता जी आ गए
जज साहब अपेंडिक्स पर बात कर रहे मेहता साहब से
कोर्ट ने एपन्डिक्स 1 के क़्वालिटी प्वाइंट पर गणना करने पर विचार रखा…यदि ऐसा हुआ तो बीएड के लिए हो सकती है दिक्कत

We are selecting meritorious candidate -mehta
मामला उलझ रहा है
लखनऊ से प्रशांत चंद्रा सर जुड़ गए हैं, संशोधन गलत  साबित कर रहे।
 तुषार मेहता सॉलिसिटर जनरल अपेंडिक्स 1 के अनुसार कोर्ट संतुष्ट नही
बिफोर और आफ्टर एग्जामिनेशन पर बहस छिड़ी
बहुत देर से सुनवाई चल रही है, ये केस तक बहुत पेचीदा हो गया
तुषार मेहता जी बहस नही करना चाह रहे, उनका कहना है जी सरकार को नोटिस जारी कर दी जाए और भर्ती गतिमान रहे।
तुषार सर ने चंद्रा को रोका की आप कैवियटर हैं
अब राजीव धवन कर रहे।
14 जुलाई को डेट लगी 6 जुलाई से पहले सरकार सारा डेटा दे आकर
जज साहब  आर्डर लिखा रहे
14 July,notice ishue on 6 July file the response how many Sm appeared 40/45 marks with roll no.and got marks
14 जुलाई को डेट लगी,6 जुलाई से पहले सारा डेटा सरकार जमा करे आकर। किसी प्रकार का कोई स्टे नही।

69000 शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 बैक पेपर व बीएड अपीयरिंग के अभ्यर्थी होंगे बाहर, आवेदन के समय अभ्यर्थियों ने भरा था घोषणा पत्र, दूसरे योग्य अभ्यर्थियों का हक छीनने के अपराध में करना पड़ेगा कानूनी कारवाई का सामना

69000 शिक्षक भर्ती से बीटीसी 2015 बैक पेपर के अभ्यर्थी होंगे बाहर, आवेदन के समय अभ्यर्थियों ने भरा था घोषणा पत्र

परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन करने वाले बीटीसी 2015 बैक पेपर के अभ्यर्थी बाहर होंगे। भर्ती शुरू होने के समय तकरीबन 13,765 प्रशिक्षुओं का बैक लगा था।
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में आवेदन करने वाले बीटीसी 2015 बैक पेपर के अभ्यर्थी बाहर होंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती परीक्षा का शासनादेश 5 दिसम्बर 2018 को जारी हुआ और 6 जनवरी 2019 को हुई लिखित परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 दिसम्बर 2019 थीपरीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने बीटीसी 2015 4th सेमेस्टर का परिणाम 11 दिसंबर तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर का परिणाम 17 दिसम्बर 2018 को घोषित किया था। फार्म में अर्हता तिथि आवेदन करने को तिथि को रखा गया था इसलिए चतुर्थ व तृतीय सेमेस्टर बैक पेपर का परिणाम भले ही शासनादेश जारी होने के बाद आया मगर 22 दिसम्बर के पहले सभी सफल अभ्यर्थी पूर्ण रूप से इस भर्ती के लिए अर्ह हैं। लेकिन आवेदन करने की तिथि यानी 6 से 22 दिसम्बर 2018 के दौरान बीटीसी 2015 बैच के 13765 प्रशिक्षु अयोग्य थे बैक पेपर के कारण उनके पास प्रशिक्षण के सभी अंकपत्र व प्रमाणपत्र नहीं थे। इनमें से बड़ी संख्या में प्रशिक्षुओं ने 2018 की टीईटी पास की थी लिहाजा कूटरचित ढंग से अपने फेल विषय में फर्जी अंक भरकर शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन कर दिया था और पास भी हो गए हैं। चूंकि उनके चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम आवेदन तिथि के बाद घोषित हुआ इसलिए 3 से 6 जून तक प्रस्तावित काउंसिलिंगमें जिला चयन समिति उन्हें बाहर कर देगी। दूसरे योग्य अभ्यर्थी का हक छीनने के अपराध में इन्हें कानूनी कार्रवाई का भी सामना करना पड़ेगा।
आवेदन के समय अभ्यर्थियों ने भरा था घोषणा पत्र
भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों से घोषणापत्र भराया गया था कि आवेदन की तिथि को मेरे पास आवेदन पत्र में उल्लिखित समस्त अंकपत्र|प्रमाणपत्र/आरक्षण एवं विशेष आरक्षण संबंधी प्रमाणपत्र उपलब्ध हैं। यदि परीक्षा के पूर्व या बाद में जांच के बाद कोई विवरण असत्य या गलत पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी को अभ्यर्थन निरस्त करने,वैधानिक कार्रवाई का अधिकार होगा। यदि कोई भी सूचना गलत पाई गई तो उसका उत्तरदायित्व मेरा होगा।

69000 शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति:- जाने विज्ञप्ति के महत्वपूर्ण अंश, जिसे आप नहीं कर सकते इग्नोर

69000 शिक्षक भर्ती विज्ञप्ति:- जाने विज्ञप्ति के महत्वपूर्ण अंश, जिसे आप नहीं कर सकते इग्नोर

🛑 super TET में आवेदन करते समय फॉर्म का प्रारूप ही होगा आपका काउंसलिंग आवेदन

🛑 किसी भी प्रकार का संशोधन इस बार करना नहीं होगा संभव

🛑 उत्तीर्ण अभ्यर्थी द्वारा केवल एक ही आवेदन किया जा सकेगा

🛑 एक बार आवेदन पूर्ण हो जाने के पश्चात संशोधन करना संभव नहीं होगा

🛑 काउंसलिंग में प्रतिभाग करने का तात्पर्य कदापि नहीं कि वह नियुक्ति के पात्र है

🛑 सरकारी अर्द्ध/सरकारी/बेसिक शिक्षा परिषद में पहले से ही कार्यरत अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के समय सक्षम अधिकारी द्वारा एनओसी प्राप्त कर प्रस्तुत करना अनिवार्य

🛑 नियुक्त होने वाले अध्यापक अध्यापिका ओं का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण नहीं किया जाएगा

और भी अधिक जानकारी तथा किसी भी प्रकार की सहायता हेतु फेसबुक ग्रुप से जुड़े👇🏼

69000 नियुक्त शिक्षक समुदाय

69000 शिक्षक भर्ती:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जारी हुई विज्ञप्ति

69000 शिक्षक भर्ती:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए जारी हुई विज्ञप्ति

69000 शिक्षक भर्ती:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति के संबंध में विशेष सचिव का आदेश, जाने आखिर किस जिले में कितनी जगह है रिक्त

69000 शिक्षक भर्ती:- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पदों की नियुक्ति के संबंध में विशेष सचिव का आदेश, जाने आखिर किस जिले में कितनी जगह है रिक्त

69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग हेतु पत्रावली तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट

🛑 69000 शिक्षक भर्ती:- काउंसलिंग हेतु पत्रावली तैयार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश एवं आवश्यक डॉक्यूमेंट

🛑 अन्य किसी भी सहायता हेतु केवल चयनित सदस्य समूह से जुड़े :- 69000 नियुक्त शिक्षक समूह

69000 शिक्षक भर्ती:शासनादेश जारी,18 मई से होंगे आवेदन,3 जून से 6 जून तक होगी कॉउंसलिंग और नियुक्ति पत्र का वितरण

69000 शिक्षक भर्ती:शासनादेश जारी,18 मई से होंगे आवेदन,3 जून से 6 जून तक होगी कॉउंसलिंग और नियुक्ति पत्र का वितरण

ब्रेकिंग-न्यूज:- नवभारत टाइम्स से अनिल भूषण चतुर्वेदी जी ने की बात रिजल्ट तैयार, मंगलवार को रिजल्ट अपलोड तथा बुधवार को देखा जा सकेगा

ब्रेकिंग-न्यूज:- नवभारत टाइम्स से अभी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने जी बात की, उन्होंने कहा रिजल्ट तैयार है, मंगलवार को एक बैठक होगी, जिससे मंगलवार को रिजल्ट अपलोड होगा, जिसको बुधवार को देखा जा सकता है।

69000 शिक्षक भर्ती:- 69000 शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने शुरू किया टि्वटर वार, आप भी सपोर्ट में करें अधिक से अधिक रिट्वीट

69000 शिक्षक भर्ती:- 69000 शिक्षक भर्ती के परिणाम को लेकर अभ्यर्थियों ने शुरू किया टि्वटर वार, आप भी सपोर्ट में करें अधिक से अधिक रिट्वीट

🛑आपको बता दें कि जिस प्रकार हाईकोर्ट ने सालों बाद अपना परिणाम सुनाया है तथा दूसरा पक्ष जो अभी भी सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कर रहा तब इस माहौल में 1 दिन की भी तेरी 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मुश्किल में डाल सकती है

🛑 हरि आप भी 69000 शिक्षक भर्ती को सपोर्ट करते हैं तो आप भी तुरंत जल्द से जल्द टि्वटर अकाउंट बना कर शिक्षा मंत्री जी को करें tweet

69000 शिक्षक भर्ती:- परीक्षा समिति लेगी निर्णय सवाल पर समान अंक दे या मूल्यांकन से करें बाहर उत्तर कुंजी में हिंदी साहित्य के 3 प्रश्न हटाए जाने का है मामला

69000 शिक्षक भर्ती:- परीक्षा समिति लेगी निर्णय सवाल पर समान अंक दे या मूल्यांकन से करें बाहर उत्तर कुंजी में हिंदी साहित्य के 3 प्रश्न हटाए जाने का है मामला