शिक्षामित्रों की सभी अपीलें खारिज 60/65 पर जारी परीक्षा परिणाम के आधार पर भर्ती करे सरकार,शिक्षा मित्रों को अगली भर्ती में मौका, खबर की सत्यता जानने के लिए क्लिक करें- सुप्रीमकोर्ट

#भर्ती69000- माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा SLP( c)-6841/2020 राम शरण मौर्य अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार , के साथ टैग #उत्तीर्ण_अंक मामले की सभी याचिकाओं को #ख़ारिज(डिसमिस) कर दिया गया है।
माननीय हाई कोर्ट इलहाबाद की खंडपीठ लखनऊ द्वारा स्पेशल अपील-156/2019 में पारित आदेश ही प्रभावी रहेगा।
#उत्तीर्ण_अंक (40-45)% की मांग करने वाले अभ्यर्थियों की हार हुई है ।
#उत्तीर्ण_अंक 90-97(60-65%) पक्ष के अभ्यर्थियों की जीत हुई है।
आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई एवम शुभकामनाएं 15से 20 दिन के अंदर आप सभी को नियुक्ति पत्र मिल जाएगा।।

69000 shikshak Bharti Cut off Case : Next week judgement day : supreme court

C/p
आज की सुप्रीम सुनवाई की अपडेट:*
28.10.2020

आज मा०जस्टिस यू यू ललित की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित अपीलों में IA/एप्लीकेशन की सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान टीम के कॉउंसिल श्री आर के सिंह,ऋतु रेनिवाल जी ,अमित भदौरिया सर प्रेजेंट रहे।

*कोर्ट ने सबसे पहले यही कहा कि ” _जजमेंट अगले सप्ताह रिलीज़ होने जा रहा है।_” इसके बाद अंतरिम आदेश पर हुई 31227 भर्ती पर तर्क हुआ। इस पर कोर्ट ने कहा कि वो अभी कुछ भी डिस्टर्ब नही करेंगे न ही किसी एप्लीकेशन पर कोई अंतरिम आदेश देंगे। कोर्ट ने फिर बोला कि जजमेंट में सभी बातें साफ साफ होंगी।*

So wait for judgment in next week.

*●●● द लायंस टीम*

69000 शिक्षक भर्ती : 31277 शिक्षक भर्ती में स्टे की मांग, देखें सप्लीमेंट्री लिस्ट

कल ये 3 ia लगी हुई है जो ex-servise
man बाली diary no.12189 akhil tripathi की याचिका में पड़ी है।।।।।

इन्होंने इन ia में 31277 पर stay की मांग की है।।।।

इन तीनो पर कल 28 oct को सुनवाई होगी।।।।।

संसोधित पोस्ट।
69000 भर्ती आदेश कल नही आ रहा नियुक्ति पे रोक के खिलाफ जो स्टे आई ए फ़ाइल हुई थी वो सुनवाई के लिए आ रही है।
कल भी सुनवाई के लिए केस जिसमें आई ए फ़ाइल थी वो लिस्ट हुई है।

69000 शिक्षक भर्ती की राह आसान नहीं, अब 6 अगस्त को होगी भर्ती रद्द करने और CBI जांच को लेकर सुनवाई

सुरक्षित कर लिया गया लेकिन लखनऊ खंडपीठ में भर्ती रद्द कराने के याचिका की सुनवाई होना अभी बाकी है।इस भर्ती में आए दिन कोई ना कोई पेच फंस रहा है। जिसके चलते भर्ती प्रक्रिया संपन्न होने का नाम ही नहीं ले रही है।करीब डेढ़ साल से कानून के फेर में फंसी यह भर्ती परीक्षा अब सरकार के गले की फांस बन गई है। ऐसे में नौकरी के सपने देख रहे अभ्यर्थियों की दशा पर आसमान से गिरा खजूर पर अटका मुहावरा बिलकुल सटीक बैठता है।अब 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती

परीक्षा को रद्द करने और मामले की जांच सीबीआई से करवाने के लिए याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ में दाखिल की गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने सुनवाई के लिए 6 अगस्त की तारीख तय की है।यूपी सरकार की तरफ से महाधिवक्ता बहस करेंगे।अभी तक जितनी भी सुनवाई हुई है महाधिवक्ता हाजिर नहीं हुए हैं।दायर याचिका में कहा गया है कि 6 जनवरी 2019 को इस परीक्षा के बाद पेपर लीक के संबंध में एसटीएफ तथा केंद्र अधीक्षकों द्वारा प्रदेश के कई स्थानों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिससे व्यापक स्तर पर पर्चा लीक होने की बात साबित होती है। आज भी एसटीएफ इस केस में विवेचना कर रहा है,लेकिन अभी तक चन्द्रमा यादव एवम मायापति दुबे एवम केएल पटेल के गुर्गों को पकड़ने में नाकामयाब रही है।बन्टी पाण्डेय ने बताया कि एसटीएफ की जांच इस मामले में लीपापोती कर रही है।उन्होंने मुख्यमंत्री श्री योगि आदित्यनाथ जी से इस भर्ती की सीबीआई जांच के लिए कई बार गुहार भी लगाई।अब याचिका में परीक्षा को निरस्त करने तथा एसटीएफ पर सरकार के दवाब में काम करने के आधार पर सीबीआई जांच कराये जाने की मांग की गयी है। आपको बता दें कि अजय कुमार ओझा तथा उदयभान चौधरी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में यह याचिका दाखिल की गई है।सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में प्रदेश सरकार तथा परीक्षा नियामक प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के महाधिवक्ता स्वयं बहस करेंगे जो आज अभी तक हुई बहस में उपलब्ध नहीं हुए हैं। इसलिए अब इस मामले की सुनवाई 8 अगस्त को होगी।वही बन्टी पाण्डेय जी के द्वारा बताया गया है कि कोर्ट में जो साक्ष्य भर्ती रद्द कराने के लिए लगाए गए हैं वो अकाट्य साक्ष्य हैं  उसको देखते हुए न्यायालय भर्ती को जरूर रद्द करेगी।

69000 शिक्षक : भर्ती मामले पर 24 जुलाई हुई सुनवाई का आर्डर आया, अधिवक्ताओं को 03 दिन का रिटेन सबमिशन का मिला समय

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर 24 जुलाई हुई सुनवाई का आर्डर आया, अधिवक्ताओं को 03 दिन का रिटेन सबमिशन का मिला समय

24 जुलाई का 69000 शिक्षक भर्ती का आदेश जारी, समझिए हिंदी में टीम रिज़वान अंसारी की कलम से

24 जुलाई का 69000 शिक्षक भर्ती का आदेश जारी

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी अपीलों पर निम्नवत आदेश पारित किया।

याचिकाकर्ताओं, उत्तरदाताओं और लागू अनुप्रयोगों में आवेदकों के लिए सीखा वकील सुना।

सुनवाई निष्कर्ष निकाला गया।

आदेश आरक्षित।

🔴स्वतंत्रता नियमों के अलावा अन्य दस्तावेजों के तीन दिनों के भीतर अपने लिखित सबमिशन को दर्ज करने के लिए सभी सीखा वकील को दी गई है, नियमों के संशोधन और एकल न्यायाधीश और डिवीजन बेंच के निर्णय।

🔴अर्थात कोर्ट ने सभी पक्षकारों के वकीलों को उनकी इम्प्लीडमेन्ट एप्लीकेशन के साथ सुना। सुनवाई पूरी हुई। आर्डर को रिज़र्व किया जाता है। सभी पक्षकारों को 03 दिन की छूट इस आधार पर दी जाती है कि रूल्स/रेगुलेशन/सिंगल बेंच जजमेंट/डिवीजन बेंच के जजमेंट के अलावा सब कुछ रिटेन सबमिशन के रूप में दाखिल करें।


🔴 सुनवाई के दौरान कोर्ट का रुख शिक्षामित्रों के प्रति पूर्णतया सकारात्मक था। बीच-बीच मे कई पॉजिटिव कमेंट भी कोर्ट ने पास किये। जिससे लग रहा है कि कोर्ट अंततः शिक्षामित्रों के पक्ष में ही जायेगा। टीम अब तक सुप्रीम कोर्ट में हुई प्रत्येक सुनवाई में गाजियाबाद/दिल्ली में डटी रही। पूरी मनमुताबिक तैयारियों को अंजाम दिया। सोचो अगर ये केस जस्टिस आर भानुमति जी की बेंच में होता तो क्या होता? टीम ने वहाँ भी कार्यकुशलता से कार्य किया और अंततः इस केस को मा०जस्टिस ललित साहब ने सुना जहाँ टीम चाह भी रही थी। इस केस में कई ऐसी स्थितियों से भी सामना करना पड़ा जो लगभग असंभव सी थी। लेकिन आप सभी के सहयोग और सानिध्य से वो असम्भव विषय भी टीम ने कई बार सम्भव करके दिखाए। टीम ने पूरी तन्मयता से इस केस को लड़ा। खारिज हुए केस को एडमिट करवाना और फिर उसे जीतना कितना चुनौतीपूर्ण होता है ये टीम ने इस केस से सीख लिया। आशा है परिणाम सकारात्मक होगा। इस केस में सबसे अग्रणी भूमिका टीम के इंगेज्ड कॉउंसिल श्री आर के सिंह साहब की रही। उन्ही के मार्गदर्शन से हम लोग फलीभूत होने वाले हैं। अब टीम पूरी तरह से रिटेन सबमिशन की तैयारी में केंद्रित है। टीम की तरफ से बुलेट सबमिशन दाखिल होगा। जो बातें बहस में अवशेष रह गईं उन्हें भी इसी सबमिशन में दाखिल किया जाएगा जिसमे कई सीनियर एडवोकेट्स के व्यू भी शामिल होंगे।


🔴आप सभी साथियों को भाई-बहिन के त्योहार रक्षाबंधन की असीम शुभकानाएं। सभी का भविष्य उज्ज्वल हो। घर मे रहें….सुरक्षित रहें। नोबेल कोरोना वायरस से खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। जजमेंट के विषय मे तुक्कों और अफवाहों से बचें। टीम समय समय पर आप सभी को वास्तविकता से रूबरू करवाती रहेगी। सभी सहयोगी साथियों सभी सहयोगी टीमों यथा बहराइच टीम, सीतापुर टीम, सत्यव्रत पांडेय जी टीम, बलिया टीम, ह्रदयेश दुबे जी टीम और अन्य टीमों का हृदय से आभार,वंदन और अभिनंदन।

आप सभी के संघर्ष की साथी✌🏼
द लायंस टीम

(टीम रिज़वान अंसारी)

69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव अपडेट : सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें Refresh.

69000 शिक्षक भर्ती सुप्रीम कोर्ट लाइव अपडेट :सुनवाई की पल-पल की अपडेट के लिए इसी पोस्ट को करें रिफ्रेश, सभी अपडेट इसी पोस्ट में नीचे दी जाएंगी। 

केस विवरण
Court Number-05

S.no. 301 SLP(C) 6841-2020 RAM SHARAN MAURYA AND ORS.

15 फ्रेश केस के बाद 69000 शिक्षक भर्ती से सम्बंधित केस सुने जाएंगे। सम्भवतः 12:30बजे के आसपास केस का नम्बर आ जायेगा।

➡️ टीम सर्वेश की तरफ से दोनों सीनियर्स आर. वेंकेटरमनी सर व पल्लव सिसोदिया सर लिंक से जुड़ चुके है।

➡️ सरकार की तरफ से ASG ऐश्वर्या भाटी मैम जुड़ चुकी है।

➡️ समस्त पक्षकारों के पास VC की लिंक सेंड की जा रही है।कोर्ट बैठ चुकी है, sr no. 15 नंबर सुना जा रहा है।

 केस शुरू 

सुनवाई प्रारम्भ।

जज साहब के द्वारा मामले को आज खत्म करने के लिए बोला गया

पटवालिया सर बहस कर रहे है

शिक्षामित्र पक्ष को 14:45 तक खत्म करने के लिए कहा गया..

राजीव धवन शुरू

2:45 तक शिक्षामित्रों के वकील रखेगे अपना पक्ष।

जज साहब ने साफ साफ स्पष्ट निर्देश दिया है कि अभी पेटीशनर्स मतलब शिक्षामित्र 2:45 तक बोलेंगे उसके बाद रेस्पोंडेंट मतलब बीएड बीटीसी का नंबर आएगा धैर्य बनाए रखें।

राकेश जी शुरू।

रूल 2X पर चर्चा कर रहे है द्विवेदी सर

सर्वेश टीम के दोनों सीनियर वेंक्टरमनी सर और पल्लव सिसोदिया सर उपस्थित।

69000 shikshak bharti -ORDER RESERVE


SLP(c)-6841/2020 राम शरण मैर्या अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ।में टैग अन्य सभी याचिकाएँ , (अहर्ता अंक 90-97 से सम्बंधित मुद्दे पर )सहित माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा आदेश रिजर्व हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 3 दिन का समय दिया रिटन सबमिशन देने के लिए.

राकेश द्विवेदी ने कहा कि 1.37 लाख के पहले भाग में 40/45 कटऑफ था इसबार कोई कटऑफ नही था तो शिक्षा मित्रों ने पिछली बार की तरह ही तैयारी करी

🔴राजीव धवन ने कहा कि परीक्षा को लेकर जो भी अमेंडमेंट किया गया वो सीधे तौर पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ ह

🔴धवन ने कहा कि पैरा 33 में साफ लिखा है कि अगर कोई अभ्यर्थी टेस्ट पास किया है तो पद के लिए चुना जाएंगे

🔴धवन ने कहा कि 28 अमेंडमेंट में कहा गया कि 2.5 अंक का वेटेज दिया जाएगा

🔴SC ने कहा कि जिन शिक्षा मित्रों की 10 साल की सर्विस हो चुकी है उनकी 25 अंक मिलना चहिए

🔴धवन ने कहा कि अगर कटऑफ को बढ़ा दिया गया तो SC का शिक्षा मित्रों को वेटेज देने वाला आदेश लागू नही हो पाएगा

👉लंच के बाद सुनवाई…शुरू

👉निर्देष गुप्ता बहस कर रह है ।
👉ट्रेनी टीचर, बीएड पर बहस

👉ट्रेनी टीचर, B.Ed मुद्दा और 23वें संशोधन पर बहस कर रहे हैं निर्देश गुप्ता

👉निधेस सर के सबमिशन :-1 राज्य सरकार ने कटऑफ हाई रखा है ।2 बीएड को अभी 6 माह की ट्रेनिंग दी जानी शेष है इसलिए अभ्यर्थियों के संख्या के आधार पर कटऑफ बढ़ाना अनुचित ।क्रमशः……..

👉रमणी सर ध्यान से सुन रहे है हर मुद्दे को

👉बीएड को ncte ने allow किया है – जज साहब

👉ITEM 302 पर V शेखर सर अब पक्ष रख रहे हैं EX सर्विसमैन का ।

👉एक्स सर्विस मेन के लिए बोल रहे है शेखर सर

👉शेखर जी की बहस खत्म,

👉गुरु कृष्ण कुमार जी शुरू।

👉गुरु कृष्णकुमार सर नेचर ऑफ एग्जाम पर बहस कर रहे हैं ।प्रश्न की कठिनाई इसपर निर्भर करती है कि उसका जवाब दिया गया या नहीं ।

👉पैरा 94 के हिसाब से गेम का रूल चेंज नही हो सकता – कृष्ण कुमार सर

👉केवल एग्जाम पैटर्न के हिसाब से कटऑफ नही बढ़ाया जा सकता – कृष्ण सर

👉मीनाक्षी अरोड़ा mam रखेंगी पक्ष । ललित सर ने दिनेश द्विवेदी सर को रोक दिया है थोड़ी देर के लिए। 2 मिनट का समय प्रदान किया गया है ।

👉मीनाक्षी अरोड़ा शुरू

👉जज साहब पूछ रहे आपने पहले बी.एड जो चैलेंज किया था – नहीं ( कृष्ण कुमार सर )

👉कृष्ण जी कंपलीट,SM की तरफ से अब मीनाक्षी अरोड़ा मैडम बोल रही है।

👉जज साहब ने अरोड़ा मैडम को 5 मिनट में अपनी बात खत्म करने को कहा।

👉मैडम कह रही स्टेट ने एलिजिबिलिटी टेस्ट को क्वालीफाइंग टेस्ट में बदल दिया

👉तो एग्जाम में SM को भारांक मिलना मुश्किल हो गया है क्योंकि वो इस क्वालीफाइंग मार्क्स को क्वालीफाई करने में असमर्थ है!

👉10 वर्ष से पढ़ा रहे शिक्षामित्र और एक फ्रेश अभ्यर्थी के बीच 60/65 कटऑफ का मार्किंग सही नही है!

👉अरोड़ा जी की बहस समाप्त,दिनेश जी शुरू।

👉बिग ब्रेंकिंग:—–हरीश साल्वे जी भी जुड़ गए।

👉22 वे संशोधन पर वो अपना पक्ष रख रहे हैं दिनेश जी

👉रूल 8 पेज 145 कॉलम 1 और कॉलम 2 पर बोल रहे है

👉बी.एड टीम की तरफ से हरीश साल्वे जुड़े हुए है और मुद्दे को ध्यान से सुन रहे है।

👉दिनेश द्विवेदी जी की बहस समाप्त ,केटीएस तुलसी जी शुरू..

👉तुलसी जी की बहस खत्म, तान्या अग्रवाल शुरू 2 मिनट बोलेंगी।

👉महत्वपूर्ण सूचना✍️उधर हाई कोर्ट में सीबीआई जांच व रद्द की डेट 6 अगस्त :- नूतन ठाकुर

👉07 जनवरी के ऑर्डर पर बहस कर रहीं तान्या

👉1 दिसंबर 2018 और 7 जनवरी 2019 के जिओ पर पक्ष रख रही हैं।

👉तान्या अग्रवाल जी का सबमिशन पूर्ण ।

👉अब जयंत भूषण सर जज साहब के सामने पक्ष रख रहे है।SM का पक्ष

👉परीक्षा नही होनी चाहिए थी – भूषण

👉टाइम तो टाइम कट ऑफ लगाने का अधिकार है सरकार का पर इतना ज्यादा नही लगा सकते :- जयंत भूषण

👉जयंत भूषण की बहस खत्म।

👉I Think u have completed ur submission , anything else mr bhushan :– Lalit Sir

👉कोई अग्रवाल जी आये है अभी

👉उसके बाद राजीव धवन का 1 point होगा ।

👉अग्रवाल का पूरा, धवन आ गए

👉धवन का खत्मशिक्षामित्रों के वकीलों की बहस खत्म

👉 ररेस्पोंडेंट्स का शुरू

👉गौरव सर पक्ष रख रहे है अब।

👉पहले सरकार को सुनेगे

👉 पेज 6 काउंटर का, काउंटर दे रही अभी

👉सरकार को सुना जा रहा भाटिया बोल रही हैं.सालवे सर ने बोला उनको अभी रोक दिया है की पहले स्टेट बोल ले।

👉भाटी मैडम रखेंगी स्टेट का पक्ष।

👉शिक्षामित्र मात्र सहायक अध्यापकों के सहयोगी के रूप में रखे जा रहे हैं ;- ASG MAM

👉शिक्षामित्र आज असिस्टेंट टीचर की तरह काम नहीं कर रहे हैं वह सिर्फ एक अनुबंध पर नियुक्त व्यक्ति हैं…

👉कुल शिक्षामित्रों की संख्या – 45K+सफल :- 8000+ ASG MAM

👉मैडम काउंटर एफीडेविट पर डाटा बता रही जज साहब को।

👉3 लाख 94000 कुल अभ्यर्थियों की संख्या 40 45% पर है जो 96.2% है कुल आंकड़ो का :-ASG MAM

👉ATR -18 और ATR-19 में अंतर को डिफाइन कर रही है भाटी मैडम

👉अभ्यर्थियों की संख्या में बढोत्तरी के बाद कटऑफ बढ़ना स्वभाविक है :- ASG MAM10,000 सीट प्रतिवर्ष रिटायरमेंट के आंकड़ा है।

👉क्या सरकार एक और रिक्रूटमेंट (भर्ती) के प्रति प्रतिबद्ध है :- ललित सरASG MAM :- YES MY लार्ड 💯

👉40-45 पर सभी sm भारांक के सहारे हो जाएंगे ऐसे तो — जज साहब

👉 जज ललित सर पूछ रहे है 40/45 कटऑफ को पार करने वाले सभी 40 हजार शिक्षामित्र सलेक्ट होंगे और बाकी बचे 29 हजार पदों पर अन्य अभ्यर्थी – जी सर ( भाटी मैडम )

👉योग्यता के साथ कोई समझौता नहीं:- भाटी मैंम

👉भाटी मैंम®- हमारे पास 50 हजार पद है। और प्रति वर्ष 10,000 रिटायर हो रहे।हम अलग से अगले भर्ती में मौका देने को तैयार है लेकिन योग्यता के साथ।

👉कट ऑफ पर जज साहब को संतुष्ट नही कर पा रही है भाटी मैडम ।

👉जज साहब ये पूछ रहे कि आपने रिज़ल्ट निकालने से पहले कैसे पता लगा लिया कि 60-65% ही उचित कट ऑफ रहेगा

👉40/45 कटऑफ पर 96 प्रतिशत से ऊपर लोग पास हो रहे है तो परीक्षा का औचित्य क्या रहा जज साहब – भाटी मैडम

👉बीएड पर सबमिशन मांग रहे सरकार से की बीएड पर आपका क्या पक्ष है।

👉एक बार फिर ऐश्वर्या भाटी स्थिति को संभालते हुए, B.Ed पर सरकार का पक्ष रख रही है

👉शिक्षामित्रों को स्टेट द्वारा प्रदान की जा रही छूट से अवगत करा रही हैं ASG MAM,

👉तमाम मुद्दों पर जानकारी की कमी स्पष्ट झलक रही है । उम्मीद है इसकी भरपाई हम सभी पक्षकार मिलकर करेंगे.

👉ATR-18 लिखित और ATR 19 बहुविकल्पीय है -भाटी मैडम

👉TET का कटऑफ 55/60 होता है तो ATR-19 बहुविकल्पीय थी और 4 लाख लोग भागीदार बने इसलिए इसका कटऑफ को टेट के कटऑफ के सापेक्ष 5% बढ़ाकर 60/65% किया गया.

👉रूल 2X स्टेट को ये अधिकार देता है कि वो समय-समय पर कटऑफ लगा सकता है.

👉2007 का एक जजमेंट रख रही मैडम Union आफ इंडिया वर्सस विनोद कुमार

👉एग्जाम के बाद JPSC द्वारा कटऑफ लगाने से संबंधित झारखंड हाइकोर्ट का जजमेंट को बता रही है भाटी मैम

👉अंतिम चरण में है मैडम की बहस

👉MCD वाला पढ़ रही अब, जो डबल बेंच में रखा गया था सबके द्वारा !

👉Cut ऑफ बाद लगाए गए आर्डर को भाटी मेम न्यायालय को दिखाते हुए.

👉भानुमती मैंम की बेंच का जजमेंट padh रही है ASG mam अपना final submission देते हुए.

👉Mam की बहस खत्म, सबमिशन पूरा हुआ।

👉सीनियर अधिवक्ता और जिसका सभी को इंतजार था साल्वे सर ने आर्गुमेंट शुरू किया.

👉हरीश साल्वे सर रख रहे हैं पक्ष आवाज क्लियर होजे में समस्या के कारण दोबारा से रिपीट करने के लिए कोर्ट ने निर्देशित किया है ।

👉जज साहब ने 60/65 के अन्य पक्षकारो को आज बोलने का 15 मिनट का मौका दिया है।

👉पिछली परीक्षा में सफल शिक्षामित्रों की संख्या से इस बार सफल शिक्षामित्रों की संख्या अधिक है इसलिए कटऑफ बढ़ने से सुनामी नहीं आ गई है, स्टेट ने कटऑफ सही लगाया है :- साल्वे सर

👉साल्वे सर नाम मुताबिक़ अच्छी व तगड़ी बहस कर रहे हैं।

👉RTE एक्ट पर बहस साल्वे जी द्वारा

👉साल्वे जी की बहस समाप्त, साल्वे सर का सबमिशन पूरा हुआ।

👉साल्वे जी की बहस समाप्त बीटीसी लीगल टीम के वेंकटरमणि सर शुरू

👉 रमणी सर की जबरदस्त बहस जारी है, जज साहब ध्यान से सुनते हुए ।

👉रमणी जी की खत्म।

👉टीम के दूसरे अधिवक्ता पल्लव सिसोदिया शुरू…..।

👉सिसौदिया सर :- बिना कट ऑफ के रूल को चैलेंज किये ,कट ऑफ के अगेंस्ट नही जाया जा सकता..

👉विश्वनाथन सर शुरू

👉शार्ट बुलेट पॉइंट्स आपके सामने रखेंगे सर का ज्यादा समय नहीं खराब करेंगे :- विश्वनाथन सर

👉दिनेश द्विवेदी सर ने आधी बात ही कोर्ट के सामने रखी है मैं कोर्ट को अमेंडमेंट के सम्बंध में समस्त फैक्ट्स स्पष्ट कर दे रहा हूँ :- विश्वनाथन सर

👉आनंद यादव के केस में जो क्वालिफाइड नहीं थे उन्हें बाहर किया गया, अनुभव के आधार पर भारांक देने की बात की गई है :- विश्वनाथन सर

👉कुलभूषण मिश्रा केस का विवरण भी न्यायालय के सामने विश्वनाथन सर ने स्पष्ट किया कि किस तरह ATRE को पास करने के बाद ही भारांक मिलेगा भारांक देने के लिए कटऑफ को ही घटा दिया जाना अनुचित है :- विश्वनाथन सर

👉शॉर्टलिस्ट करने के लिए फिल्टर करने के लिए कटऑफ रखने के लिए exam कंडक्टिंग ऑथोरिटी फ्री हैंड है ।

👉बेहतर का सिलेक्शन हो यही हम सबकी मंशा होनी चाहिए :- विश्वनाथन सर

👉60% जब इसी परीक्षा का जुड़ना तय था फिर किसी अभ्यर्थी का बहाना करना कि कटऑफ पहले पता होता तो मेहनत ज्यादा करता अनुचित है । पता होता तो सबको होता नहीं पता था तो किसी को नहीं पता था :-विश्वनाथन सर

👉40- 45 केवल शिक्षामित्रों के लिए कर देना लाखो अभ्यर्थियो के भविष्य से खिलवाड़ होगा जो शिक्षामित्र नहीं है पर इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं :-विश्वनाथन सर

👉According to law सभी अपील को डिशमिश किया जाए :- विश्वनाथन सर

👉ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव पर बहस

👉AG साहब की एंट्री, राघवेंद्र सर

👉सिसोदिया सर को बार बार हस्तक्षेप करने से रोकते हुए बाला सुब्रमण्यम सर को अनुमति प्रदान की गई ।।

👉महाधिवक्ता राघवेन्द्र सर रख रहे हैं स्टेट का पक्ष । विश्वनाथन सर ने यह स्पष्ट किया है सेम चीज रख दी गई है जब % ऑफ मार्क्स जुड़ना तय था तो पहले पता होता ज्यादा मेहनत करते ऐसा सबमिशन अनुचित है ।

👉सभी अधिवक्ता अपना रिटेन सबमिशन other than सिंगल एंड डबल जजमेंट के अलावा दाखिल करना चाहें तो 3 दिन के भीतर दाखिल कर दें ।।

👉कोर्ट उठ गई .

👉69000 : SC Order Reserved

69000 शिक्षक भर्ती3 दिन में सभी रिटेन सबमिशन जमा करेऑर्डर रिजर्व

69000 शिक्षक भर्ती मामले में AOR के अनुसार Cut off सुनवाई 24 जुलाई सुप्रीम कोर्ट में

सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली

कोर्ट मास्टर से हुई वार्ता के क्रम में  69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले की सुनवाई 24 जुलाई 2020 को ही होगी।

69000 शिक्षक भर्ती : सुप्रीम कोर्ट LIVE UPDATES जानने के लिए बार-बार रिफ्रेश करते रहें।

भर्ती 69000 आज माननीय सुप्रीम कोर्ट में 69000 भर्ती के सम्बंध में सम्भवतः सुनवाई नही होगी । सुनवाई टलने की जो भी वजह हो उसकी जानकारी के लिए माननीय सुप्रीम कोर्ट से नोटिस आने तक इंतजार करें।

आप सभी 67867 चयनित अभ्यर्थी परेशान न हों, नोटिस आने के बाद सब कुछ क्लियर हो जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली11 बजे लगभग नोटिस प्राप्त (AOR) होगा, किकब होगी सुनवाई….!!

69000 शिक्षक भर्ती की आज की सुनवाई हुई कैंसिल: अग्रिम तारिख अभी तय नहीं –
15 जुलाई को हुई सुनवाई में मा०जस्टिस ललित ने आज 16 जुलाई को 10:30 बजे से इस केस को as a part-heard सुनने का आदेश दिया था एवं आज की सप्लीमेंट्री कॉज लिस्ट में भी केस लिस्टेड हो गया था।
अधिवक्ताओं से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी कारणवश उक्त बेंच आज नही बैठ रही है। केस की सुनवाई की अभी कोई डेट निश्चित नही है लेकिन जल्द ही सुनवाई की डेट फिक्स हो जाएगी।

लेकिन फिर भी लीगल टीम द्वारा दी जानकारी के अनुसार
सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली
69000 शिक्षक भर्ती कट ऑफ मामले में अगली सुनवाई 21.07.2020 मंगलवार को होने की सम्भावना है।
यह जानकारी अपने पैनल के AOR की रजिस्ट्रार आफिस में हुई बात के अनुसार है।

69,000 शिक्षक भर्ती मामला: शिक्षा मित्रों के लिए 60-65 फीसदी कट ऑफ काफी ज्यादा- सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों की भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को कहा, प्रथमदृष्टया हमें भर्ती परीक्षा में शिक्षा मित्रों के लिए 60-65 फीसदी कट ऑफ काफी ज्यादा लगता है। कोर्ट ने अपनी इस मौखिक टिप्पणी में यह भी कहा, हमें नहीं लगता कि इस परीक्षा में बीएड छात्रों को शामिल करने पर कोई आपत्ति होनी चाहिए। इस मामले में सुनवाई बृहस्पतिवार को भी जारी रहेगी।

जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस मोहन एम शांतनागौदर की पीठ ने सुनवाई के दौरान मौखिक तौर पर कहा, हमें नहीं लगता कि भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन मंगाने से पहले या बाद में कटऑफ में फेरबदल करने में आपत्ति होनी चाहिए। दरअसल, अभ्यर्थियों के एक समूह ने परीक्षा प्रक्रिया के दौरान कटऑफ बढ़ाने को चुनौती दी है। पीठ ने कहा कि प्रथमदृष्टया शिक्षामित्रों के लिए 60-65 कट ऑफ अधिक नजर आता है।