3% DA बढ़ने से लेवल-1 पर ₹20,484 ज्यादा मिलेगी सैलरी, कुल महंगाई भत्ता ₹211,668 होगा, देखें कैलकुलेशन

डीए दर में 3 प्रतिशत की वृद्धि के बाद जानिए, मासिक और वार्षिक वेतन वृद्धि में कितनी होगी बढ़ोत्तरी, ऐसे करें गणना 

7th Pay Commission latest news: दिवाली के त्योहार से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा तोहफा मिल गया है. ठीक दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) 3 फीसदी बढ़ा दिया गया है. अक्टूबर की सैलरी में इसे क्रेडिट कर दिया जाएगा. कुल 31 फीसदी DA का भुगतान किया जाएगा. इससे केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी (Central Government employees salary) में अच्छा खासा उछाल देखने को मिलेगा. हमने मंथली और एनुअली सैलरी का कैलकुलेशन किया है. हालांकि, ये कोर कैलकुलेशन है. इसमें दूसरे भत्ते जुड़ने पर कैलकुलेशन थोड़ा अलग भी हो सकता है.

3% बढ़कर 31% पहुंचा DA
जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते (Dearness allowance news) का ऐलान अक्टूबर में किया गया है. इससे पहले जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते का ऐलान जुलाई में किया गया था. कोरोना संक्रमण के चलते साल 2020 में महंगाई भत्ते को फ्रीज किया गया था. इसके बाद जुलाई 2021 में एक साथ 11 फीसदी DA बढ़ाया गया. अब 3 फीसदी और बढ़ा है. इससे 31 फीसदी DA हो गया है. JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा के मुताबिक, निश्चित तौर पर यह सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत है.

3 फीसदी बढ़ने से कितनी बढ़ेगी सैलरी?
7th Pay Commission मैट्रिक्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों के लेवल-1 की सैलरी रेंज न्यूनतम 18,000 रुपए से लेकर अधिकतम 56900 रुपए तक है. अगर जून में 3 फीसदी महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ता है तो कुल DA 31 फीसदी होगा.

31% DA पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 5580 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 5040 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 5580-5040 = 540 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12= 6480 रुपए

मतलब कर्मचारियों को पिछले महीने की तुलना में अगली सैलरी में 540 रुपए जुड़कर आएंगे. सालाना आधार पर ये अंतर 6480 रुपए होगा.

हाई सैलरी ब्रैकेट में ज्यादा बढ़ेगी सैलरी
लेवल-1 की अधिकतम बेसिक सैलरी 56900 रुपए पर कैलकुलेशन करके देखते हैं.

31% DA पर कैलकुलेशन

1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी 56900 रुपए
2. नया महंगाई भत्ता (31%) 17639 रुपए/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (28%) 15932 रुपए/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 17639-15932 = 1707 रुपए/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 1707X12= 20484 रुपए

मतलब कर्मचारियों की सैलरी में इस महीने 1707 रुपए ज्यादा आएंगे. सालाना आधार पर यह अंतर 20,484 रुपए होगा.

कैलकुलेशन सिर्फ महंगाई भत्ते, HRA शामिल नहीं
31 फीसदी महंगाई भत्ते (DA 31% Salary Calculation) के हिसाब से 56,900 रुपए की बेसिक सैलरी पर कुल सालाना महंगाई भत्ता 211,668 रुपए होगा. मौजूदा दर 28 फीसदी के मुकाबले यह अंतर सालाना 20,484 रुपए का होगा. हालांकि, फाइनल सैलरी कितनी होगी इसका कैलकुलेशन HRA समेत दूसरे भत्ते जोड़ने के बाद पता चलेगा.

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर- सितंबर में बढ़ सकता है 3 फीसदी DA, एरियर भी मिलेगा!

7th Pay Commission latest news: डेढ़ साल के एरियर का इंतजार करने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को सितंबर में थोड़ी राहत मिल सकती है. सरकार जून 2021 के लिए सातवें वेतन आयोग के तहत एक बार फिर DA बढ़ा सकती है.

7th Pay Commission latest news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए राहत वाली खबर है. 28 फीसदी महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ने के बाद अब उन्हें एक और तोहफा मिलने जा रहा है. सितंबर के अंत में महंगाई भत्ते (DA Hike) में एक बार फिर इजाफा हो सकता है. दरअसल, जून 2021 के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान होना है. लेकिन, पिछले साल से कोरोना के चलते तीन छमाही की किस्तों को जुलाई 2021 तक फ्रीज रखा गया था. 14 जुलाई को ही DA को 11 फीसदी बढ़ाकर 28 फीसदी किया गया. इसलिए जून में होने वाली बढ़ोतरी पर फिलहाल फैसला बाकी है.

सितंबर में हो सकता है फैसला
जून 2021 के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance news in Hindi) का ऐलान सितंबर मध्य तक हो सकता है. वहीं, इसका भुगतान भी सितंबर की सैलरी के साथ हो सकता है. कर्मचारियों यूनियन का कहना है कि उन्हें डेढ़ साल का एरियर नहीं, लेकिन अगर सितंबर में जून के महंगाई भत्ते का ऐलान और भुगतान होता है तो सरकार को दो महीने जुलाई और अगस्त का एरियर भी देना चाहिए. सरकार ने डेढ़ साल का एरियर देने से इनकार कर दिया है. ऐसे में अगर जून 2021 का ऐलान होगा तो ये बड़ी राहत होगी.

3 फीसदी बढ़ सकता है DA

जून 2021 में AICPI के आंकड़े अच्छे रहे हैं. AICPI के आंकड़ों (All India consumer price index) से साफ है कि महंगाई भत्ते में एक बार फिर 3 फीसदी का इजाफा देखने को मिल सकता है. जून 2021 का आंकड़ा 121.7 रहा है. जून 2021 के इंडेक्‍स में 1.1 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 121.7 पर पहुंचा है. ऐसे में 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाना तय माना जा रहा है.

31 फीसदी हो जाएगा महंगाई भत्ता
121.7 पर पहुंच आंकड़े से महंगाई भत्ता (DA Hike in June 2021) 31.18 फीसदी होता है. लेकिन, DA का कैलकुलेशन राउंड फिगर में होता है. ऐसे में DA 31 फीसदी देय होगा. अब तक महंगाई भत्ता 28 फीसदी हो चुका है. जून 2021 में होने वाली DA की बढ़ोतरी को मिलाकर अब 31 फीसदी हो जाएगा. हालांकि, इसका ऐलान और भुगतान कब होगा यह साफ नहीं है. लेकिन, उम्मीद है कि सरकारी कर्मचारियों को सितंबर के मध्य तक अच्छी खबर मिल सकती है.

7वां वेतन आयोग : July 2021 में कितना बढ़ेगा आपका महंगाई भत्‍ता, जानने के हैं उत्‍सुक तो पढ़ें ये रिपोर्ट

7th cpc news Central Government Employees के Dearness allowance में इजाफे को लेकर अच्‍छी खबर है। वह यह कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा यह साफ हो गया है। इसे लेकर एक्‍सपर्ट ने अपना कैलकुलेशन दिया है।


नई दिल्‍ली, बिजनेस डेस्‍क। Central Government Employees के Dearness allowance में इजाफे को लेकर अच्‍छी खबर है। वह यह कि जुलाई 2021 में महंगाई भत्‍ता कितना बढ़ेगा, यह साफ हो गया है। इसे लेकर एक्‍सपर्ट ने अपना कैलकुलेशन दिया है। उनका कहना है कि जनवरी से मई तक के All India Consumer Price Index के आंकड़े आ गए हैं और इससे महंगाई भत्‍ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। इतनी बढ़ोतरी के बाद Central Government employees का DA 17 फीसदी से 31 फीसदी हो जाएगा।

बता दें कि लेबर मिनिस्‍ट्री ने May 2021 के All India Consumer Price Index के आंकड़े दिए हैं। इसमें May 2021 के इंडेक्‍स में 0.5 अंक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे यह 120.6 पर पहुंच गया है। आल इंडिया अकाउंट एंड आडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरिशंकर तिवारी ने Jagran.com से बातचीत में बताया कि जून का आंकड़ा कुछ भी रहे, DA में 3 फीसद से कम बढ़ोतरी नहीं होगी।


यह भी पढ़ें

Financial Planning Tips: इन पांच बातों का हमेशा रखेंगे ध्यान तो कभी नहीं करना पड़ेगा वित्तीय संकट का सामना

32 फीसद क्‍यों नहीं

हरिशंकर तिवारी ने कहा कि 32 फीसद इसलिए नहीं हो सकता क्‍योंकि एक महीने में AICPI में 10 अंक का उछाल आना असंभव सी स्थिति है। अगर ऐसा होता है तो AICPI IW 130 अंक पर जाएगा, तभी DA 4 फीसद बढ़ सकता है। इसके विपरीत अगर इंडेक्‍स में कोई चेंज नहीं होता तो 3 फीसद बढ़ोतरी होगी।

कर्मचारी-पेंशनर दोनों को होगा फायदा

बता दें कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance, DA) पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों को भी बढ़ी महंगाई राहत (Dearness relief) देने के लिए भी तैयार हो गई है। इसका पेमेंट सितंबर की सैलरी में होना तय हुआ है।

7th Pay Commission: DA को लेकर वित्त मंत्रालय ने दी अहम सूचना, जानें क्या है ये

7th pay commission latest news, Central Government Employees: मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे ऑफिशियल मेमोरेंडम यानी चिट्ठी में डीए और डीआर को लेकर जो जानकारी दी गई है वे पूरी तरह से फर्जी है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर को जुलाई 2021 से रिज्यूम करने वाला दावा सही नहीं है।


7th pay commission latest news, Central Government Employees: वित्त मंत्रालय ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के डियरनेस अलाउंस (डीए) और डियरनेस रिलीफ (डीआर) जुलाई 2021 से रिज्यूम करने को अफवाह करार दिया है। सोशल मीडिया पर वायरल एक चिट्ठी को मंत्रालय ने फेक कहा है।

मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा है कि सोशल मीडिया पर सर्कुलेट हो रहे ऑफिशियल मेमोरेंडम यानी चिट्ठी में डीए और डीआर को लेकर जो जानकारी दी गई है वे पूरी तरह से फर्जी है। कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर को जुलाई 2021 से रिज्यूम करने वाला दावा सही नहीं है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस चिट्ठी में 26 जून की डेट लिखी हुई है। इसमें लिखा गया है कि कोरोनो महामारी के कारण महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को 1 जुलाई से रिज्यूम किया जाएगा। इसमें यह भी कहा गया है कि लंबित डीए और डीआर 1 जनवरी 2020 से 1 जनवरी 2021 तक तीन किश्तों में दिया जाएगा। इसमें कहा गया है कि यह आदेश केंद्र सरकार के सभी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा।

मालूम हो कि पिछले साल कोरोना के चलते केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते (डीए) और महंगाई राहत (डीआर) पर लगी रोक के भी खत्म होने की उम्मीद है।

इस मसले पर 26 जून यानी शनिवार को केंद्रीय कर्मचारियों की संस्था जेसीएम, वित्त मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग के अधिकारियों ने बैठक भी की थी लेकिन इसमें कोई नतीजा नहीं निकल सका।