DBT समाधान – आधार प्रमाणीकरण से संबंधित कुछ विशेष बातें।

आधार प्रमाणीकरण से संबंधित कुछ विशेष बातें।

1.जिनका आधार प्रमाणित नही हुआ है उनका भी डाटा रिपोर्ट में पेंडिंग से हट कर शो करेगा
ऐसे बच्चे जो अप्रमाणित में है या उनके 6 Attempt खत्म हो गये है ऐसे बच्चों के लिए परियोजना द्वारा बताया गया है की उन समस्त बच्चो के लिए बाद में जब सब सारे बच्चों का आधार प्रमाणित कर लिया जाएगा तो उन्हें पुनः Unfreeze कर दिया जाएगा जिससे वह उन बच्चो को प्रमाणित कर सकते है।
2.जिन बच्चो का आधार नही बना है उन बच्चो का आधार प्रमाणीकरण में आधार नही है के दिखाते हुए छात्र की सूचना को अपडेट करे परन्तु वह छात्र टीचर के DBT एप से पेंडिंग में प्रदर्शित होगा पर BEO तथा BSA को लॉगिन की रिपोर्ट में पेंडिंग में प्रदर्शित नही होगा।
3. जिन छात्रों का पंजीकरण पोर्टल द्वारा किया जाता है वह 24 से 48 घंटे के पश्चात पोर्टल पर आता है यदि 24 से 48 घंटे के बाद भी नही आता है तो पुनः पंजीकरण कर दे।
4. रोज के रोज टीचर के द्वारा किए गये कार्यों को DBT एप पर डाटा सिंक करें।

DBT फीडिंग स्थिति : प्रदेश में अबतक बच्चों के माता/पिता/अभिभावकों का आधार वेरिफिकेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची, देखें जिलावार विद्यालयों के नाम

DBT फीडिंग स्थिति:- प्रदेश में अबतक बच्चों के माता/पिता/अभिभावकों का आधार वेरिफिकेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची, देखें जिलावार विद्यालयों के नाम

प्रदेश स्तर पर विद्यालय वार सूची यहां से करें डाउनलोड
👇👇
👉 बच्चों के माता/पिता/अभिभावकों का आधार वेरिफिकेशन का कार्य प्रारम्भ नहीं करने वाले विद्यालयों की सूची डाउनलोड करने जे लिए यहां क्लिक करें