ATAL TINKERING LABS

भारत के सबसे अच्छे नवाचारी छात्रों का पता लगाने के उद्देश्य से अटल नवाचार अभियान की अटल टिंकरिंग लैब (ATL) तथा नीति आयोग संयुक्त रूप से एक अटल टिंकरिंग लैब मैराथन आयोजित कर रहे हैं.

मुख्य तथ्य

  • यह एक छह महीने चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम होगा जिसमें इन विषयों में हुए नवाचार का मूल्यांकन होगा – स्वच्छ ऊर्जा, जल संसाधन, अपशिष्ट प्रबंधन, स्वास्थ्य की देखभाल, स्मार्ट गतिशीलता और कृषि-तकनीक.
  • यह मैराथन 18 वर्ष के नीचे के सभी छात्रों के लिए खुली हुई है.
  • जिन 30 नवाचारों को शीर्षस्थ स्थान मिलेगा, उससे सम्बंधित छात्रों को व्यावसायिक एवं उद्यमिता विषयक कौशल सिखाया जाएगा. साथ ही उन्हें बौद्धिक सम्पदा कारगर संवाद, एलिवेटर पिच बनाने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

ATL क्या है?

  • ATLs वे प्रयोगशालाएँ हैं जिनमें 3D प्रिंटर, रोबोटिक्स, सेंसर टेक्नोलॉजी उपकरण, इन्टरनेट प्रणाली और सूक्ष्म इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की व्यवस्था होती है.
  • प्रयोगशाला का उद्देश्य है कि बच्चे पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकीय ज्ञान की परिधि से बाहर निकलकर रचनात्मक गतिविधियाँ सम्पन्न करें.
  • अटल इनोवेशन स्कीम मिशन (AIM) का लक्ष्य है देश के 98% अधिक स्मार्ट शहरों में और 93% जिलों में ऐसी प्रयोगशालाएँ तैयार हों.
  • मिशन का स्वप्न है कि देश के 10 लाख बच्चों को भविष्य के innovators के रूप में विकसित किया जाए और 1500 नए स्कूलों में ATL स्थापित करने के इस कदम से इस दिशा में सफलता मिलेगी.
  • कक्षा6 से 10 तक की पढ़ाई देने वाले सरकारी विद्यालयों के अतिरिक्त स्थानीय निकायों अथवा निजी न्यासों/संस्थाओं में भी ये लैब स्थापित किये जाएँगे.
  • ATL स्थापित करने के लिए अटल नवाचार मिशन अनुदान देगा.इस अनुदान में दस लाख रु. की एकमुश्त स्थापना राशि के अतिरिक्त अधिकतम पाँच वर्षों तक प्रयोगशाला के संचालन हेतु दस लाख रु. भी दिए जाएँगे.

अटल नवाचार मिशन क्या है?

  • यह मिशन भारत सरकार की प्रमुख पहल है जिसका प्रयोजन देश में नवाचार एवं उद्यमिता की संस्कृति को बढ़ावा देना है.
  • इस मिशन का कार्य देश के अन्दर नवाचार के वातावरण पर दृष्टि रखने के लिए एक बहु-आयामी अवसरंचना का निर्माण करना है जिससे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से नवाचार पारिस्थितिकी तन्त्र में क्रान्ति लाई जा सके.

अटल नवाचार मिशन के दो प्रमुख कार्य

स्वरोजगार और प्रतिभा के उपयोग के द्वारा उद्यमिता को बढ़ावा देना. इसके लिए नवाचार करने वाले को सफल उद्यमी बनाने के निमित्त सहायता और मन्त्रणा दोनों दी जायेगी.