उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के पदोन्नति के संबंध में

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक / शिक्षिकाओं के पदोन्नति के संबंध में

➡️ नियम 17 क-

किसी भाषा से भिन्न कोई विषय पढ़ाने के लिए किसी पद पर सीधी भर्ती की प्रक्रिया (Procedure for Direct Recruitment to a Post for Teaching subjects other than Language)–(1) चयन समिति यथास्थिति, नियम 14 के उपनियम ( 6 ) या नियम 15 के उपनियम (2) में निर्दिष्ट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन करने के लिए विचार करेगी और उस कम में, जिसमें उनके नाम उक्त सूची में हो, चयनित अभ्यर्थियों की एक सूची तैयार करेगी। यदि दो या अधिक अभ्यर्थियों के गुणवत्ता अंक बराबर-बराबर हो तो अधिक आयु वाले अभ्यर्थी का नाम सूची में ऊपर रखा जाएगा।

➡️ अर्थात

यदि एक से अधिक अध्यापक-अध्यपिकाओ की मौलिक नियुक्ति तिथि समान है तो उस भर्ती की नियुक्ति के समय की चयन सूची से वरिष्ठता निर्धारित की जाएगी जिस भर्ती के अंतर्गत आपका चयन हुआ है संबंधित भर्ती की चयन सूची आपके गुणवत्ता अंक (चयन का आधार) आयु व नाम के प्रथम लेटर आदि से बनती है,,।।।

➡️ नियम 18.

पदोन्नति द्वारा भर्ती की प्रक्रिया (Procedure for Recruitment by Promotion ) –

( 1) नियम 5 के खण्ड (ख) में निर्दिष्ट पद पर पदोन्नति द्वारा भर्ती अनुपयुक्त का अस्वीकार करते हुए, ज्येष्ठता के आधार पर नियम 16 के अधीन गठित चयन समिति के माध्यम से की जायेगी।

(2) नियुक्ति प्राधिकारी अभ्यर्थियों की पात्रता सूची ज्येष्ठता क्रम में तैयार करेगा और उसे उनकी चरित्र पंजियों और उनसे संबंधित ऐसे अन्य अभिलेखों के साथ, जो उचित समझे जायें, चयन समिति के समक्ष रखेगा।

(3) चयन समिति उपनियम (2) में निर्दिष्ट अभिलेखों के आधार पर अभ्यर्थियों के मामलों पर विचार करेगी।

(4) चयन समिति चयनित अभ्यर्थियों की एक सूची ज्येष्ठता क्रम में जैसा कि उपनियम (2) में पात्रता सूची से प्रकट हो, तैयार करेगी और उसे नियुक्ति प्राधिकारी को अग्रसारित करेगी।

निर्भय सिंह बाराबंकी

 

मूल रूप में ही शेयर करें…..


NCTE द्वारा प्रमोशन में टेट अनिवार्य:-

पेज नंबर 01

👉 Ncte के गजट पत्र 12 नवंबर 2014 को जारी पॉइंट 04 के उपखंड ख में कहा गया है कि एक स्तर से दूसरे स्तर में प्रमोशन के लिए अनुसूची 01 व 02 में यथानिर्दिष्ट संगत न्यूनतम अहर्ताएं लागू होगी.

पेज नंबर 02 व 03

👉 Ncte द्वारा जारी गजट पत्र 23 अगस्त 2010 का है जिसमे अनुसूची एक में प्राथमिक 01 to 05 के लिए विद्यमान यथानिर्दिष्ट संगत अहर्ताएं है जिसमे टेट अनिवार्य बताया गया है

पेज नंबर 04


👉 _Ncte द्वारा जारी गजट पत्र 23 अगस्त 2010 का है जिसमे अनुसूची दो में उच्च प्राथमिक 6 to 8 के लिए विद्यमान यथानिर्दिष्ट संगत अहर्ताएं है जिसमे टेट अनिवार्य बताया गया है

सरल शब्दों में सार यही है कि TET अब सभी के लिए अनिवार्य है। चाहे आपकी बेसिक में नई नियुक्ति हो या आपकी पदोन्नति हो…

आपका शुभ चिंतक

बेसिक शिक्षा विभाग-अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किए जाने के संबन्ध में निर्देश जारी

अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किए जाने के संबन्ध में निर्देश जारी

फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे तक होंगी आयोजित

आप अवगत हैं कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ‘शिक्षक संकुल’ गठन के निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई, 2023 तक अपने विद्यालयों को “निपुण विद्यालय” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिया जा रहे हैं 

1. शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन हेतु फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे आयोजित की जायेंगी |

2. शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु माह फरवरी, 2023 तक का संशोधित एजेण्डा संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है | इस एजेण्डा का पालन करते हुए शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें | 

3. प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के लिए निर्धारित DCF भरा जाना और बैठक के फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना अनिवार्य है। DCF नहीं भरे जाने एवं फोटो अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

4. शिक्षक संकुल के विद्यालयों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया DCF प्रेरणा app पर अपलोड किया  गया है। समस्त शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी, 2023 में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। यह नया DCF सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा।

अतः समस्त BSA, BEO, ARP एवं शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

बेसिक शिक्षा विभाग-अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किए जाने के संबन्ध में निर्देश जारी

अपने विद्यालयों को जुलाई 2023 तक निपुण बनाने के क्रम में शिक्षक संकुल द्वारा प्रभावी प्रदर्शन किए जाने के संबन्ध में निर्देश जारी

फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे तक होंगी आयोजित

आप अवगत हैं कि जनपदों में न्याय पंचायत स्तर पर ‘शिक्षक संकुल’ गठन के निर्देश दिये गये हैं। तत्क्रम में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षक संकुल द्वारा जुलाई, 2023 तक अपने विद्यालयों को “निपुण विद्यालय” बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

उक्त परिप्रेक्ष्य में निम्नलिखित निर्देश दिया जा रहे हैं 

1. शिक्षक संकुल बैठकों के प्रभावी संचालन हेतु फ़रवरी माह से सम्पूर्ण प्रदेश में शिक्षक संकुल बैठकें प्रत्येक माह के तृतीय मंगलवार को दोपहर 3-5 बजे आयोजित की जायेंगी |

2. शिक्षक संकुल बैठकों के आयोजन हेतु माह फरवरी, 2023 तक का संशोधित एजेण्डा संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है | इस एजेण्डा का पालन करते हुए शिक्षक संकुल बैठकों का गुणवत्तापूर्वक आयोजन सुनिश्चित करें | 

3. प्रत्येक शिक्षक संकुल द्वारा बैठक के लिए निर्धारित DCF भरा जाना और बैठक के फोटोग्राफ्स अपलोड किया जाना अनिवार्य है। DCF नहीं भरे जाने एवं फोटो अपलोड नहीं किये जाने की स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समीक्षा करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।

4. शिक्षक संकुल के विद्यालयों से संबंधित जानकारियां प्राप्त करने हेतु राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा एक नया DCF प्रेरणा app पर अपलोड किया  गया है। समस्त शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि अपने विद्यालय से संबंधित विशिष्ट सूचनायें संलग्न प्रारूप पर दिनांक 20 फरवरी, 2023 में उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। यह नया DCF सभी शिक्षक संकुल द्वारा केवल एक बार भरा जायेगा।

अतः समस्त BSA, BEO, ARP एवं शिक्षक संकुल से अनुरोध है कि उक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये अपने जनपद के समस्त शिक्षक संकुल को प्रभावी प्रदर्शन करने हेतु अपने स्तर से निर्देशित करना सुनिश्चित करें, जिससे कि शिक्षक संकुल विद्यालयों को जुलाई, 2023 तक निपुण विद्यालय बनाने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

आज्ञा से

महानिदेशक

स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश

3 मंडलों में एडी बेसिक पद पर नवीन अधिकारियों को प्रभार दिए जाने का आदेश जारी, देखें

 मंडलों में एडी बेसिक पद पर नवीन अधिकारियों को प्रभार दिए जाने का आदेश जारी, देखें

शिक्षा विभाग के समूह ग कर्मियों का अब ऑनलाइन होगा तबादला

ब्रेकिंग



लखनऊ

शिक्षा विभाग के समूह ग कर्मियों का अब ऑनलाइन होगा तबादला

मानव संपदा पोर्टल से होंगे तबादले

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कर्मचारियों का डेटा पोर्टल पर दर्ज कराने के दिए निर्देश

समूह ग के अंतर्गत लिपिक, उर्दू अनुवादक, स्टेनोग्राफर संवर्गों के विभिन्न पदों के स्थानांतरण के लिए पोर्टल पर दर्ज होगा डाटा

पहली पोस्टिंग से लेकर वर्तमान पोस्टिंग, मोबाइल नंबर, श्रेणी सहित पूरा ब्योरा पोर्टल पर करना होगा दर्ज

7 दिसंबर तक डाटा त्रुटिरहित कराते हुए देना होगा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्रब्रेकिंग



लखनऊ

शिक्षा विभाग के समूह ग कर्मियों का अब ऑनलाइन होगा तबादला

मानव संपदा पोर्टल से होंगे तबादले

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने कर्मचारियों का डेटा पोर्टल पर दर्ज कराने के दिए निर्देश

समूह ग के अंतर्गत लिपिक, उर्दू अनुवादक, स्टेनोग्राफर संवर्गों के विभिन्न पदों के स्थानांतरण के लिए पोर्टल पर दर्ज होगा डाटा

पहली पोस्टिंग से लेकर वर्तमान पोस्टिंग, मोबाइल नंबर, श्रेणी सहित पूरा ब्योरा पोर्टल पर करना होगा दर्ज

7 दिसंबर तक डाटा त्रुटिरहित कराते हुए देना होगा हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र

बेसिक शिक्षा विभाग – प्रमुख सचिव महोदय बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता संगठन की बैठक खत्म

प्रमुख सचिव महोदय बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता संगठन की बैठक खत्म

प्रमुख सचिव महोदय बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता संगठन की बैठक खत्म।


प्राथमिक विद्यालयों में अधिकतम 08 और जूनियर हाई स्कूलों में अधिकतम रहेंगे 06शिक्षक।


पारस्परिक स्थानांतरण हेतु भी जारी होगा आदेश।


जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुरू होगी अंतर जनपदीय स्थानांतरण।


जनपद के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत शुरू होगी पदोन्नति प्रक्रिया।


प्रत्येक माह संगठन के साथ प्रमुख सचिव महोदय की अध्यक्षता में होगी बैठक।जिसमें सभी शीर्ष अधिकारी रहेंगे मैजूद।


ग्रामीण क्षेत्र और नगर क्षेत्र का एक किया जाएगा संवर्ग।


बैठक में विजय किरन आनन्द जी महानिदेशक स्कूल शिक्षा,शुभ्रा सिंह जी शिक्षा निदेशक बेसिक,रोहित त्रिपाठी जी अपर परियोजना निदेशक,प्रदेश उपाध्यक्ष अनन्त कुमार जी उपस्थित रहे।


बैठक के संचालक और आयोजक प्रताप सिंह बघेल जी सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश रहे।

परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र का आधा साल बीता, त्रैमासिक परीक्षा का पता नहीं

परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र का आधा साल बीता, त्रैमासिक परीक्षा का पता नहीं

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र शुरू हुए सात माह बीत गए लेकिन त्रैमासिक परीक्षा का कार्यक्रम अभी तक जारी नहीं हुआ है।

परीक्षा सितम्बर में प्रस्तावित थी। अभी तक बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। परिषदीय स्कूलों के दो लाख से अधिक बच्चे व शिक्षक परीक्षा के इंतजार में हैं। लखनऊ में परिषदीय स्कूलों की संख्या 1619 है। इसमें 1148 प्राइमरी, 268 जूनियर और 203 कॉम्पोजित स्कूल हैं। दो लाख आठ हजार बच्चे पंजीकृत हैं। शिक्षक त्रैमासिक परीक्षा का पाठ्यक्रम पूरा करा चुके हैं। बीएसए कार्यालय की ओर से प्राइमरी और जूनियर स्कूलों के शिक्षकों को त्रैमासिक परीक्षाएं सितम्बर में कराने के लिए कहा गया था। विभाग के जिम्मेदारों को कुछ पता नहीं है। त्रैमासिक परीक्षा न होने से छमाही परीक्षा पर संकट गहराया गया है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि त्रैमासिक परीक्षा होनी है लेकिन अभी तक विभाग की ओर से तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। त्रैमासिक पाठ्यक्रम पूरा है।

निलम्बित शिक्षकों के प्रकरणों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करते हुए सूचना प्रेषित किए जाने के संबंध में।

⛔️ निलम्बित शिक्षकों के प्रकरणों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करते हुए सूचना प्रेषित किए जाने के संबंध में

⛔️ प्रदेश में 615 बेसिक शिक्षक निलम्बित, चल रही जांचों की समीक्षा करते हुए जल्द होगा निस्तारण

⛔️ समय से ज्यादा बेसिक शिक्षकों को निलम्बित रखा तो शिक्षाधिकारी खुद कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

निलम्बित शिक्षकों के प्रकरणों का 15 दिन के अंदर निस्तारण करते हुए सूचना प्रेषित किए जाने के संबंध

लखनऊ : प्रदेश में निलम्बित शिक्षकों की बहाली में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की खैर नहीं। प्रदेश में 615 शिक्षक निलम्बित हैं। इन सबके खिलाफ चल रही जांचों की समीक्षा करते हुए इनका निस्तारण कराया जाएगा। वहीं समय से ज्यादा निलम्बन रखा तो अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी कर कहा है कि लम्बे समय तक निलम्बन या फिर जांच की कार्रवाई चलते रहना विभाग और शिक्षक दोनों के लिए अहितकर है। इससे जहां शिक्षकों की कार्यक्षमता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है वहीं विभाग भी शिक्षक की सेवाओं का लाभ नहीं ले पाता। निलम्बन की समय सीमा तय है। इसके बाद निलम्बन खत्म किया जाना चाहिए।

महानिदेशक ने कहा निलम्बन के सभी मामलों की जांच करते हुए 15 दिनों के अंदर रिपोर्ट भेजी जाए। यदि किसी का भी निलम्बन समयसीमा से ज्यादा है तो उसकी समीक्षा भी करें।

परिषदीय शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों / कर्मचारियों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा एवं ग्रुप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लागू करने के संबंध में

परिषदीय शिक्षकों / शिक्षामित्रों / अनुदेशकों / कर्मचारियों को सामूहिक स्वास्थ्य बीमा एवं ग्रुप टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी लागू करने के संबंध में

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ली जाएगी रिटायर शिक्षकों की मदद-एक साल की संविदा और 2500 रुपये,देखें आदेश

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ली जाएगी रिटायर शिक्षकों की मदद-एक साल की संविदा और 2500 रुपये

 परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए रिटायर शिक्षकों की मदद ली जाएगी। उन्हें मेंटर बनाते हुए रिटायर शिक्षकों…

 परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ली जाएगी रिटायर शिक्षकों की मदद-एक साल की संविदा और 2500 रुपये





एक साल की संविदा और 2500 रुपये मोबिलिटी भत्ते पर होगी तैनाती

परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए रिटायर शिक्षकों की मदद ली जाएगी। उन्हें मेंटर बनाते हुए रिटायर शिक्षकों का एक शिक्षक साथी समूह बनाया जाएगा। इन्हें 2500 रुपये मोबिलिटी भत्ता दिया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया।

उन्होंने बताया कि बीते दिनों नई दिल्ली में हुई एक बैठक में शिक्षा मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा के मुताबिक रिटायर शिक्षकों की मदद लेने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत रिटायर शिक्षकों से शिक्षक साथियों का एक समूह बनाया जाएगा जो स्कूलों के सहयोगात्मक पर्यवेक्षण और लर्निंग आउटकम के सापेक्ष बच्चों में सीखने के स्तर को बढ़ाने के लिए काम करेंगे।

■मिलेंगे 2500 रुपये प्रतिमाह..

यह शिक्षक साथी और कोई भी काम नहीं करेंगे। इस काम के लिए इन्हें 2500 रुपये प्रतिमाह की दर से मोबिलिटी भत्ता दिया जाएगा। अन्य किसी प्रकार का कोई भत्ता या मानदेय देय नहीं होगा। प्रेरणा एप की रिपोर्ट के आधार पर ही भत्ता देय होगा। इन शिक्षक साथियों का कार्यकाल एक वर्ष का होगा और हर वर्ष परफॉर्मेंस के आधार पर इसका नवीनीकरण किया जाएगा। इन शिक्षक साथियों को न्यूनतम 30 स्कूलों का ऑनलाइन सपोर्टिव सुपरविजन प्रेरणा ऐप के माध्यम से करना होगा और इसकी रिपोर्ट जिला समन्वयक प्रशिक्षण के माध्यम से बीएससी और डायट प्राचार्य को भेजी जाए।

कैसे होगा चयन?

शिक्षक साथी के चयन के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन किया जाएगा। इसमें परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक या प्रधानाध्यापक के रूप में न्यूनतम पांच वर्ष तक शिक्षण अनुभव रखने वाले रिटायर शिक्षक आवेदन कर सकेंगे। रिटायर होने से 70 वर्ष की आयु तक आवेदन किया जा सकेगा। राज्य और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षकों को वरीयता दी जाएगी। हर ब्लॉक या नगर क्षेत्र में चयन की अधिकतम संख्या का निर्धारण नहीं किया गया है, सभी योग्य शिक्षक आवेदनकर्ताओं को शामिल किया जा सकता है। जनपदीय चयन समिति द्वारा आवश्यकता आधारित ब्लॉकों का आवंटन किया जाएगा।

क्या करना होगा?

शिक्षक साथी दीक्षा और रीडर लॉन्ग आपके प्रयोग के लिए बच्चों को प्रेरित करेंगे। वही बच्चों की प्रार्थना सभा, बैठक व्यवस्था, समय सारिणी का इस्तेमाल, बाल संसद, मीना मंच, पुस्तकालय आदि के लिए व्यवस्था देखेंगे। जेंडर समानता, जीवन कौशल शिक्षा, पर्यावरण सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, बाल अधिकार जैसे विषयों पर विचार-विमर्श कर शिक्षकों को संवेदनशील बनाएंगे।