बीएलओ ड्यूटी ना करने के मामले में विभिन्न आरोपों के तहत शिक्षक निलंबित
Tag: BASIC EDUCATION DEPARTMENT
प्रधानाध्यापक की शिकायत पर पांच शिक्षकों का रोका वेतन, महिला शिक्षकों पर लगाए यह गंभीर आरोप
कानपुर देहात। मैथा ब्लॉक के जोगीडेरा प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक ने शनिवार को बीएसए को फोन कर बताया कि वह विद्यालय में अकेले हैं। स्कूल में तैनात पांच शिक्षक न तो समय से स्कूल आते हैं और न ही सहयोग करते हैं। कहने पर छेड़छाड़ का आरोप लगाकर जेल भिजवाने की धमकी देते हैं।
बीएसए ने वीडियो कॉल कर स्कूल मेें शिक्षकों की उपस्थिति जांची तो प्रधानाध्यापक की बात सही मिली। इस पर बीएसए सुनील दत्त ने शिक्षक सुचिता तिवारी, शोभा सचान, वर्षा त्रिपाठी, नीतू शर्मा व सपना मौर्य का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया है।
बड़ी कार्यवाही: फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी करने वाले अब तक पकड़े गये 109 फर्जी शिक्षक पर केस, कई लोगों पर हो चुकी कार्रवाई
सिद्धार्थ नगर : फर्जीवाड़ा करके शिक्षक बनने वाले छह शिक्षक डेढ़ माह पूर्व पकड़ में आए थे। जांच में पाया गया कि ये लोग फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे थे। जांच के बाद सभी छह लोगों को बर्खास्त करते हुए संबंधित खंड शिक्षाधिकारी को केस दर्ज कराने के लिए आदेश हुआ था। मगर विभागीय कार्रवाई शिथिल नजर आ रही है, जबकि पुलिस मामले को लेकर एक्टिव है।
बर्खास्त शिक्षकों से धन की रिकवरी की कार्रवाई के लिए पुलिस विभाग की ओर से दो बार पत्राचार भी किया गया। बीईओ डुमरियागंज की तहरीर पर भवानीगंज पुलिस ने रोहित कुमार त्रिपाठी सहायक शिक्षक पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगलीपुर की ओर से नियुक्ति में प्रस्तुत अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रमाणपत्र को फर्जी पाए जाने के मामले में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
आरोपी मूल रूप से निवासी मेहदवरी कालोनी पोस्ट शिवकुटी जनपद प्रयागराज का स्थायी निवासी है। एसओ भवानीगंज अंजनी कुमार राय के मुताबिक, बीईओ की तहरीर पर केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अब तक पकड़े में आ चुके हैं 109 फर्जी शिक्षक
कार्रवाई का दौर वर्ष 2017-18 में शुरू हुआ। इसके बाद फर्जीवाड़ा करने वालों की सूची लंबी होती गई। अब तक 109 फर्जी शिक्षक पकड़ में आ चुके हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर विभाग कार्रवाई और जांच में तेजी लाए तो बड़ी संख्या में फर्जी शिक्षक पकड़ में आएंगे।
फर्जी दस्तावेज के सहारे नौकरी हासिल करने के मामले में बर्खास्त शिक्षक पर बीईओ की तहरीर पर भवानीगंज थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। केस दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि छह फर्जी शिक्षकों में डेढ़ माह में विभाग एक शिक्षक पर ही मुकदमा दर्ज करा पाया है। केस दर्ज होने के बाद अन्य की बेचैनी बढ़ गई है।
स्कूलों में 30 तक खरीदी जाएगी खेल सामग्री, जानिए प्रति स्कूल प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों को मिलेगा कितना- कितना रुपया
लखनऊ। सरकारी प्राइमरी व जूनियर हाईस्कूलों में खेल सामग्री 30 नवम्बर तक खरीदी जाएगी। इसके लिए 89.59 करोड़ रुपए की धनराशि जारी कर दी गई है। महानिदेशक, बेसिक शिक्षा अनामिका सिंह ने आदेश जारी कर दिया है। प्राइमरी स्कूलों के लिए पांच हजार और जूनियर हाईस्कूलों के लिए 10 हजार रुपए प्रति स्कूल धनराशि जारी की गई है। उन्होंने कहा कि खेल सामग्री का चयन व खरीद 30 नवम्बर तक पूरी कर ली जाए। इसके लिए निर्धारित समय सारिणी के अनुसार खेलकूद की गतिविधियां अनिवार्य रूप से करवाई जाएं।
परिषदीय विद्यालयों में खेल कूद सामग्री क्रय करने हेतु धनराशि एवं दिशानिर्देश जारी, देखें
औचक निरीक्षण में 15 बेसिक शिक्षक अनुपस्थित मिले, डीएम को भेजी रिपोर्ट
भनवापुर : डुमरियागंज एसडीएम प्रमोद कुमार ने भनवापुर ब्लॉक, बाल विकास एंव पुष्टाहार कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। 15 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने कार्रवाई के लिए डीएम को रिपोर्ट भेज दी है।
एसडीएम ने भनवापुर ब्लॉक क्षेत्र के कई सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। सबसे पहले ब्लॉक मुख्यालय पहुंचे जहां एडीओ पंचायत सुरेंद्र मिश्रा, टीए शैलेश चंद्र यादव, शेषमणि चौरसिया, तारकेश्वर नाथ पांण्डेय, ब्रहमानंद मिश्र, महेंद्र सिंह, सुभाष चंद्र, विवेक श्रीवास्तव, मनमोहन पांण्डेय अनुपस्थित मिले। बाल विकास एंव पुष्टाहार कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉ. आशीष सत्यार्थी अनुपस्थित मिले।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी देख नाराजगी जताई। एसडीएम प्रमोद कुमार ने कहा कि डीएम के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया है। कहा कि जो भी अनुपस्थित कर्मचारी मिले हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जांच आख्या डीएम को भेजी जाएगी।
शिक्षक गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित, छात्रा से छेड़छाड़ मामले में गुरु जी निलंबित, छात्रा ने दिए बीईओ को दिए यह बयान
रामायण पढ़ने हेतु शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाने के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी का आदेश जारी
एक कमरे में संचालित जिले के 17 प्राइमरी स्कूल होंगे बंद, देखें सूची
बरेली: एक कमरे या बरामदे में संचालित 17 प्राइमरी स्कूलों को बंद कर दिया जाएगा। शासन के निर्देश पर इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इन स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों का आसपास चल रहे स्कूल में प्रवेश कराया जाएगा। शिक्षकों को भी समायोजित कर दिया जाएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के नगर क्षेत्र के स्कूलों की हालत बेहद खराब है। 13 स्कूल ऐसे हैं जो एक कमरे या सिर्फ बरामदे में चल रहे हैं। चार स्कूलों प्राथमिक स्कूल संदल खां 2, प्राइमरी स्कूल गढ़ैया 2, प्राइमरी स्कूल लोधी राजपूत और प्राइमरी स्कूल माधोबाड़ी भवनविहीन हो चुके हैं।
कुल 17 स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं भी नहीं हैं। बच्चों की संख्या भी बेहद कम है। इन स्कूलों में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूरी ही होती है।
इससे विभाग की छवि भी खराब होती है। आखिर शासन ने ऐसे स्कूलों को बंद करने का फैसला ले डाला। सभी जिलों से ऐसे स्कूलों को बंद करने के लिए प्रस्ताव मांगे गए थे।
बरेली से प्रस्ताव तैयार होकर चला गया है।
एक महीने में पूरी हो जाएगी प्रक्रिया : बीईओ नगर जोन टू अमन गुप्ता ने बताया, यह सभी 17 स्कूल किराए की इमारतों में चल रहे हैं। इनको आसपास के स्कूल में समायोजित कर दिया जाएगा।
इसका प्रस्ताव बन गया है। एक महीने में ही समायोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इस आदेश से भवन मालिकों को राहत मिली है। वे भवन खाली कराने को प्रयासरत थे।
बंद होने वाले स्कूल निकटवर्ती स्कूल
गुद्दड़बाग प्रथम कोहाड़ापीर
गुद्दड़बाग द्वितीय कोहाड़ापीर
बाजार संदल खां 1 बाजार संदल खां 2
चौपला मॉडल किशोर बाजार
गढैया 1 उप्रावि आईवीआरआई
गढैया 2 बिहारीपुर
जखीरा बाजार संदल खां
जकाती चौधरी मोहल्ला
कन्हैया टोला बिहारीपुर
ख्वाजा कुतुब बिहारीपुर
किशोर बाजार मॉडल किशोर बाजार
कुंवरपुर 1 बिहारीपुर
लोधी राजपूत कालीबाड़ी
माधोबाड़ी गंगापुर
मलूकपुर बाजार संदल खां 1
सहसवानी टोला बाजजती
मढीनाथ सिठौरा
एरियर के लिए बेसिक शिक्षकों का हो रहा शोषण, खुलेआम मांगी जा रही रिश्वत
एरियर के लिए शिक्षकों का हो रहा शोषण : यूटा
लखनऊ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में शिक्षकों के एरियर निकलवाने के एवज में बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं। किसी भी लेखाधिकारी कार्यालय में इस बात का रिकॉर्ड नहीं तैयार किया जाता है कि किसके एरियर की पत्रावली पहले प्रस्तुत हुई और किसकी बाद में राठौर ने कहा कि जो अध्यापक रिश्वत नहीं देते हैं, उनके एरियर की पत्रावली कार्यालय से गायब कर दी जाती है। उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया। कहा कि यूटा के पदाधिकारियों ने के प्रदेशभर के करीब 200 भ्रष्ट कार्मिक चिह्नित किए हैं।
चार लाख परिषदीय शिक्षकों को नहीं मिला वेतन, शासन से ग्रांट जारी नहीं हो सकी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के करीब चार लाख शिक्षकों को सितंबर महीने का वेतन का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। बेसिक शिक्षा निदेशालय के प्रयास के बावजूद बुधवार को भी शासन से वेतन की की ग्रांट जारी नहीं हो सकी।
त्यौहार की सीजन में शिक्षकों को वेतन ना मिलने से काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
आमतौर पर परिषदीय शिक्षकों को हर महीने की एक तारीख तक वेतन का भुगतान हो जाता है। अक्तूबर माह में मिलने वाले वेतन के लिए शासन तक लेटलतीफी के चलते वेतन की ग्रांट मंजूर नहीं हो सकी है। लिहाजा 13 अक्तूबर तक शिक्षकों को वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। शासन से बुधवार शाम तक वेतन की ग्रांट जारी नहीं हुई थी।