बेसिक शिक्षा विभाग : ‘प्लास्टिक वेस्ट कचरा’ करेंगे एकत्र, हर विद्यालय को मिला टारगेट, देखें यह आर्डर

Plastic West Garbage ‘will be collected, every school got target

बेसिक शिक्षा विभाग : ‘प्लास्टिक वेस्ट कचरा’ करेंगे एकत्र, हर विद्यालय को मिला टारगेट, देखें यह आर्डर

एरियर के लिए बेसिक शिक्षकों का हो रहा शोषण, खुलेआम मांगी जा रही रिश्वत

एरियर के लिए शिक्षकों का हो रहा शोषण : यूटा

लखनऊ। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में शिक्षकों के एरियर निकलवाने के एवज में बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाधिकारी खुलेआम रिश्वत मांग रहे हैं। किसी भी लेखाधिकारी कार्यालय में इस बात का रिकॉर्ड नहीं तैयार किया जाता है कि किसके एरियर की पत्रावली पहले प्रस्तुत हुई और किसकी बाद में राठौर ने कहा कि जो अध्यापक रिश्वत नहीं देते हैं, उनके एरियर की पत्रावली कार्यालय से गायब कर दी जाती है। उन्होंने विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर होने का आरोप लगाया। कहा कि यूटा के पदाधिकारियों ने के प्रदेशभर के करीब 200 भ्रष्ट कार्मिक चिह्नित किए हैं।

एटा : सफाईकर्मी से स्कूलों की साफ सफाई करवाने की बात ट्विटर के जरिये करने पर शिक्षक को नोटिस जारी

एटा : सफाईकर्मी से स्कूलों की साफ सफाई करवाने की बात ट्विटर के जरिये करने पर शिक्षक को नोटिस जारी

DBT का कार्य न प्रारंभ करने वाले प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापका, सहायक अध्यापक के वेतन अवरूद्ध किये जाने के सम्बन्ध मे

DBT का कार्य न प्रारंभ करने वाले प्रधानाध्यापक, इंचार्ज प्रधानाध्यापका, सहायक अध्यापक के वेतन अवरूद्ध किये जाने के सम्बन्ध मे

शिक्षिका के हस्ताक्षर बनाने में हेड मास्टर निलंबित, जांच में अनुपस्थित मिली थीं अध्यापिका

कानपुर देहात। प्राथमिक विद्यालय ज्योती में अनुपस्थित शिक्षक के हस्ताक्षर करने में दोषी पाए जाने पर हेडमास्टर से स्पष्टीकरण तलब किया था। मामले में संतोष जनक उत्तर न दे पाने पर बीईओ की रिपोर्ट के अनुसार हेडमास्टर को बीएसए ने सोमवार को निलंबित कर दिया है।

मैथा की खंड शिक्षा अधिकारी पूनम वर्मा ने 12 अगस्त को प्राथमिक विद्यालय ज्योती का निरीक्षण किया था। तब विद्यालय की क्षक रती चौहान अनुपस्थित मिली थीं लेकिन उनके हस्ताक्षर उपस्थित पंजिका में दर्ज मिले थे। छानबीन में शिक्षक के पहले के हस्ताक्षर भिन्न पाए गए। हेडमास्टर प्रदीप कुमार निगम की भूमिका संदिग्ध पाई गई। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि वह नियमित रूप से स्कूल न आने पर शिक्षकों का सहयोग करते हैं। इसकी रिपोर्ट बीईओ ने बीएस को सौंपी थी। बीएसए ने शिक्षक से स्पष्टीकरण तबल किया था।

जवाब के साथ साक्ष्य भी मांगे थे। हेड मास्टर कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। सोमवार को बीएसए सुनील दत्त ने शिक्षक को निलंबित कर दिया। बीएसए ने बताया कि निलंबन अवधि में हेड मास्टर प्राथमिक विद्यालय हथिका में संबद्ध रहेंगे। मामले की विस्तृत जांच के लिए मुख्यालय के खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है।

शिक्षक को मनोरोगी बताने वाले बीईओ का प्रशासनिक तबादला

प्रतापगढ़। बीईओ बाबागंज कोमल यादव का तबादला अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप के आदेश पर तत्काल प्रभाव से गोंडा जिले के लिए किया गया है।

बुधवार को जारी आदेश पर बीएसए सुधीर कुमार सिंह ने खंड शिक्षा अधिकारी को गुरुवार को गोंडों के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। बीएसए ने बताया कि बीईओ का प्रशासनिक तबादला हुआ है। उन्हें कार्यमुक्त करने के बाद किसी नए अधिकारी की तैनाती नहीं की गई है। यह भी बताया कि शुक्रवार को बाबागंज में नए खंड शिक्षा अधिकारी को तैनात कर दिया जाएगा।

बता दें कि बाबागंज के शिक्षक सुरेंद्र पांडेय को मानसिक बीमार व नौकरी के अयोग्य होने की रिपोर्ट बीईओ कोमल यादव ने पखवारेभर पहले बीएसए को भेजी थी। इसे लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने काबीना मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। उनके तबादले पर राष्ट्रीय शैक्षिक संघ के पदाधिकारियों ने खुशी जताई है।

यूपी:सरकारी टीचरों को मिली एक और जिम्मेदारी, बंट रहे फ्री राशन की करनी होगी निगरानी

कानपुर: कानपुर जिले में नगर क्षेत्र के परिषदीय शिक्षक और शिक्षिकाएं अब राशन वितरण का काम भी देखेंगी। अन्त्योदय कार्ड धारकों को अनाज वितरण का कार्य अपनी निगरानी में कराना होगा। नगर क्षेत्र में शिक्षक संख्या कम होने से कई विद्यालयों में ताले पड़ने की नौबत है।नगर क्षेत्र में अनाज वितरण के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए शिक्षक-शिक्षिकाओं को हर कोटेदार के यहां वितरण के दौरान नोडल अधिकारी के रूप में मौजूद रहना पड़ेगा।


इन्हें इस बात की निगरानी करनी है कि तय अनाज सम्बंधित कार्ड धारक को उपलब्ध कराया जा रहा है या नहीं। अपर जिलाधिकारी (नाआ) बसंत अग्रवाल ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर शिक्षकों व शिक्षिकाओं के नाम भेजे हैं जिनकी डयूटी लगाई गई है। अक्तूबर व नवंबर में नियमित वितरण चक्र अन्त्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न (20किग्रा गेहूं व 15 किग्रा चावल) तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 05 किग्रा खाद्यान्न (03 किग्रा गेहूं व 02 किग्रा चावल) निर्धारित मूल्य गेहूं 02 प्रति किग्रा एवं चावल 03 रु प्रति किग्रा की दर से वितरण किया जाना है। इसी तरह से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के संदर्भ में जानकारी दी गई है।

सहायक अध्यापक ने वन चौकी के दो कमरों में किया कब्जा , वसूला जाएगा जुर्माना

नौगढ़। विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय, औरवाटाड़ के एक सहायक अध्यापक के वन चौकी के दो कमरों पर कब्जा कर रहने का मामला सामने आया है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और वर्तमान जिला प्रतिनिधि देवेंद्र साहनी ने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी से की है। आरोप है कि शिक्षक पिछले एक साल से वन चौकी पर रह रहा है। लेकिन अधिकारियों को इस बारे में जानकारी ही नहीं है। मालूम हो कि औरवाताड़ प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के कमरे में ही चारपाई बिछाकर सोने और विद्यालय में अवैध कमरे का निर्माण करने की खबर अमर उजाला ने प्रकाशित की थी। जिसके बाद एबीएसए ने प्रधानाध्यापक को कारणबताओ नोटिस जारी किया। प्रधानाध्यापक ने खुद अवैध निर्माण ढहाया और विद्यालय से चले गए। सोमवार को पड़ताल के लिए पहुंची अमर उजाला की टीम को भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष और जिला प्रतिनिधि देवेंद्र साहनी ने बताया कि इसी विद्यालय का एक सहायक अध्यापक पिछले एक सालों से वन चौकी के दो कमरों में कब्जा कर रह रहे हैं। देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने इसकी शिकायत सीएम पोर्टल और जिलाधिकारी से भी ऑनलाइन किया है। सबसे बड़ी बात की स्थानीय वनाधिकारियों की भी इसमें मिली भगत है। शिक्षक एक साल से वन चौकी में रह रहे हैं पर इसकी सूचना वन विभाग के बड़े अधिकारियों को आज तक नहीं दी गई है। इन दिनों वन विभाग वन भूमि पर झोपड़ी लगाने वालों पर तो मुकदमा दर्ज करा रहा है पर इस शिक्षक ने तो वन चौकी पर ही कब्जा कर लिया है। बताया कि सहायक अध्यापक ने पहले वहां रह रहे वाचरो से मेलजोल किया, फिर एक रात ताला तोड़कर चारपाई रख दी। विरोध नहीं हुआ तो उसने अपना आशियाना बना लिया। इस संदर्भ में स्थानीय रेंजर ने ऐसे किसी मामले के प्रति अनभिज्ञता जताई। डीएफओ दिनेश सिंह ने बताया कि वन चौकी विभागीय कर्मचारियों के लिए बनाई गई है। अगर उसमें यह पाया गया कि शिक्षक काफी समय से यहां रह रहे हैं तो कमरा खाली कराने के साथ ही उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही इसकी जांच कराई जाएगी।

डीबीटी नहीं ‘दबाव बनाओ तकनीक’, शिक्षक के ही मोबाइल व इंटरनेट पैक के खर्च से ही कार्य कराने पर आमादा है विभाग

फतेहपुर : डीबीटी फीडिंग इन दिनों जिले में परिषदीय शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। शासन की तरफ से बढ़ते दबाव के चलते अफसर भी अपने अधीनस्थों पर दबाव बढ़ाते दिख रहे हैं। प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा की जाने लगी है। शिक्षकों का कहना है कि यह डीबीटी नहीं बल्कि दबाव बनाओ तकनीक है। जबरन दबाव डालकर कम्प्यूटर आपरेटरों की बजाए हमसे काम कराया जा रहा है।

ड्रेस, जूता मोजा व बैग समेत अन्य सुविधाओं को भौतिक रूप से देने की बजाए इनकी धनराशि स्कूली बच्चों के खातों में ट्रांसफर करने के लिए इन दिनों युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मजे की बात है कि इसके लिए शिक्षकों को कोई तकनीकी प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया। शिक्षकों के ही मोबाइल फोन व इंटरनेट पैक से डीबीटी का काम होने से शिक्षकों के अंदरखाने तगड़ा विरोध है। अब तक शिक्षक डीबीटी के तकनीकी पहलुओं से भली भांति परिचित नहीं हो पाए हैं। इस स्थिति में जिले के करीब ढाई लाख बच्चों की डीबीटी फीडिंग त्रुटिरहित होना बड़ा काम है।

कुछ होमवर्क या रिहर्सल तो कराते
शिक्षकों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर फीडिंग कराने से पहले शिक्षकों का आफलाइन ट्रेनिंग सत्र आयोजित करना बेहद जरूरी था ताकि शिक्षकों को डीबीटी से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी हो जाती। डीबीटी ऐप के संचालन में ही तमाम दिक्कते हैं। अब तक तमाम शिक्षक मोबाइल नंबर फीड न होने के कारण अब तक ऐप में लागिन ही नहीं कर पाए।

शिक्षक का ही मोबाइल व इंटरनेट पैक
बिडंबना यह भी है कि विभाग शिक्षकों के मोबाइल व इंटरनेट खर्च से ही विभागीय कार्य कराने पर आमादा है। हालात यह हैं कि अपनी निजी जरूरतों व बच्चों की आनलाइन क्लासेज के लिए मोबाइल डाटा रखने वाले शिक्षकों का तमाम डाटा इसी में खर्च हो रहा है। शासन स्तर से इस मामले पर नजर रखे जाने के कारण अफसर भी कुछ सुनने या देखने की स्थिति में नहीं हैं।

DOWNLOAD SHIKSHAK DAIRY PRIMARY LEVEL : शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं

शिक्षक डायरी pdf प्राथमिक स्तर: 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2021 तक की डायरी के लिंक नीचे दिए जा रहे हैं जहाँ से आप डाउनलोड कर सकते हैं

शिक्षक डायरी कक्षा-1 Download link 

शिक्षक डायरी कक्षा-2 Download link 

शिक्षक डायरी कक्षा-3 Download link 

शिक्षक डायरी कक्षा-4 Download link 

शिक्षक डायरी कक्षा-5 Download link 