अन्त:जनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन:- जिले के अंदर ब्लॉक ट्रांसफर हेतु दिशा निर्देश हुये जारी, 10 कार्य दिवस के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया

अन्त:जनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन:- जिले के अंदर ब्लॉक ट्रांसफर हेतु दिशा निर्देश हुये जारी, 10 कार्य दिवस के अंदर शुरू होगी प्रक्रिया

बेसिक शिक्षकों की जनपद के अंदर ट्रांसफर/समायोजन संबंधी शासनादेश जारी, देखें।


बेसिक शिक्षकों के जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया 10 दिन में होगी शुरू,

सरप्लस स्कूलों के शिक्षकों को देना होगा 25 स्कूलों का विकल्प

दूसरे चरण में विभाग अपने स्तर से करेगा समायोजन


लखनऊ- सरकारी प्राइमरी व जूनियर स्कूलों के शिक्षकों का जिलों के अंदर तबादला / समायोजन ऑनलाइन किया जाएगा। समायोजन के लिए अध्यापकों को 25 स्कूलों का विकल्प देना होगा। बेसिक शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने समायोजन, तबादले नीति जारी कर दी है। 10 दिन के अंदर इसका पोर्टल खोल दिया जाएगा।


तबादले में किसी भी तरह की गड़बड़ी के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार होंगे। जिन शिक्षकों के रिटायर होने को दो साल बचे हैं, उन्हें समायोजन प्रक्रिया से अलग रखा जाएगा हालांकि वे चाहें तो आवेदन कर सकेंगे। यदि सरप्लस शिक्षकों में दिव्यांग, असाध्य या गंभीर रोग से ग्रसित, एकल अभिभावक हैं तो उन्हें छोड़ते हुए वरिष्ठता के आधार पर समायोजन किया जाएगा।


तबादले के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, डायट प्राचार्य, वित्त व लेखाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य होंगे। इसमें सबसे पहले सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों की पहचान की जाएगी। इसके साथ ही आवश्यकता वाले स्कूलों की सूची इस क्रम में तैयार की जाएगी- शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक और ऐसे स्कूल जहां दो से अधिक हैं लेकिन आरटीई के मानकों के मुताबिक रिक्तियां हैं।


अंत:जनपदीय तबादला-समायोजन सरप्लस से आवश्यकता वाले स्कूलों में किया जाएगा। किसी भी आवश्यकता वाले स्कूल से तबादले नहीं किए जाएंगे। सरप्लस और आवश्यकता वाले स्कूलों को वेबसाइट पर प्रदर्शित किया जाएगा। पहले सरप्लस स्कूलों वाले अध्यापक-अध्यापकों से आवश्यकता वाले 25 स्कूलों का विकल्प लेते हुए तबादला किया जाएगा। यदि आवेदन पत्र एक से ज्यादा होंगे तो वरीयता तय करने के मानक भी तय किए गए हैं। शिक्षक अपनी इच्छानुसार स्कूलों का चयन कर सकेंगे।


दूसरे चरण में विभाग करेगा समायेाजन
इस चरण के बाद दूसरे चरण में सरप्लस शिक्षकों वाले स्कूलों से शिक्षकों का समायोजन विभाग अपने स्तर से आवश्यकता वाले स्कूलों में करेगा। स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों की संख्या अवरोही क्रम में बनाते हुए कार्रवाई की जाएगी। शिक्षक विहीन स्कूलों में तीन शिक्षक, एकल शिक्षक वाले स्कूलों में दो और बाकी स्कूलों में मानकों के मुताबिक शिक्षक तैनात किए जाएंगे। यदि उस ब्लॉक में रिक्ति नहीं है तो सरप्लस शिक्षक और अन्य ब्लॉक में भेजा जा सकता है। सरप्लस शिक्षकों को उनके वरिष्ठता के आधार पर अवरोही क्रम में सूचीबद्ध किया जाएगा और उन्हें क्रमश: शिक्षक विहीन, एकल शिक्षक आदि स्कूलों में समायोजित किया जाएगा।

वरीयता तय करने के मानक

सेवा के लिए एक अंक-अधिकतम 10 अंक
असाध्य या गंभीर रोग (स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे)- 15 अंक
दिव्यांग अध्यापक(स्वयं, जीवनसाथी या बच्चे) 10 अंक
सरकारी नौकरी करने वाले पति या पत्नी के जिले में- 10 अंक
एकल अभिभावक- 10 अंक
महिला अध्यापिका 10 अंक
राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त 5 अंक
राज्य पुरस्कार प्राप्त 3 अंक

स्थानांतरण बेसिक शिक्षक – बेसिक शिक्षकों के तबादलों के लिए NIC बना रहा पोर्टल, ऐसे लिए जायेंगे ऑनलाइन आवेदन

स्थानांतरण बेसिक शिक्षक
बेसिक शिक्षकों के तबादलों के लिए NIC बना रहा पोर्टल, ऐसे लिए जायेंगे ऑनलाइन आवेदन


लखनऊ:- बेसिक शिक्षा परिषद के साढ़े चार लाख से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण करने के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा । शिक्षकों को मानव संपदा की आइडी से स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन करना होगा । इससे साफ्टवेयर मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित शिक्षक का ब्येरा बिना मानवीय हस्तक्षेप के हासिल कर लेगा । इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को पत्र भेजा है । Nic भी तैयारी में जुट गया है बहुत ही जल्द सॉफ्टवेयर डिज़ाइन कर शिक्षकों से आवेदन लिए जायेंगे.
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एनआइसी को भेजे पत्र में लिखा है कि जिले के अंदर एक से दूसरे जिले और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों को मानव संपदा पोर्टल की लागइन आइडी से ही स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन किया जाना है । इसके लिए दोनों अलग – अलग टीमें समन्वय बनाकर तैयारी करें , ताकि हर शिक्षक का विवरण स्थानांतरण पोर्टल पर आवेदन करने पर प्रदर्शित हो सके । आवेदन करने वाला वही सूचन अलग से अंकित करेगा जो मानव संपद पोर्टल पर नहीं है।
महानिदेशक ने बताया कि अंतर जिला तबादलों में वे शिक्षक हो पोर्टल पर आवेदन करेंगे जो तय अर्हता रखते हों । इसके लिए शासनादेश जारी होगा और उसी के अनुसार तबादले किए जाएंगे । जिलों में विद्यालय आवंटन की कार्यवाही एनआइसी पोर्टल से ही कराई जाएगी । इसमें छात्र – शिक्षक अनुपात आदि का ध्यान रखा जाएगा । शिक्षकों का डाटा इस बार एपीआई यानी एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंट्राफेस यानी दो पोर्टल को कनेक्ट करके मिलेगा । यह भी कहा गया है कि पोर्टल का सिक्वेरिटी आडिट आदि भी पूरा करा लें ।

शिक्षकों का पारस्परिक तबादला दो चरणों में पूरा होगा

शिक्षकों का पारस्परिक तबादला दो चरणों में पूरा होगा । इसमें यदि कोई शिक्षक तबादला चहता है तो उसे पटल पर लागइन करके रजिस्टर कराना होगा , उसके संबंध में कैडर , वर्तमान विद्यालय , विकासखंड व जिला प्रदर्शित होग । हर आवेदक को कम से कम एक और अधिकतम पांच चयन करना होगा , ताकि उसे संबंधित विकासखंड व जिले में भेजा जा सके ।

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और नवाचार से निपुण भारत से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

www.basicshikshak.com

Watch “शिक्षकों के तबादले , समायोजन एवं कैशलेश इलाज, व नई शिक्षक भर्ती को लेकर बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान” on YouTube

मानव संपदा पोर्टल आइडी से होंगे जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के साढ़े चार लाख से अधिक शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला उनके मानव संपदा पोर्टल आइडी से होगा। आनलाइन आवेदन में शिक्षकों का व्यक्तिगत ब्योरा किस स्कूल में और कब से तैनात हैं जैसी सूचनाएं मानव संपदा पोर्टल से ही ली जाएंगी। शिक्षकों को ये सब आवेदन में दर्ज नहीं करना होगा, सिर्फ मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षक की आइडी दर्ज की जाएगी। जिन शिक्षकों की पोर्टल पर नियुक्ति तारीख, नियुक्त स्कूल आदि गलत दर्ज है उन्हें तबादलों में असहज होना पड़ सकता है।

परिषदीय शिक्षकों की जिले के अंदर तबादले की मुराद पूरी होने जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से तबादलों को हरी झंडी मिलने के बाद नियमों को लेकर मंथन चल रहा है। विभागीय व मंत्री स्तर की बैठकें जल्द होंगी इसके बाद शासनादेश जारी होगा। इसी में आनलाइन आवेदन की समय सारिणी जारी होगी। संकेत है कि आनलाइन आवेदन इसी माह के अंत या अगस्त में लिए जाएंगे। इसके बाद उनकी पड़ताल और अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी। शिक्षकों का तबादला जाड़े की छुट्टियों यानी 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच किया जाएगा। नए साल में शिक्षकों को मनपसंद स्कूल जाने का मौका मिलेगा। मानव संपदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों का डाटा दुरुस्त नहीं है। कुछ शिक्षकों की तैनाती बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय या खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दिख रही है। शिक्षकों की संबंधित विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने और पिछले स्कूल से कार्यमुक्त होने की तारीख दुरुस्त होना अनिवार्य है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने बेसिक शिक्षा अधिकारियों व खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया है कि जिन शिक्षकों का वर्तमान तैनाती का विद्यालय, गत कार्यरत विद्यालय या अब तक के कार्यरत किसी भी विद्यालय में कार्यभार ग्रहण व कार्यमुक्त होने की तारीख गलत दर्ज है.

TRANSFER NEWS:- जिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर), विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे होगा समायोजन

जिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर), विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे होगा समायोजन

लखनऊ:-बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में जिले के अंदर सबसे पहले पारस्परिक स्थानांतरण (म्यूचुअल ट्रांसफर), विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण, और अंत मे समायोजन होगा। अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण ( म्यूचुअल ट्रांसफर ) और विशेष परिस्थिति में स्थानांतरण हो सकेगा ।

पारस्परिक स्थानांतरण ( म्यूचुअल ट्रांसफर ) वर्ष में दो बार किए जाएंगे । ग्रीष्मकालीन ( 20 मई 15 जून ) और शीतकालीन अवकाश ( 31 दिसंबर 15 जनवरी ) के दौरान ।

इस सबके बाद नगर क्षेत्र मे स्थानांतरण होगा , और नगर क्षेत्र में स्थानांतरण लेने पर वरिष्ठता छिन जाएगी । जिले के अंदर और जिले से जिले के सामान्य स्थानांतरण ( डायरेक्ट ट्रांसफर ) इस वर्ष नहीं होने जा रहा है ।

माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समूह के कर्मियों के स्थानांतरण के संबंध में

माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत समूह के कर्मियों के स्थानांतरण के संबंध में

शिक्षकों के फेरबदल की तैयारी में योगी सरकार, पहले अंतरजनपदीय फिर जिले के अंदर होंगे तबादले

बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में तबादले करने की तैयारी है। तबादला नीति को विभाग अंतिम रूप दे रहा है। योगी सरकार पहले अंतरजनपदीय फिर जिले के अंदर तबादले करेगी।

यूपी सरकार इस बार सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादले पहले करेगी और इसके बाद ही जिले के अंदर समायोजन व तबादले किए जाएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत शिक्षकों की गर्मी की छुट्टियों में तबादले करने की तैयारी है। तबादला नीति को विभाग अंतिम रूप दे रहा है। इस बार नीति में कुछ संशोधन किए जा रहे हैं।

पिछली बार ज्यादा वरीयता अंक पाकर जिन शिक्षकों का स्थानांतरण हुआ और पहले चरण में वे अपने जिलों में तैनाती के लिए पहुंचे तो उन्हें दूरदराज के एकल स्कूलों और बंद स्कूलों में तैनाती मिली थी। जबकि कम अंक पाकर सूची में बाद में जगह पाए अध्यापकों को जिला मुख्यालय के करीब तैनाती मिली। ऐसा इसलिए कि जिलों में पहले एकल और बंद स्कूलों का विकल्प खोला गया था। इस विसंगति को इस बार की तबादला नीति में दूर किया जाएगा।

इसके अलावा सेवा अवधि कम करने की मांग शिक्षक लगातार कर रहे हैं। हालांकि इसे कम करने की संभावना नहीं है क्योंकि पिछली बार की नीति को शिक्षकों ने कोर्ट में चुनौती दे दी थी और हाईकोर्ट ने महिला शिक्षकों की सेवा अवधि तीन साल और पुरुषों की पांच साल कर दी थी।

पिछले पांच वर्षों में केवल दो बार ही अंतरजनपदीय तबादले हुए हैं। पहली बार 2017-18 में 11963 शिक्षकों के तबादले हुए वहीं दूसरी बार 2019-20 में 26563 शिक्षकों के तबादले किए गए जिनकी सूची दिसम्बर, 2020 में जारी की गई। वहीं जिले के अंदर तबादले कई वर्षों से नहीं हुए हैं।