CBSE Board 12th Exam 2021: क्या होंगी 12वीं की परीक्षाएं? कल केंद्र के टॉप मंत्रियों की मीटिंग

CBSE Board 12th Exam, NTA NEET, JEE Main 2021 Date: बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवं बाल मंत्री स्मृति ईरानी तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल रहेंगे.

🔴 कल 23 मई को बोर्ड परीक्षाओं की डेट्स पर फैसला संभव
🔴NTA के स्‍थगित एंट्रेंस एग्‍जाम्स पर भी होगा विचार

CBSE Board 12th Exam, NTA NEET, JEE Main 2021 Date: देश में कोरोना के खतरे के चलते स्‍थगित हुईं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं तथा NTA NEET, JEE Main 2021 समेत अन्‍य एग्‍जाम्‍स की डेट पर कल 23 मई को फैसला हो सकता है. सभी राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के शिक्षा मंत्रियों, शिक्षा सचिवों और राज्य परीक्षा बोर्ड के अध्यक्षों और हितधारकों की कल एक हाई लेवल वर्चुअल मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें इन परीक्षाओं को आयोजित करने के प्रस्‍ताव पर चर्चा होगी.

बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवं बाल मंत्री स्मृति ईरानी तथा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर शामिल रहेंगे.

प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक के विषय में कहा है कि जहां तक देश के छात्रों के हितों का सवाल है, तो ऐसे में सभी राज्‍य सरकारों और हितधारकों के साथ मिलकर केवल सबसे बेहतर फैसला ही लिया जाना चाहिए. इसकी जानकारी शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने दी.

शिक्षामंत्री निशंक द्वारा राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे गए एक पत्र में उन्होंने कहा है कि स्कूली शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय और CBSE परीक्षा आयोजित करने के संबंध में विकल्प तलाश रहे हैं. छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और सुरक्षा का ध्‍यान रखते हुए उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए भी परीक्षाओं की तारीखें निर्धारित करने पर विचार जारी है.

पत्र में लिखा गया है कि Covid-19 महामारी ने शिक्षा क्षेत्र, विशेष रूप से बोर्ड परीक्षा और प्रवेश परीक्षाओं को प्रभावित किया है. मौजूदा स्थिति को देखते हुए, लगभग सभी राज्य शिक्षा बोर्ड, CBSE और ICSE ने अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा को स्थगित कर दिया है. इसी तरह, NTA और अन्य राष्ट्रीय परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थानों ने भी अपनी प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

शिक्षामंत्री यह कह चुके हैं कि चूंकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के आयोजन से पूरे देश में राज्य बोर्ड परीक्षाओं और अन्य प्रवेश परीक्षाओं पर प्रभाव पड़ता है, इसलिए यह जरूरी है कि विभिन्न राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन के इनपुट के आधार पर 12वीं कक्षा के बोर्ड एग्‍जाम्स पर जल्‍द फैसला किया जाए. उन्‍होंने ट्विटर पर इस संबंध में सुझाव भी मांगे हैं.