उत्तर प्रदेश सरकार:- अपर मुख्य सचिव द्वारा जारी आदेश , सभी शैक्षणिक संस्थानों में 30 जनवरी तक रहेगा अवकाश
,
मैनपुरी के जिला विद्यालय निरीक्षक ने शनिवार को जिले 82 कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के साथ कलक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में निर्देश दिए कि सभी प्रधानाचार्य कक्षा नौ से 12 तक के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें। चेतावनी दी कि जो प्रधानाचार्य टीकाकरण में लापरवाही करेंगे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। निजी कॉलेजों को टीकाकरण में सहयोग न करने पर एफआईआर की चेतावनी दी गई।
बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने कहा कि सभी प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालयों में कक्षा नौ से कक्षा 12 में शिक्षा ले रहे ऐसे छात्र-छात्राएं जिनकी जन्मतिथि 31 दिसंबर 2007 या उससे पूर्व की है, का शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि वित्त पोषित, राजकीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों, शिक्षकों का वेतन तब तक आहरित नहीं होगा जब तक उनके विद्यालय में पंजीकृत प्रत्येक छात्र का वैक्सीनेशन नहीं होगा। उन्होंने प्रधानाचार्यों से कहा है कि अपने-अपने विद्यालयों के प्रत्येक पात्र छात्र का प्राथमिकता पर टीकाकरण कराएं। टीकाकरण पूर्ण होने का प्रमाणपत्र कार्यालय में जमा करें। यदि कोई समस्या हो तो कार्यालय के कंट्रोल रूम के दूरभाष संख्या 9410807443 पर बताएं।खंड शिक्षाधिकारी ने टीकाकरण के लिए किया जागरूकखंड शिक्षाधिकारी सुमित कुमार वर्मा ने शनिवार को मैनपुरी विकास खंड के गांव विजयपुर, बिछिया, लहराएमनीपुर, रतिभानपुर, रंपुरा, मकरंदपुर का भ्रमण किया। यहां शिक्षक-शिक्षकाओं, शिक्षामित्र अनुदेशक और रसोइयों के साथ टीकाकरण न कराने वाले लोगों से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में वैक्सीन एक सुरक्षा कवच है। टीका रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर वायरस से लड़ने की क्षमता उत्पन्न करता है।
स्कूलों और कॉलेजों में हुआ टीकाकरणनेशनल इंटर कॉलेज भोगांव में कार्यवाहक प्रधानाचार्य मदन कुमार की देखरेख में टीकाकरण कराया गया। कुरावली रोड मैनपुरी स्थित आरसीएल वर्ल्ड स्कूल में निदेशक मनोज यादव की देखरेख में टीकाकरण हुआ। इस दौरान प्रधानाचार्य विश्वनाथन, राजेश यादव, अनुज यादव, सचिन यादव, अनिल कुमार आदि शिक्षक-शिक्षिकाओं को सहयोग रहा। वीरेंद्र भारतीय इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य उमेश चंद्र यादव की देखरेख में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।
मथुरा कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसमें गति लाने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत लगा दी है। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग का सहयोग लिया गया है। शिक्षकों को कॉलिंग करने की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। तीन लाख से अधिक लोगों को कॉल कर दूसरी डोज लगवाने की अपील करनी है।
जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। कोरोना से बचाव को वैक्सीनेशन जरूरी है। इसके लिए जो लोग रह गए हैं उनको जागरूक किया जा रहा है कि वह वैक्सीन लगवा लें। जिनको पहली डोज लग गई है उनको दूसरी डोज निर्धारित समय पर लगवाने को कहा जा रहा है। प्रशासन ने इसमें पूरी ताकत झौंक दी है। स्वास्थ्य विभाग कैंप लगवा रहा है। वहीं दूसरी डोज ड्यू वालों को कॉलिंग कर बताना है वह निकट के केन्द्र पर जाकर वैक्सीन लगवा लें। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग को सूची सौंपी है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. मुनीष पौरूष के अनुसार बीएसए को सूची उपलब्ध करा दी गई है। एक लाख से अधिक के पहली डोज लगना बाकी है। 94 प्रतिशत के पहली डोज एवं दूसरी डोज 52 प्रतिशत के लग चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने तीन लाख से अधिक लाभार्थियों के नामों की सूची उपलब्ध कराई है। जिनकी कोरोना की दूसरी डोज लगी है जागरूक करना है। इसमें मोबाइल नम्बरों पर कॉलिंग करने के लिए 1200 शिक्षक-शिक्षिकाओं को जिम्मेदारी सौंपी है। प्रतिदिन एक शिक्षक 100 नंबरों पर कॉल करेगा। तीन दिन के अंदर कॉल पूरी हो जाएंगी। अधीनस्थों को इस बारे में निर्देशित किया गया है। राजेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी
कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। पहली, दूसरी एवं बूस्टर डोज लग रही हैं। अब तक 27 लाख 46 हजार से डोज लग चुकी हैं। पहली डोज 17 लाख 84 हजार 188 को पहली डोज लगी है। नौ लाख 59 हजार 7 सौ 68 को दूसरी डोज लग चुकी है। नये साल में 15 से 18 वर्ष तक के 43 हजार से अधिक बच्चों को वैक्सीन लग चुकी है। सभी केन्द्र प्रभारियों को निर्देशित भी किया गया है।
डॉ. एके वर्मा, सीएमओ
Click one of our contacts below to chat on WhatsApp