परिषदीय शिक्षकों की तबादले प्रक्रिया जल्द

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों का जिले के अंदर तबादला व समायोजन की प्रक्रिया जल्द शुरू हो सकती है। विभाग यह कार्य दो चरणों में करना चाहता है। पहले चरण में अगस्त में ही आवेदन लेकर जिले के अंदर स्थानांतरण करने की तैयारी है।

सात अगस्त को बेसिक शिक्षा मंत्री डा. सतीश द्विवेदी की अध्यक्षता में बैठक हुई थी, उसी के ¨बदु सार्वजनिक हुए हैं। तय समय के बाद मिलने वाले आवेदनपत्रों पर विभागीय मंत्री की अनुमति से तबादले किए जा सकेंगे। ये प्रक्रिया आनलाइन होगी।
🔴यूपी : परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्ष भर करने की तैयारी, जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन दो चरणों में होंगे👇 http://basicshikshak.com/transfer-and-adjustment-of-teachers-will-be-done-in-two-phases-within-the-district/