यूपी : परिषदीय शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्ष भर करने की तैयारी, जिले के अंदर शिक्षकों के तबादले व समायोजन दो चरणों में होंगे

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को विभाग की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। इसके अनुसार समान कैडर व ग्रेड के दो शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादला चाहते हैं तो उनका तबादला किया जाएगा।



✍️ क्लिक करके देखें स्थानांतरण से जुड़े कार्यवृत्त का डॉक्यूमेंट

बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के पारस्परिक तबादले वर्षभर और ऑफ लाइन किए जाने की तैयारी है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में 7 अगस्त को विभाग की समीक्षा बैठक में यह प्रस्ताव रखा गया। इसके अनुसार समान कैडर व ग्रेड के दो शिक्षक आपसी सहमति से पारस्परिक तबादला चाहते हैं तो उनका तबादला किया जाएगा। बेसिक शिक्षा मंत्री ने इसकी मंजूरी के निर्देश दे दिए हैं।

उन्होंने जिले के अंदर तबादले व समायोजन दो चरण में करने के निर्देश दिए हैं। पहले चरण में अगस्त में ही शिक्षकों से आवेदन लेकर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण किया जाए। उन्होंने जिले के अंदर आवेदन के आधार पर स्थानांतरण जल्द करने के निर्देश दिए हैं। निर्धारित समय के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर मंत्री की अनुमति से स्थानांतरण किया जा सकेगा। इसकी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, लेकिन विशेष परिस्थिति में मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री की अनुमति से ऑफलाइन भी स्थानांतरण किया जा सकेगा। द्वितीय चरण में नियमावली में प्रस्तावित संशोधनों पर मंत्रिपरिषद का अनुमोदन के बाद समायोजन किए जाएंगे।

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डल /जनपद /डायट /विशिष्ट संस्था में 03 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिको का पटल परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध मे

बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत मण्डल /जनपद /डायट /विशिष्ट संस्था में 03 वर्ष से अधिक समय से कार्यरत लिपिको का पटल परिवर्तन किये जाने के सम्बन्ध मे

बेसिक शिक्षकों के साल में दो बार होंगे , जिले के अंदर तबादले का प्रस्ताव प्रेषित

बेसिक शिक्षकों के साल में दो बार होंगे पारस्परिक तबादले, जिले के अंदर तबादले का प्रस्ताव प्रेषित

अंतरजनपदीय तबादले की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिले के अंदर परस्पर स्थानान्तरण की तैयारी है। जिले के अंदर पारस्परिक ट्रांसफर अप्रैल 2021 से नया सत्र शुरू होने से पहले करने की योजना है। बेसिक शिक्षा परिषद ने जिले के अंदर पारस्परिक तबादले का प्रस्ताव महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद को भेज दिया है।

खास बात यह कि एक साल में दो बार पारस्परिक ट्रांसफर का प्रस्ताव दिया गया है। हालांकि ओपन ट्रांसफर को लेकर कोई चर्चा नहीं है। परिषदीय शिक्षकों का कैडर जिले स्तर का होने के कारण शिक्षण लंबे समय से तबादले की मांग कर रहे हैं। उनका तर्क है कि रिक्त पदों पर दूसरे जिले से तबादला होकर आए शिक्षक या नव नियुक्त शिक्षकों की तैनाती हो जा रही है। लेकिन सालों से पिछड़े ब्लॉकों में पढ़ा रहे शिक्षकों की सुनवाई नहीं हो रही है।

प्रदेश के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में कार्यरत समूह ‘ग’ के कार्मिकों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध मे।

प्रदेश के अधीनस्थ राजकीय कार्यालयों में कार्यरत समूह ‘ग’ के कार्मिकों के स्थानान्तरण के सम्बन्ध मे।

स्थानान्तरण हेतु मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने के सम्बंध में

चक्रीय स्थानांतरण नीति के तहत 13 विशेष सचिवों के तबादले

चक्रीय स्थानांतरण नीति के तहत 13 विशेष सचिवों के तबादले