खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग एवं समूह ‘ग’ के अन्तर्गत लिपिक संवर्ग के विभिन्न पदों के ऑनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में।

खंड शिक्षा अधिकारी व लिपिकों के होंगे ऑनलाइन तबादले, मानव संपदा पोर्टल अपडेट करने का आदेश

लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग में खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) व लिपिकों के अब आनलाइन तबादले होंगे। इन दोनों वगोर्ं के स्थानांतरण पर अब तक सबसे अधिक विवाद होता रहा है, बीईओ आरोप लगाते रहे हैं कि अफसर तबादलों में मनमानी कर रहे हैं। वहीं, लिपिक आदेश का अनुपालन करने में आनाकानी करते रहे हैं। सरकार तबादलों का खेल पूरी तरह खत्म करने जा रही है।

शासनस्तर पर तबादलों को लेकर मंथन चल रहा है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में अगले सत्र के स्थानांतरण पर चर्चा हुई। बेसिक शिक्षा विभाग को निर्देश दिया गया कि खंड शिक्षा अधिकारियों व समूह ग के तहत लिपिक संवर्ग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का पूरा सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड किया जाए। कहा गया कि एक सप्ताह में यह कार्य पूरा करके शासन को अवगत कराया जाए।

बेसिक शिक्षा के विशेष सचिव आरवी सिंह ने शिक्षा निदेशक बेसिक को भेजे आदेश में लिखा है कि विभाग में मेरिट बेस्ड आनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किया जाए, ताकि अगले तबादले इसी प्रक्रिया के तहत पूरे किए जा सकें। इसमें पारदर्शिता होने के साथ ही आदेश का अनुपालन कराने में आसानी रहेगी। ज्ञात हो कि अब तक विभाग में बीईओ व लिपिकों के तबादले आफलाइन होते रहे हैं।

खण्ड शिक्षा अधिकारी संवर्ग एवं समूह ‘ग’ के अन्तर्गत लिपिक संवर्ग के विभिन्न पदों के ऑनलाइन स्थानान्तरण किये जाने के सम्बन्ध में।

शिक्षिकाएं दोबारा अंतर जिला तबादले को कर सकती हैं आवेदन:- असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका भी आवेदन करने के हकदार

प्रयागराज : बेसिक शिक्षा परिषद अंतर जिला तबादले की वेबसाइट 18 दिसंबर से खोलने जा रहा है। इस बार उन अध्यापिकाओं से आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे, जिनका विवाह नियुक्ति मिलने के बाद हुआ है और वे तबादले का दूसरा अवसर चाहती हैं। यह कदम परिषद ने हाईकोर्ट के आदेश पर उठाया है। कोर्ट ने विवाहित महिलाओं के अलावा उन असाध्य रोगी शिक्षक व शिक्षिका से भी आवेदन लेने का निर्देश दिया था, जिन्होंने आनलाइन आवेदन नहीं किया था।

दैनिक जागरण ने बीती सात दिसंबर को ‘तबादलों के लिए फिर लिए जाएंगे आवेदन’ शीर्षक से खबर दी थी। इसी क्रम में परिषद ने अब वेबसाइट खोलने की समय सारिणी जारी कर दी है। परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर जिला तबादलों के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिव्या गोस्वामी सहित दर्जनों याचिकाओं पर विस्तृत फैसला दिया है। इसमें आदेश है कि केवल उन शिक्षिकाओं को दूसरा अवसर मिलेगा, जिन्होंने नियुक्ति के बाद शादी की है। शिक्षिकाओं के कई ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें उन्होंने पहले अपने पिता के निवास स्थान वाले जिले में तबादला लिया लेकिन, उनका विवाह दूसरे जिले में हो गया, इसलिए अब वे अपने पति के निवास वाले जिले में स्थानांतरण चाहती हैं। इसी तरह उन अध्यापकों को भी तबादले का दूसरा अवसर मिला है, जो गंभीर रूप से बीमार हैं और जिन्हें तत्काल इलाज की जरूरत है।
शासन की ओर से जारी आदेश में एक बार ही अंतर जिला तबादले का प्राविधान है, लेकिन कोर्ट ने इस मामले में राहत दी है, जिसका अनुपालन परिषद कर रहा है।

आवेदन की समय सारिणी
आनलाइन आवेदनपत्र का पंजीकरण/आवेदन पत्र सबमिट/बीएसए कार्यालय में आवेदन की प्रति जमा करना – 18 से 21 दिसंबर।
जिला स्तर पर काउंसिलिंग/आनलाइन सत्यापन – 22 व 24 दिसंबर।
बीएसए की ओर से काउंसिलिंग के बाद डाटा लॉक करना – 26 दिसंबर।
सूची का प्रकाशन – 30 दिसंबर।

स्थानान्तरण हेतु मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित किये जाने के सम्बंध में

बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादलों के लिए मांगी मंजूरी, जुलाई में हो सकते हैं अन्तर्जनपदीय तबादले

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग ने सहायक अध्यापकों के अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए प्रदेश सरकार से मंजूरी मांगी है। सरकार की मंजूरी मिलने पर जुलाई में सहायक अध्यापकों के तबादले किए जा सकते हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने तबादला नीति-2019 के तहत सहायक अध्यापकों से अंतर्जनपदीय तबादलों के लिए दिसंबर-जनवरी में आवेदन मांगे थे। प्रदेश भर से करीब 70 हजार शिक्षकों ने आवेदन किया था। इनमें से 69 हजार आवेदन सही पाए गए।