अति महत्वपूर्ण:- 6 नवंबर को डीबीटी के द्वारा सीधे अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाने की LIVE प्रसारण पर सभी शिक्षकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों का BRC पर उपस्थित होने का आदेश

अति महत्वपूर्ण:- 6 नवंबर को डीबीटी के द्वारा सीधे अभिभावकों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाने की LIVE प्रसारण पर सभी शिक्षकों/शिक्षा मित्रों/अनुदेशकों का BRC पर उपस्थित होने का आदेश

DBT के माध्यम से छात्र-छात्राओं के के माता-पिता / अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने व आधार सीड कराने व खाता सक्रिय कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के संबंध में। प्रचार /जागरूकता सम्बंधी हैंडबिल नमूना देखें।

DBT के माध्यम से छात्र-छात्राओं के के माता-पिता / अभिभावकों के खाते में हस्तान्तरित धनराशि का सदुपयोग सुनिश्चित करने व आधार सीड कराने व खाता सक्रिय कराने हेतु जागरूकता अभियान चलाने के संबंधध में। 


■  प्रचार /जागरूकता सम्बंधी हैंडबिल  👇

डीबीटी नहीं ‘दबाव बनाओ तकनीक’, शिक्षक के ही मोबाइल व इंटरनेट पैक के खर्च से ही कार्य कराने पर आमादा है विभाग

फतेहपुर : डीबीटी फीडिंग इन दिनों जिले में परिषदीय शिक्षकों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। शासन की तरफ से बढ़ते दबाव के चलते अफसर भी अपने अधीनस्थों पर दबाव बढ़ाते दिख रहे हैं। प्रतिदिन इस कार्य की समीक्षा की जाने लगी है। शिक्षकों का कहना है कि यह डीबीटी नहीं बल्कि दबाव बनाओ तकनीक है। जबरन दबाव डालकर कम्प्यूटर आपरेटरों की बजाए हमसे काम कराया जा रहा है।

ड्रेस, जूता मोजा व बैग समेत अन्य सुविधाओं को भौतिक रूप से देने की बजाए इनकी धनराशि स्कूली बच्चों के खातों में ट्रांसफर करने के लिए इन दिनों युद्धस्तर पर काम चल रहा है। मजे की बात है कि इसके लिए शिक्षकों को कोई तकनीकी प्रशिक्षण भी नहीं दिया गया। शिक्षकों के ही मोबाइल फोन व इंटरनेट पैक से डीबीटी का काम होने से शिक्षकों के अंदरखाने तगड़ा विरोध है। अब तक शिक्षक डीबीटी के तकनीकी पहलुओं से भली भांति परिचित नहीं हो पाए हैं। इस स्थिति में जिले के करीब ढाई लाख बच्चों की डीबीटी फीडिंग त्रुटिरहित होना बड़ा काम है।

कुछ होमवर्क या रिहर्सल तो कराते
शिक्षकों का कहना है कि इतने बड़े पैमाने पर फीडिंग कराने से पहले शिक्षकों का आफलाइन ट्रेनिंग सत्र आयोजित करना बेहद जरूरी था ताकि शिक्षकों को डीबीटी से जुड़े सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी हो जाती। डीबीटी ऐप के संचालन में ही तमाम दिक्कते हैं। अब तक तमाम शिक्षक मोबाइल नंबर फीड न होने के कारण अब तक ऐप में लागिन ही नहीं कर पाए।

शिक्षक का ही मोबाइल व इंटरनेट पैक
बिडंबना यह भी है कि विभाग शिक्षकों के मोबाइल व इंटरनेट खर्च से ही विभागीय कार्य कराने पर आमादा है। हालात यह हैं कि अपनी निजी जरूरतों व बच्चों की आनलाइन क्लासेज के लिए मोबाइल डाटा रखने वाले शिक्षकों का तमाम डाटा इसी में खर्च हो रहा है। शासन स्तर से इस मामले पर नजर रखे जाने के कारण अफसर भी कुछ सुनने या देखने की स्थिति में नहीं हैं।

BASIC SHIKSHA : DBT के सम्बन्ध में बीएसए के निर्देश जारी, आधार प्रमाणीकरण में छात्रों की सही पहचान न होने पर प्र0अ0 होंगे जिम्मेदार

हाथरस : DBT के सम्बन्ध में बीएसए के निर्देश जारी, आधार प्रमाणीकरण में छात्रों की सही पहचान न होने पर प्र0अ0 होंगे जिम्मेदार

DBT FEEDING MOBILE AAP DOWNLOAD HERE 👆

DBT Data फीडिंग:- डाटा फिटिंग का कार्य बीआरसी लेवल पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की जगह शिक्षकों से कराए जाने पर आ रही समस्याओं के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(RSM) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन

DBT Data फीडिंग:- डाटा फिटिंग का कार्य बीआरसी लेवल पर तैनात कंप्यूटर ऑपरेटर की जगह शिक्षकों से कराए जाने पर आ रही समस्याओं के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(RSM) मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को दिया ज्ञापन

बिना वित्तीय/तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए एक बार फिर प्र0अ0 से DBT हेतु प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग का आदेश जारी

बिना वित्तीय/तकनीकी संसाधन उपलब्ध कराए एक बार फिर प्र0अ0 से DBT हेतु प्रेरणा पोर्टल पर डाटा फीडिंग का आदेश जारी

₹1056 में खरीदने होंगे ये 5 आइटम

₹200 स्वेटर

₹600 यूनिफार्म

₹135 जूते

₹100 बैग

₹21 मोजे