पंचायत चुनाव की वजह से UPTET और डीएलएड परीक्षा में हो सकती है देरी

लखनऊ: कोरोना संक्रमण की वजह से 2020 में टाली गई यूपी टीईटी और डीएलएड परीक्षा के आयोजन में अभी देरी हो सकती है. हालांकि दोनों परीक्षाओं के लिए शासन को दो बार प्रस्ताव भेजा गया, लेकिन अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है. शासन से मंजूरी के बाद ही परीक्षा का आयोजन कराया जा सकेगा.

दरअसल ये कयास लगाए जा रहे हैं कि अप्रैल महीने में पंचायत चुनाव के बाद 2020 में टाली गई टीईटी और डीएलएड की परीक्षा अप्रैल के बाद के महीनों में आयोजित कराई जा सकती है. इसके अलावा ये भी कयास लगाया जा रहा है कि यूपी में 12 मई तक होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं की वजह से भी टीईटी और डीएलएड एग्जाम में विलंब हो रहा है.

टीईटी-2020 और डीएलएड-2020 के लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से अब तक दो बार शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. दिसंबर महीने में भेजे गए प्रस्ताव में 28 फरवरी 2021 को परीक्षा आयोजित कराए जाने की योजना थी, लेकिन ये परीक्षा नहीं कराई जा सकी.



इसके बाद शासन, एनआईसी और परीक्षा संस्था के बीच हुई बैठक में 7 मार्च 2021 को परीक्षा के आयोजन का प्रस्ताव रखा गया, लेकिन इस पर भी कोई बात नहीं बन सकी. बहरहाल अब पंचायत चुनाव और बोर्ड परीक्षा के बाद ही टीईटी और डीएलएड एग्जाम की तारीख निकलने की उम्मीद जताई जा रही है. इससे छात्रों को कुछ दिन और इंतज़ार करना होगा.

डीएलएड परीक्षा के दोनों पाली में आउट हुए थे पर्चे गैंग के पांच सदस्य गिरफ्तार, दो हजार रुपये में वाट्सएप पर उपलब्ध कराते थे डीएलएड का पेपर

इटावा : डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) -2018 के चौथे सेमेस्टर की परीक्षा में बुधवार को दोनों पाली के प्रश्नपत्र लीक हुए थे। मामले में पुलिस ने सॉल्वर गैंग से जुड़े पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं तीन फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि बुधवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बचन सिंह को डीआइओएस राजू राणा और सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व केंद्र व्यवस्थापक संजय शर्मा ने डीएलएड परीक्षा-2018 की द्वितीय पाली के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र के आउट होने की जानकारी दी। कुछ अभ्यर्थियों के वाट्सएप पर भी प्रश्नपत्र उपलब्ध होने की बात बताई। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने इटावा के फ्रेंड्स कालोनी थाना के श्यामनगर भरथना रोड निवासी शिवम यादव, जसवंतनगर के जनकपुर निवासी मनीष कुमार सिंह, बसरेहर के पत्तापुरा निवासी निखिल कुमार, मूल रूप से इटगांव व हाल पता फ्रेंड्स कालोनी थाना के शिवपुरीशाल पचावली निवासी प्रशांत कुमार सिंह और नई मंडी यदुवंश नगर निवासी सचिन कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपित सचिन कुमार ने बताया कि दो हजार रुपये प्रति व्यक्ति तय करके वाट्सएप पर पेपर उपलब्ध करा रहे थे।

डीएलएड (बीटीसी) की 2.26 लाख सीटों पर प्रवेश अटका

कोरोना के कारण 2020-21 सत्र के लिए डीएलएड (डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन) में प्रवेश को लेकर कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है। प्रदेश के 67 डायट की 10600 और 3087 निजी कॉलेजों की 218550 सीटों पर दाखिले की

प्रक्रिया जून में पूरी होकर से प्रशिक्षण शुरू होना चाहिए इस साल कोरोना के कारण अभी ऑनलाइन आवेदन तक नहीं लिए जा सके हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने शासन को लिखकर भेज दिया है कि जब तक स्नातक तृतीय वर्ष के परिणाम के संबंध में कोई निर्णय नहीं होता तब तक डीएलएड प्रवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकती। यही कारण है कि 2020- 21 सत्र में प्रवेश के लिए प्रस्ताव तक नहीं भेजा जा सका है। डीएलएड में स्नातक के बाद प्रवेश होता है। पिछले साल 53515 सीटें खाली रह गई थी। स्नातक अंतिम वर्ष का रिजल्ट नहीं आने पर इससे कहीं अधिक सीटें खाली रहने की आशंका है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी का कहना है कि डीएलएड प्रवेश के संबंध में शासन को निर्णय लेना है। हमने अपनी ओर से स्थिति की जानकारी भेज दी है।

डी.एल.एड. 2018 बैच तृतीय सेमेस्टर प्रोन्नति व चतुर्थ सेमेस्टर की परीक्षा जुलाई माह में कराये जाने के सम्बन्ध में अपर मुख्य सचिव को लिखा पत्र

Deled प्रवेश परीक्षा:- डी एल एड प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई में बेसिक शिक्षा विभाग शासन को भेज रहा प्रस्ताव

Deled प्रवेश परीक्षा:- डी एल एड प्रवेश की प्रक्रिया जुलाई में बेसिक शिक्षा विभाग शासन को भेज रहा प्रस्ताव

DEORIA: डीएलएड में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इंटर्नशिप पूरा नहीं करने पर एक प्रशिक्षु को परीक्षा से वंचित किया

Deoria: डीएलएड में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, इंटर्नशिप पूरा नहीं करने पर एक प्रशिक्षु को परीक्षा से वंचित किया

Deled 2017 :- 14 नवंबर से ही प्रारंभ होगी डीएलएड 2017 की परीक्षा

Deled 2017 :- 14 नवंबर से ही प्रारंभ होगी डीएलएड 2017 की परीक्षा

Deled Examine : प्रदेश के 346 केंद्रों पर होगी डीएलएड-2017 की परीक्षा

Deled Examine : प्रदेश के 346 केंद्रों पर होगी डीएलएड-2017 की परीक्षा

DELED EXAMINATION : डीएलएड की परीक्षा जिला मुख्यालयों पर ही, परीक्षाएं 14 नवंबर से


डीएलएड की परीक्षा जिला मुख्यालयों पर ही, परीक्षाएं 14 नवंबर से