मानव संपदा पोर्टल पर सभी हेड अपने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति अब 21 से 23 तक लॉक करें.

मानव संपदा पोर्टल पर सभी हेड अपने विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति अब 21 से 23 तक लॉक करें…

मानव सम्पदा पोर्टल पर फिर से अपलोड हो रहे डॉक्यूमेंट, 15 जुलाई के पहले अपलोड करें अपने डॉक्यूमेंट – Ehrms Manav samosa Portal Document Uploading Start…

मानव सम्पदा पर डॉक्यूमेंट अपलोड़ करने की प्रक्रिया जो कुछ समय से रुकी हुई थी पुनः प्रारम्भ कर दी गयी है। साइट पर सबमिट ऑप्शन की जगह Documents upload will be open on next working day लिखकर आ रहा था जो अब हट गया है।और अब साइट पर सबमिट ऑप्शन आ गया है आप सभी अपने अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर सकते है । कल शासन द्वारा निर्धारित डेड लाइन भी समाप्त होने वाली है । बेसिक शिक्षक परिवार डॉट कॉम के एक सर्वे के मुताबिक अभी 60 से अधिक ओवर आल प्रदेश में डेटा करेक्ट भी नही हो पाया है ।
मानव सम्पदा वेबसाइट में आ रही दिक्कतों में कारण अभी बहुतों के ई सर्विस बुक में करेक्शन शेष है । कई जनपदों में ई सर्विस बुक करेक्शन हेतु जिम्मेदार कम्यूटर ऑपरेटर की ड्यूटी कोरोना डिटेल के लिए डीएम ऑफिस में लगी है । इसके चलते करेक्शन की रफ्तार में लगाम लगा है ।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर पुनः समय बढ़ाये जाने की मांग की है ।

मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के संबंध में यहां पर आ रही दिक्कत, देखें अति महत्वपूर्ण सूचना
पहले


मानव संपदा पोर्टल पर डॉक्यूमेंट अपलोड करने के संबंध में शिक्षकों को हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाण पत्र अपलोड करते समय स्ट्रीम/ स्पेशलिटी को जब सेलेक्ट करते हैं तो उसमें कोई ऑप्शन सो अभी नहीं हो रहा है ऐसा लगता है कि अभी सॉफ्टवेयर को अपडेट करने की आवश्यकता है जिसे शासन बहुत जल्द ही ठीक कर देगा. जैसे ही सॉफ्टवेयर ठीक होता वैसे ही आपको खबर दे दी जाएगी।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

http://ehrms.upsdc.gov.in/MyProfile/MyProfile/UploadDocuments