निष्ठा प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश
MODULE-4 Launch
Start Date : 01 November 2020
End Date: 15 November 2020

BSA, DIET प्राचार्य, BEO, KRP, SRG, ARP, DIET मेंटर,शिक्षक संकुल, निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर एवं अन्य सभी सदस्य कृपया ध्यान दें:
जैसा की आप अवगत है कि, निष्ठा प्रशिक्षण प्रदेश में 16 october 2020 से दीक्षा पोर्टल के माध्यम से शुरू किया गया है ।

इसी क्रम मे Module 4, 1 November 2020 से Live किया जा रहा है। सभी BSA, DIET प्राचार्य, BEO, SRG, KRP, ARP, DIET मेंटर एवं निष्ठा एडमिन/कोऑर्डिनेटर इस अनिवार्य प्रशिक्षण से सभी शिक्षकों को जोड़ना सहुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ निम्वत है-
Module 4 (दीक्षा Link):👉https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131410741302804481361

Note-दीक्षा पर सर्वर प्रॉब्लम के कारण Module 4 के सर्टिफ़िकेट 15 Nov तक सभी course completed शिक्षकों को इशू कर दिये जाएंगे ।

Dashboard Link-👉https://rebrand.ly/upnishthadashboard

Note- Module 4 की रिपोर्ट डैशबोर्ड पर 2 Nov से प्रदर्षित होगी
Video Link: 👉https://youtu.be/m_7zt6j5EVQ
आज्ञा से,महानिदेशकस्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश।

ऐसे शिक्षक/ शिक्षामित्र / अनुदेशक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति इस लिंक से करें अपलोड

वह अध्यापक जिनकी दीक्षा की id अभी भी मानव सम्पदा से merge नहीं है और उन्होंने अपनी निष्ठां की ट्रेनिंग दीक्षा पर पूर्ण कर ली है तथा वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड  में दिखाई नही दे रहा है किन्तु  ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है वह ही इस फॉर्म को भरे. ( सभी प्रविष्ठिया अंग्रेजी  के बड़े अक्षरों में भरी जाएगी ) 

वह अध्यापक जिनका विवरण डैशबोर्ड में दिखाई नही दे रहा है किन्तु ऑनलाइन प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया है, अपने ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की प्रति👉 https://rebrand.ly/Nishthaform पर भेजें एवं ARP, BEO के माध्यम से अपना डाटा सही या दीक्षा से मर्ज कराएं ।

निष्ठा प्रशिक्षणके सर्टिफिकेट/प्रमाणपत्र अपलोड करने हेतु क्लिक करें👇

NISHTHA TRAINING : अब तक दीक्षा एप पर SPO से प्रेषित किए गए शिक्षक- प्रशिक्षण कोर्सेज और उनके लिंक

अब तक दीक्षा एप पर SPO से प्रेषित किए गए शिक्षक- प्रशिक्षण कोर्सेज और उनके लिंक-

1- उपचारात्मक शिक्षण (उत्तर प्रदेश)
लिंक- https://bit.ly/remedialteachingcourse


2- बच्चों का पढ़ने से परिचय (उत्तर प्रदेश)
लिंक- https://bit.ly/foundationalskill


3- Introduction to Prerna Lakshya
लिंक- https://bit.ly/dikshaprernalakshyacourse


4- गणित में आकलन (उत्तर प्रदेश)
लिंक- http://bit.ly/mathsassessmentcourse


5- बच्चों की बातचीत: कक्षा का अहम संसाधन (उत्तर प्रदेश)
लिंक- http://bit.ly/DIKSHABacchonkibaatcheet


6- दीक्षा पोर्टल पर उपलब्ध निष्ठा प्रशिक्षण के मॉड्यूल्स- 1, 2 और 3
(पूर्ण करने की अन्तिम तिथि- 31 अक्टूबर 2020)

कोर्स-1: पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा (उत्तर प्रदेश)
Link- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31312924087232102412562


कोर्स-2: स्वस्थ विद्यालयी परिवेश निर्मित करने के लिए व्यक्‍त‍िगत-सामाजिक योग्यता विकसित करना (उत्तर प्रदेश)
Link- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131313859664363521329


कोर्स-3 विद्यालय में स्वास्थ्य और कल्याण (उत्तर प्रदेश)
Link- https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_3131313944558796801388


दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है।देखें डिटेल्स👇

दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है एप पर लागू करने के बाद “इंट्रोडक्शन टू प्रेरणा लक्ष्य कोर्स” को 26 अगस्त से पहले पूर्ण कर लें।

ट्यूटोरियल वीडियो को देखें और नई प्रक्रिया के अनुसार लॉगिन करें

लॉगिन लिंक में पहुचने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

दीक्षा ऐप कर रजिस्टर कैसे करें – HOW TO REGISTER IN DIKSHA MOBILE APP FULL TUTORIAL

जिन शिक्षकों साथियों को दीक्षा एप डाउनलोड करने में अथवा ऐप पर रजिस्ट्रेशन करने में दिक्कत आ रही है, कृपया उनके साथ यह मैसेज शेयर करें।

1. सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक का उपयोग करके गूगल प्ले स्टोर से दीक्षा एप डाउनलोड करें।https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.diksha.app

2. यदि दीक्षा एप पूर्व में डाउनलोड किया हुआ है और वह सही कार्य नहीं कर रहा है तो ऐप को अनइनस्टॉल करके पुनः लिंक का उपयोग करते हुए ऐप इंस्टॉल करें।


3. ऐप में अपनी पसंद की भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी का चयन करें। उपयोगकर्ता कैटेगरी में शिक्षक का चयन करें। तत्पश्चात रजिस्टर करें लिंक पर जाएं।


4. अपना पूरा नाम लिखें, रजिस्ट्रेशन के लिए अपने मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी का प्रयोग करें।रजिस्ट्रेशन के लिए ओटीपी आपको दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा, जो आपको रजिस्ट्रेशन पूरा करने के लिए अगली स्क्रीन पर दर्ज करना होगा।


5. पासवर्ड का चयन करें। पासवर्ड हेतु capital letter, small letter, special character and number आवश्यक है। पासवर्ड कम से कम 8 अंकों का आवश्यक है।


6. उदाहरण के लिए यदि शिक्षक का नाम रमेश और जन्म का वर्ष 1982 है तो आदर्श पासवर्ड Ramesh@1982 होना चाहिए।


7. पुनः कनफर्म पासवर्ड में पासवर्ड टाइप करें। दोनों जगह पासवर्ड एक जैसा होना आवश्यक है। Term and condition के कॉलम में टिक करें और रजिस्टर का बटन दबाएं।


8. सभी सूचनाएं सही होने पर अगला पेज प्रदर्शित होगा जहां ओटीपी दर्ज करना होगा, यह ओटीपी आपको दिए गए मोबाइल नंबर अथवा ईमेल आईडी पर प्राप्त होगा। यदि कोई सूचना गलत है तो ओटीपी का पेज नहीं आएगा और रजिस्ट्रेशन के पेज पर गलत हिस्सा लाल रंग से प्रदर्शित होगा।


9. सही ओटीपी दर्ज करके सबमिट करने पर सफलतापूर्वक रजिस्टर किया गया का मैसेज प्राप्त होगा। अब आप ऐप के प्रोफाइल सेक्शन में अपने से संबंधित अन्य सूचना दर्ज कर सकेंगे। रजिस्टर करने के उपरांत आपको प्रशिक्षण से संबंधित सभी लिंक एप पर प्रदर्शित होंगे।


10. इसके अतिरिक्त भी कोई परेशानी होने पर ब्लॉक के ए आर पी से तकनीकी सहायता हेतु संपर्क किया जा सकता है।