69000 शिक्षक भर्ती विशेष : आज #बेसिक_शिक्षा_निदेशालय जो कि राजपत्रित अवकाश के कारण बन्द रहना था लेकिन विशेष परिस्थितियों / कार्यों के कारण आज खुला था, जाने क्यों : लीगल टीम लखनऊ

*नमस्कार साथियों,*

*आज #बेसिक_शिक्षा_निदेशालय जो कि राजपत्रित अवकाश के कारण बन्द रहना था लेकिन विशेष परिस्थितियों / कार्यों के कारण आज खुला था।*

*#संयुक्त_शिक्षा_निदेशक जी से विस्तृत वार्ता के उपरांत यह पता चला कि सरकार द्वारा 69000 भर्ती के मामले में तैयार की गई स्पेशल अपील का गहन अध्ययन करने के लिए कल (शुक्रवार)को महाधिवक्ता महोदय द्वारा मंगवाया था। अभी-अभी प्राप्त जानकारी के अनुसार स्पेशल अपील का गहन एवं विस्तृत अध्ययन कर लिया गया है तथा यह स्पेशल अपील सोमवार (दिनांक 20-05-2019) को हर परिस्थिति में दाख़िल कर दी जाएगी।।*

*राज्य सरकार द्वारा दाखिल अपील की सुनवाई वृहस्पतिवार (23-05-2019) को हमारे द्वारा दाखिल स्पेशल अपीलों के साथ #माननीय_चीफ_जस्टिस_कोर्ट में होगी।*

*हमारी स्पेशल अपीलों पर अधिवक्ता अमित भदौरिया जी द्वारा दिये गए आब्जेक्शन का रिप्लाई तैयार करा लिया गया है। साथ ही विपक्ष के एक और अधिवक्ता हिमांशु राघव जी द्वारा दाखिल इम्लीडमेन्ट और आब्जेक्शन दोनो का जबाब भी तैयार करा लिया गया है। जिसे सोमवार को कोर्ट में दाखिल करा दिया जाएगा।*

*कल रविवार को सीनियर अधिवक्ता #अनिल_तिवारी_जी और मोस्ट सीनियर अधिवक्ता #S_K_कालिया_सर की सुनवाई पूर्व ब्रीफिंग की जानी है। आप सभी निश्चिन्त रहें , प्रभु श्री सीताराम जी की कृपा रही तो अगली सुनवाई, जो कि 23 मई को #चीफ_जस्टिस_कोर्ट में होनी है, आपको अब तक हुई सुनवाई से बेहतरीन सुनवाई देखने को मिलेगी।*

*आप सब निश्चिन्त रहें एवं ईश्वर से प्रार्थना करें कि सुनवाई अपेक्षानुरूप हो।*

*जय श्री महाकाल..!👏*

*#धन्यवाद।*

*#सर्वेश_प्रताप_सिंह*
*#विकास_वर्मा*
*#सुनील_कुमार*

*और*

*#लीगल_टीम_लखनऊ*

69000 कट ऑफ मामले पर आज हुई सुनवाई का सार टीम रिजवान की कलम से, आज कोर्ट न0-1 में 40/45 मुद्दे की सुनवाई हुई, मिली अगली तारीख 23 मई

*आज का सार:*
आज कोर्ट न0-1 में 40/45 मुद्दे की सुनवाई हुई….
💥सीनियर एडवोकेट एल पी मिश्रा जी अपीयर नही हुए।
💥टीम की तरफ से सीनियर एडवोकेट श्री एच एन सिंह, सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा एवम टीम के विधिक चाणक्य अमित भदौरिया सहित पूरा पैनल रहा मौजूद।


💥विपक्ष पार्टी भाग गई।

💥विपक्ष ने बहाना बनाकर टीम के ऑब्जेक्शन को रीड करने और तैयारी के लिए समय मांगा।

💥कोई स्टे नही।

*कोर्ट ने विपक्ष को पूरी तैयारी के साथ आने एवम सुनवाई की अगली तारीख 23 मई नियत की।*

शेष रिज़वान जी के औंथेंटिक आडियो में…….

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ खंडपीठ हाइकोर्ट केस अपडेट : रिज़वान अंसारी

केस अपडेट: 40-45*
⚖लखनऊ खण्डपीठ⚖
केस पास ओवर होने के बाद दुबारा केस टेक अप हुआ। टीम की तरफ से *फायर ब्रांड उपेंद्र मिश्रा,मोस्ट सीनियर एच एन सिंह, विधि चाणक्य श्री अमित भदौरिया जी* कोर्ट रूम में रहे।
फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र मिश्रा जी के आगे सबकी बोलती बंद रही। उनका सीधा सा तर्क था कि बीएड का तो अपील दायर करने का कोई अधिकार ही नहीं। हमारा इस पर ऑब्जेक्शन है। कोर्ट ने उपेंद्र मिश्रा जी की इस बात पर सहमति जताते हुए टीम की तरफ से ऑब्जेक्शन फ़ाइल करने को बोला।
मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री एच एन सिंह ने कोर्ट को बताया कि बीएड के वकीलों की तरफ से उनको कोई कॉपी ही नही दी गई तो वो बहस किस बेस पर करें? इस पर कोर्ट ने विपक्षी वकीलों को याचिका की कॉपी सर्व करने का निर्देश दिया।


विपक्षी वकीलों की तरफ से मोस्ट सीनियर जयदीप माथुर,मोस्ट सीनियर एस के कालिया,मोस्ट सीनियर प्रशांत चंद्रा जी, सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी आज अपीयर हुए। विपक्षी की तरफ से सभी ने 29 मार्च के फैसले पर कोर्ट से बार बार स्टे की मांग की गई। लेकिन टीम के अधिवक्ताओं की बहस के आगे विरोधी स्टे लेने में कामयाब न हो पाए।*

टीम को कहीं न कहीं इस बात का डर था कि कैसे भी स्टे न होने पाए। हम आज इसमे भी कामयाब हो गए। टीम ने सफलता की पहली सीढ़ी पार कर ली। विरोधियों को कोई भी स्टे नही मिला।

*आज की इस प्रथम जीत का श्रेय फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा,और एच एन सिंह को जाता है।*
चूंकि टीम रिज़वान ही मुख्य विपक्षी पार्टी है । सभी पार्टियों ने टीम रिज़वान की ही लीडिंग पिटीशन को पार्टी बनाया है *इस आधार पर टीम अगली सुनवाई से पहले के ऐसा मजबूत ऑब्जेक्शन फ़ाइल करवाएगी जिससे विरोधियों की ये याचिकाएं स्वतः ही खारिज हो जाएंगी।* ये कारनामा टीम पहले भी सिंगल बेंच में कर चुकी है।
*कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई- 14 मई को मुकर्रर की है।*

®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)