Allahabad High Court closed Lucknow Bench for a week also off August 16 : इलाहाबाद हाईकोर्ट एक हफ्ते के लिए बंद
लखनऊ खंडपीठ भी 16 अगस्त कर बंद

इलाहाबाद हाईकोर्ट एक हफ्ते के लिए बंद
लखनऊ खंडपीठ भी 16 अगस्त कर बंद

HIGHCOURT:- 8 मई से खुल जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट की दोनों ब्रांच, 2 सेशन में चलेगी कोर्ट की कार्रवाई

HIGHCOURT:- 8 मई से खुल जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट की दोनों ब्रांच, 2 सेशन में चलेगी कोर्ट की कार्रवाई

69000 कट ऑफ मामले पर आज हुई सुनवाई का सार टीम रिजवान की कलम से, आज कोर्ट न0-1 में 40/45 मुद्दे की सुनवाई हुई, मिली अगली तारीख 23 मई

*आज का सार:*
आज कोर्ट न0-1 में 40/45 मुद्दे की सुनवाई हुई….
💥सीनियर एडवोकेट एल पी मिश्रा जी अपीयर नही हुए।
💥टीम की तरफ से सीनियर एडवोकेट श्री एच एन सिंह, सीनियर अधिवक्ता उपेंद्र नाथ मिश्रा एवम टीम के विधिक चाणक्य अमित भदौरिया सहित पूरा पैनल रहा मौजूद।


💥विपक्ष पार्टी भाग गई।

💥विपक्ष ने बहाना बनाकर टीम के ऑब्जेक्शन को रीड करने और तैयारी के लिए समय मांगा।

💥कोई स्टे नही।

*कोर्ट ने विपक्ष को पूरी तैयारी के साथ आने एवम सुनवाई की अगली तारीख 23 मई नियत की।*

शेष रिज़वान जी के औंथेंटिक आडियो में…….

*®टीम रिज़वान अंसारी।।*

69000 शिक्षक भर्ती मामले में लखनऊ हाइकोर्ट में आज सुनवाई के लिए तीन केस हुए लिस्टेड

69 हजार शिक्षक भर्ती : एकल पीठ के फैसले को बीएड-बीटीसी वालों ने दी चुनौती, सुनवाई 14 को

69 हजार शिक्षक भर्ती में एकल पीठ के फैसले को बीएड-बीटीसी वालों ने दी चुनौती, सुनवाई 14 को

69000 SHIKSHAK BHARTI में 3 दिन मे ऑब्जेक्शन फ़ाइल होगा उसके बाद केस की प्रेयर पर विचार होगा, 14 मई को तय होगी नई दिशा

3 दिन मे ऑब्जेक्शन फ़ाइल होगा उसके बाद केस की प्रेयर पर विचार होगा 14 मई को हो सकती है नई दिशा और दशा तय।
69000 केस स्थिति

69000 शिक्षक भर्ती लखनऊ खंडपीठ हाइकोर्ट केस अपडेट : रिज़वान अंसारी

केस अपडेट: 40-45*
⚖लखनऊ खण्डपीठ⚖
केस पास ओवर होने के बाद दुबारा केस टेक अप हुआ। टीम की तरफ से *फायर ब्रांड उपेंद्र मिश्रा,मोस्ट सीनियर एच एन सिंह, विधि चाणक्य श्री अमित भदौरिया जी* कोर्ट रूम में रहे।
फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र मिश्रा जी के आगे सबकी बोलती बंद रही। उनका सीधा सा तर्क था कि बीएड का तो अपील दायर करने का कोई अधिकार ही नहीं। हमारा इस पर ऑब्जेक्शन है। कोर्ट ने उपेंद्र मिश्रा जी की इस बात पर सहमति जताते हुए टीम की तरफ से ऑब्जेक्शन फ़ाइल करने को बोला।
मोस्ट सीनियर एडवोकेट श्री एच एन सिंह ने कोर्ट को बताया कि बीएड के वकीलों की तरफ से उनको कोई कॉपी ही नही दी गई तो वो बहस किस बेस पर करें? इस पर कोर्ट ने विपक्षी वकीलों को याचिका की कॉपी सर्व करने का निर्देश दिया।


विपक्षी वकीलों की तरफ से मोस्ट सीनियर जयदीप माथुर,मोस्ट सीनियर एस के कालिया,मोस्ट सीनियर प्रशांत चंद्रा जी, सीनियर एडवोकेट अनिल तिवारी आज अपीयर हुए। विपक्षी की तरफ से सभी ने 29 मार्च के फैसले पर कोर्ट से बार बार स्टे की मांग की गई। लेकिन टीम के अधिवक्ताओं की बहस के आगे विरोधी स्टे लेने में कामयाब न हो पाए।*

टीम को कहीं न कहीं इस बात का डर था कि कैसे भी स्टे न होने पाए। हम आज इसमे भी कामयाब हो गए। टीम ने सफलता की पहली सीढ़ी पार कर ली। विरोधियों को कोई भी स्टे नही मिला।

*आज की इस प्रथम जीत का श्रेय फायर ब्रांड एडवोकेट श्री उपेंद्र नाथ मिश्रा,और एच एन सिंह को जाता है।*
चूंकि टीम रिज़वान ही मुख्य विपक्षी पार्टी है । सभी पार्टियों ने टीम रिज़वान की ही लीडिंग पिटीशन को पार्टी बनाया है *इस आधार पर टीम अगली सुनवाई से पहले के ऐसा मजबूत ऑब्जेक्शन फ़ाइल करवाएगी जिससे विरोधियों की ये याचिकाएं स्वतः ही खारिज हो जाएंगी।* ये कारनामा टीम पहले भी सिंगल बेंच में कर चुकी है।
*कोर्ट ने इस केस की अगली सुनवाई- 14 मई को मुकर्रर की है।*

®टीम रिज़वान अंसारी।।
(टेट सेवा समिति-उ0प्र0)

69000 शिक्षक भर्ती : बी0एड को शामिल करने के मामले में आज हुई लखनऊ हाईकोर्ट की सुनवाई की ग्राउंड रिपोर्ट 18/04/2019

आज लखनऊ हाईकोर्ट में कोर्ट नम्बर 20 में आकाश पटेल vs स्टेट ऑफ यूपी व अन्य (11048/2019) की बहस सिंगल बेंच में जस्टिस अब्दुल मोइन की पीठ में हुई लगभग डेढ़ घण्टे की बहस में एडवोकेट अमित भदौरिया साहब एवं एडवोकेट राजीव त्रिपाठी साहब ने एनसीटीई और आरटीई एक्ट के तमाम संशोधनों को क्लिरिफाई किया, चूंकि रूल और एक्ट सिंगल बेंच से डिसाइड नही हो सकते इसलिए कोर्ट ने टिप्पणी की और कहा की ये मैटर सिंगल बेंच के लिए एप्रोप्रियेट नही है इसे डबल बेंच में चैलेंज किया जाना चाहिए इसलिए टीम ने सिंगल बेंच से पिटीशन को वापस ले लिया है और अब इसे डबल बेंच में चैलेंज किया जाएगा, अफवाहों का बाजार गर्म है सिंगल बेंच से बाहर आने के लिए जब तक रिट को विड्रॉ नही करेंगे तब तक डबल बेंच में चैलेंज नही किया जा सकता हम एक कदम आगे बढ़ते हुए बिना सिंगल बेंच के हस्तक्षेप किये हुए डायरेक्ट डबल बेंच में सुनवाई हेतु अग्रसर हुए हैं। सोशल मीडिया पर तरह तरह की जो बातें हो रही हैं उनसे हमारी रिट पर कोई प्रभाव नही पड़ने वाला है और न ही प्रभाव पड़ा है। शेष ऑर्डर आने के बाद विस्तृत अवगत कराया जाएगा।

जबरन एनपीएस फार्म भराये जाने व एनपीएस फार्म न भरने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने वाले आदेश पर मिला स्टे, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने दिया स्टे

जबरन एनपीएस फार्म भराये जाने व एनपीएस फार्म न भरने वाले शिक्षकों के वेतन रोकने वाले आदेश पर मिला स्टे, हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने दिया स्टे

कोर्ट अपडेट -Nps बनाम Ops केस उच्च न्यायालय लखनऊ

कोर्ट अपडेट -NPS बनाम OPS केस उच्च न्यायालय लखनऊ:

कोर्ट अपडेट -nps बनाम ops केस उच्च न्यायालय लखनऊ!

👉 टीम बहराइच के द्वारा दायर याचिका पर माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने जबरदस्ती एनपीएस फॉर्म भराये जाने पर व एन0पी0एस0फॉर्म न भरने पर वेतन रोके जाने के आदेश पर दिया स्टे।

टीम बहराइच द्वारा योजित याचिका संख्या 9336/2019 विनय कुमार सिंह व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश सरकार की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान जी ने अपर प्रमुख सचिव श्री प्रभात कुमार जी के द्वारा जारी आदेश जिसमे यह कहा गया था कि, एन0पी0एस0फॉर्म न भरे जाने की दशा में शिक्षक व शिक्षिकाओं का वेतन न आहरित न किया जाए इस पर मा0उच्च न्यायालय लखनऊ ने पहली ही सुनवाई पर रोक(स्टे) लगा दिया है और सरकार को यह निर्देश दिया है कि जबरदस्ती एन0पी0एस0 का फॉर्म ना भराया जाए और किसी भी शिक्षक व शिक्षका वेतन भी न रोका जाए।

👉 माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ ने सरकार से पुरानी पेंशन बहाली पर जवाब तलब किया है कि आप अपना जवाब तत्काल मा0 उच्च न्यायालय को उपलब्ध कराएं।*l
👉टीम बहराइच के द्वारा आयोजित याचिका की पहली ही सुनाई पर एन0पी0एस0 का किला ढहना शुरू हो गया।

👉 साथियों आप सभी के आशीर्वाद से टीम बहराइच ने एन0पी0एस फॉर्म जबरदस्ती भराये जाने व वेतन रोके जाने के आदेश पर व मा0 उच्च न्यायालय से स्टे प्राप्त कर लिया है और पुरानी पेंशन की लड़ाई आगे भी टीम के द्वारा लड़ी जाती रहेगी कोर्ट की अपडेट व अगली तिथि की सूचना आप सभी को समय समय पर दी जाती रहेगी ।

🙏🙏🙏
आनन्द मोहन मिश्र
*आसिफ अली,उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सगीर अंसारी,विनय कुमार सिंह,पंकज कुमार वर्मा,प्रदीप कुमार पाण्डेय, देवेंद्र सिंह,राकेश कुमार मौर्य,मो0फैज,तंजीम अहमद व शिक्षक/ शिक्षिकायें

एन0पी0एस0 हटाओ,पुरानी पेंशन लाओ, हाइकोर्ट-लखनऊ पैरवी टीम बहराइच*l