दुस्साहस / बेटी को छात्रवृत्ति नहीं मिली तो मां ने विद्यालय में घुसकर शिक्षक पर हसिये से किया वार

जान बचाकर भागे शिक्षक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, छात्रा की 75% से कम थी उपस्थिति।

मसौढ़ी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच स्थित प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर में पढ़ने वाली पांचवीं की एक छात्रा को छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिए जाने पर उसकी मां ने विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए अपने हाथ में लिए हंसुआ से उसके अंगूठे पर वार कर दिया, जिससे प्रभारी शिक्षक जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर की है।

इस संबंध में जख्मी शिक्षक थाना के मलिकाना मोहल्ला निवासी मो. शाकिब नजीर ने आरोपी महिला कैलाश नगर मोहल्ला निवासी गणेश राय की पत्नी पतिया देवी के खिलाफ मसौढ़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, पतिया देवी की छोटी पुत्री उक्त विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे अबतक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है, जिसे लेकर उसकी मां मंगलवार को स्कूल पहुंची और विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ बकझक करने लगी। इस दौरान प्रभारी शिक्षक ने उसे यह कहते हुए वहां से जाने को कहा कि उसकी पुत्री की विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, इस कारण उसे छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी जा सकती।


तीन माह पहले ही शिक्षक ने लिया है विद्यालय का प्रभार
इधर, इतना सुनते ही छात्रा की मां पतिया देवी आक्रोशित हो गई और अपने हाथ में लिए हंसुआ से प्रभारी शिक्षक के अंगूठे पर वार कर दिया। इससे वे जख्मी हो गए। इस बीच विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इस दौरान प्रभारी शिक्षक भयभीत हो गए और वहां से अपनी बाइक लेकर भागे-भागे मसौढ़ी थाने पहुंचे। बाद में उन्होंने इस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी शिक्षक ने बताया कि तीन माह पूर्व ही उन्होंने विद्यालय का प्रभार लिया है। छात्रा की छात्रवृत्ति की राशि पहले से लंबित है।

अब नैक मूल्यांकन कराने पर ही मिलेगी नए कोर्स की मान्यता : डॉ० शर्मा

उपमुख्यमंत्री ने राजकीय सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों के नए एक मूल्यांकन नहीं कराने जान जाने पर जताई चिंता।

डिग्री कॉलेज शिक्षकों के भी ऑनलाइन होंगे तबादले, स्थानांतरण मेरिट के आधार पर किया जाएगा ट्रांसफर , शिक्षा विभाग ने 3 सदस्य कमेटी बनाई।

डिग्री कॉलेज शिक्षकों के भी ऑनलाइन होंगे तबादले, स्थानांतरण मेरिट के आधार पर किया जाएगा

परीक्षा केंद्र ना बदलने के लिए स्कूलों ने दी गलत जानकारी , कमरे कम बताएं दूरी ज्यादा दिखाई।

परीक्षा केंद्र ना बदलने के लिए स्कूलों ने दी गलत जानकारी , कमरे कम बताएं दूरी ज्यादा दिखाई।