छात्रवृत्ति के लिए अब 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे मेधावी

छात्रवृत्ति के लिए अब 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे मेधावी


प्रयागराज : माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष 2020 के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए आवेदन मांगा गया है। छात्रवृत्ति के लिए विज्ञान वर्ग में 334/500 अंक, वाणिज्य वर्ग में 313/500 अंक तथा मानविकी में 304/500 अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र आवेदन कर सकते हैं। जो किसी भी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित रूप से अध्ययनरत होंगे उन्हीं को छात्रवृत्ति मिलेगी। ऐसे विद्यार्थियों को विशेष रूप से छात्रवृत्ति प्रदान मिलेगी। अब तक कम संख्या में आवेदन होने से अंतिम तारीख बढ़ाकर 31 अक्टूबर तक की गई है।

शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति के नियमों में बदलाव करने जा रही प्रदेश सरकार, छात्राओं को होगा पहले छात्रवृत्ति पाने का अधिकार।

शुल्क प्रतिपूर्ति व छात्रवृत्ति के नियमों में बदलाव करने जा रही प्रदेश सरकार, छात्राओं को होगा पहले छात्रवृत्ति पाने का अधिकार।

60 फीसद अंक की बाध्यता खत्म करने के लिए आंदोलन जरूरी, दलितों की शिक्षा और छात्रवृत्ति पर अंक की बाध्यता

60 फीसद अंक की बाध्यता खत्म करने के लिए आंदोलन जरूरी, दलितों की शिक्षा और छात्रवृत्ति पर अंक की बाध्यता

दुस्साहस / बेटी को छात्रवृत्ति नहीं मिली तो मां ने विद्यालय में घुसकर शिक्षक पर हसिये से किया वार

जान बचाकर भागे शिक्षक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत, छात्रा की 75% से कम थी उपस्थिति।

मसौढ़ी. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या पांच स्थित प्राथमिक विद्यालय कैलाश नगर में पढ़ने वाली पांचवीं की एक छात्रा को छात्रवृत्ति की राशि नहीं दिए जाने पर उसकी मां ने विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ गाली-गलौज करते हुए अपने हाथ में लिए हंसुआ से उसके अंगूठे पर वार कर दिया, जिससे प्रभारी शिक्षक जख्मी हो गए। घटना मंगलवार की दोपहर की है।

इस संबंध में जख्मी शिक्षक थाना के मलिकाना मोहल्ला निवासी मो. शाकिब नजीर ने आरोपी महिला कैलाश नगर मोहल्ला निवासी गणेश राय की पत्नी पतिया देवी के खिलाफ मसौढ़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक, पतिया देवी की छोटी पुत्री उक्त विद्यालय में पांचवीं कक्षा में पढ़ती है। उसे अबतक छात्रवृत्ति की राशि नहीं मिली है, जिसे लेकर उसकी मां मंगलवार को स्कूल पहुंची और विद्यालय के प्रभारी शिक्षक के साथ बकझक करने लगी। इस दौरान प्रभारी शिक्षक ने उसे यह कहते हुए वहां से जाने को कहा कि उसकी पुत्री की विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है, इस कारण उसे छात्रवृत्ति की राशि नहीं दी जा सकती।


तीन माह पहले ही शिक्षक ने लिया है विद्यालय का प्रभार
इधर, इतना सुनते ही छात्रा की मां पतिया देवी आक्रोशित हो गई और अपने हाथ में लिए हंसुआ से प्रभारी शिक्षक के अंगूठे पर वार कर दिया। इससे वे जख्मी हो गए। इस बीच विद्यालय में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। इस दौरान प्रभारी शिक्षक भयभीत हो गए और वहां से अपनी बाइक लेकर भागे-भागे मसौढ़ी थाने पहुंचे। बाद में उन्होंने इस संबंध में आरोपी महिला के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी शिक्षक ने बताया कि तीन माह पूर्व ही उन्होंने विद्यालय का प्रभार लिया है। छात्रा की छात्रवृत्ति की राशि पहले से लंबित है।

फर्जीवाड़े पर लगाम : छात्रवृत्ति के लिए स्नातक डिग्री में 55 और इंटर में 60 फीसदी अंक जरूरी

छात्रवृत्ति के लिए स्नातक डिग्री में 55 और इंटर में 60 फीसदी अंक जरूरी

डीएलएड बीटीसी : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किस शासन से मिली अनुमति

डीएलएड बीटीसी : छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किस शासन से मिली अनुमति

छात्रवृत्ति : शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से लाखों छात्रों की फंसेगी छात्रवृत्ति, डाटा फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 3 सितम्बर, अभी तक 12 फीसदी भी पूरा नहीं काम

छात्रवृत्ति : शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से लाखों छात्रों की फंसेगी छात्रवृत्ति, डाटा फारवर्ड करने की अंतिम तिथि 3 सितम्बर, अभी तक 12 फीसदी भी पूरा नहीं काम

बदायूं में ढाई करोड़ का छात्रवृत्ति घोटाला, 65 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज, कई अधिकारी, कर्मचारी, प्रधानाचार्य, मदरसा और बैंक मैनेजर फंसे