परिषदीय स्कूलों को मुफ्त इंटरनेट बीएसए का निर्देश एवं 58000 बच्चों के पास नहीं है इस स्मार्टफोन, लैपटॉप या टीवी

🔴ग्राम पंचायत में स्थित परिषदीय विद्यालयों में इंटरनेट की सुविधा

🔴इंटरनेट स्थापना संबंधी कार्य सुनिश्चित कराने को कहा

कक्षा 9 से 12 तक के स्कूली बच्चों के शुरुआती सर्वे में ये आंकड़े सामने आए हैं। हम प्रत्येक बच्चे को ऑनलाइन शिक्षा से जोड़ना चाहते हैं और प्रयास कर रहे हैं इसके लिए सामुदायिक सहभागिता का भी सहारा लेंगे।। आर्यन विश्वकर्मा डीआईओएस प्रयागराज

🔴निरीक्षण की और से कराए गए सर्वेक्षण में पता चला हक़ीक़त

🔴 इंटर कॉलेजों में 9 से 12 तक के 306470बच्चे हैं पंजीकृत

🔴 इनमें से 248240 बच्चों के पास स्मार्टफोन लैपटॉप यह टीवी है उपलब्ध

🔴स्मार्ट फोन और लैपटॉप ना होने से बाधित हो रही इन बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई।