प्रधान ने हेड मास्टर को चप्पलो से पीटा , शिक्षको में भारी आक्रोश, मुकदमा दर्ज

प्रधान ने हेड मास्टर को चप्पलो से पीटा , शिक्षको में भारी आक्रोश, मुकदमा दर्ज

जौनपुर। सरायखाजा थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चक इमामअली मुडैला के हेड मास्टर को लाठी डण्डे व चप्पलों से पीटने का आरोप गांव के प्रधान पर लगा है। इतना ही नही मेज पर रखा सभी अभिलेख फाड़ने और तोड़फोड़ करने का इल्जाम भी प्रधान के सिर पर आया है। स्कूल में घुसकर प्रधानाध्यापक की पिटाई होने की खबर मिलते ही शिक्षको में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। प्राथमिक शिक्षक संघ ने घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही आरोपी प्रधान के खिलाफ कठोर कार्रवाई नही किया गया तो एमडीएम का बहिष्कार किया जायेगा। उधर पुलिस ने आरोपी प्रधान के खिलाफ कई गम्भीर धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।




इस वारदात के पीछे एमडीएम में छात्र संख्या बढ़ाने के मामला बताया जा रहा है।



मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को शाहगंज ब्लाक प्राथमिक विद्यालय चक इमामअली मुडैला शिक्षक पठन पाठन कार्य में मशगूल थे इसी बीच करीब साढ़े 11 बजे गांव के प्रधान संतोष कुमार सोनकर विद्यालय पहुंच गये किसी बात को लेकर ग्राम प्रधान व हेड मास्टर दयाशंकर यादव के बीच विवाद हो गया। प्रधानाध्यापक द्वारा दी गयी थाने में तहरीर के अनुसार ग्रामप्रधान एमडीएम में छात्र संख्या बढ़ाने का दबाव बना रहे थे मैने मना कर दिया तो प्रधान ने लाठी डण्डे और चप्पलो से मुझे पीट तथा मेज रखे अभिलेख फाड़ा और तोड़फोड़ किया।