मानव संपदा पोर्टल/ऑनलाइन अवकाश संबंधी शंकाओं का समाधान
🔴 यूजर आईडी एवं पासवर्ड गलत बता रहा है।
💁♂️ सर्वप्रथम अपने द्वारा डाले जा रहे हैं पासवर्ड को फिर से चेक कर ले कि कहीं पासवर्ड में स्मॉल लेटर/ कैपिटल लेटर/ स्पेस आदि का अंतर तो नहीं आ रहा है।
यदि फिर भी समाधान ना हो तो बीआरसी पर मानव संपदा का काम देख रहे ऑपरेटर से संपर्क करें।
🔴 एम. स्थापना से अवकाश कैसे लें ?
💁♂️सर्वप्रथम प्ले स्टोर से एम. स्थापना एप्लीकेशन डाउनलोड करें, उसके बाद अपनी मानव संपदा यूजरआईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लें।
अपने रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन करें।
(समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)
🔴रिपोर्टिंग ऑफिसर का चयन एक ही बार करना होगा, उसके पश्चात अपनी आवश्यकतानुसार अवकाश ले सकते हैं।
🙇🏻♂️मानव संपदा पोर्टल से अवकाश कैसे लें ?
💁♂️सर्वप्रथम मानव संपदा पोर्टल पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
तत्पश्चात लीव मॉड्यूल में जाकर उक्तवत् अवकाश ले सकते हैं।
🙇🏻♂️प्री-फिक्स / सफिक्स अवकाश क्या हैं?
💁♂️उदाहरण के लिए यदि आप सोमवार का अवकाश लेना चाहते हैं तथा मंगलवार को कोई घोषित अवकाश है तब रविवार का अवकाश प्री-फिक्स कहलाएगा तथा मंगलवार का अवकाश सफिक्स कहलाएगा।
ऐसी स्थिति में प्री-फिक्स के कॉलम में 01 तथा सफिक्स के कॉलम में भी 01 भरना होगा, तब यह दोनों अवकाश आपके कुल अवकाश की गिनती में नहीं आएंगे अन्यथा आपके तीन अवकाश गिने जाएंगे।
🙇🏻♂️पासवर्ड रिसेट कैसे करें ?
💁♂️फारगेट पासवर्ड पर क्लिक करके अपने रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त करके आप अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हैं।
किंतु यदि ओटीपी प्राप्त नहीं हो रहा है तब ऐसी स्थिति में आपको अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करके अपना पासवर्ड रीसेट करवाना होगा।
🙇🏻♂️रिपोर्टिंग ऑफिसर का नाम नहीं दिख रहा है ?
💁♂️अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर के मानव संपदा कोड के द्वारा आप सर्च कर सकते हैं, अन्यथा की स्थिति में अपने ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर से संपर्क करें।
🙇🏻♂️रिपोर्टिंग ऑफिसर कैसे बदलें ?
💁♂️मानव संपदा पोर्टल के लीव माड्यूल में जाकर अथवा एम. स्थापना एप्लीकेशन के द्वारा आप अपनी रिपोर्टिंग ऑफिसर को बदल सकते हैं। (समस्त सहायक अध्यापक शिक्षा मित्र एवं अनुदेशक हेतु उनके विद्यालय के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे तथा प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक हेतु संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी उनके रिपोर्टिंग ऑफिसर होंगे।)
🙇🏻♂️लीव अप्लाई नहीं हो रही है ?
💁♂️संभवतः नेटवर्क अथवा सर्वर डाउन होने की स्थिति में ऐसा होता है थोड़ा इंतजार करके पुनः प्रयास करें।
🙇🏻♂️पासवर्ड सही डालने पर भी गलत बता रहा है?
💁♂️संभवत आपके द्वारा फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक किया गया है अथवा लंबे समय से पोर्टल पर लॉगइन नहीं किया गया है।
👉ऐसी समस्या से बचने के लिए सप्ताह में एक बार लॉगिन अवश्य करें।
🙇🏻♂️ई-सर्विस बुक पर फोटो नहीं दिख रही है ?
💁♂️आपकी लॉगइन आईडी से लॉग इन करने पर आपको फोटो नहीं दिखेगी, इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।
🙇🏻♂️सिगनेचर अपलोड नहीं हुए हैं !
💁♂️अद्यतन सूचना के अनुसार कुछ तकनीकी कारणों से सिग्नेचर अपलोड करने का कार्य रोका गया है।
कार्य प्रारंभ होते ही आपको सूचना मिल जाएगी।
सिग्नेचर आप ही के द्वारा अपलोड किए जाने हैं जैसे ही कार्य प्रारंभ होगा आपको आपके ब्लॉक संसाधन केंद्र के ऑपरेटर के द्वारा अवगत करा दिया जाएगा।
🙇🏻♂️ सेवानिवृत्ति की तिथि में अंतर आ रहा है।
💁♂️ अद्यतन प्राप्त सूचना के अनुसार सेवानिवृत्ति निर्धारित नियमावली के अनुसार ही होगी।
सेवानिवृत्ति की तिथि में आ रहा अंतर संभवत किसी तकनीकी कारणों से है, जिसकी सूचना दे दी गई है।
संभवत कुछ समय में से अपडेट कर दिया जाएगा।
इसके लिए आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है।