वाराणसी:- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज्ञापन पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा जारी पत्र उपरांत BSA वाराणसी द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को ‘नाटी इमली का भरत मिलाप’ का अवकाश हुआ घोषित

वाराणसी:- राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज्ञापन पर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) द्वारा जारी आदेश उपरांत BSA वाराणसी द्वारा 6 अक्टूबर 2022 को ‘नाटी इमली की भरत मिलाप’ का अवकाश हुआ घोषित

🚩 मंडली सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा अध्यक्ष/महामंत्री को पत्र प्रेषित

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी द्वारा 6अक्टूबर को नाटी इमली के भरत मिलाप की स्थानीय छुट्टी जो कि जिलाधिकारी वाराणसी के लिस्ट में था परंतु बेसिक शिक्षा के लिस्ट में नहीं था को परिषदीय अध्यापकों को देने हेतु बीएसए वाराणसी डा० अरविंद पाठक जी को प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय”शेखर” के नेतृत्व में 19 सितंबर 2022 को पत्र देकर मांग किया गया था जिसकी प्रतिलिपि एडी बेसिक एवं जिलाधिकारी को भी दी गई थी जिस पर एडी बेसिक अवध किशोर सिंह जी ने बीएसए वाराणसी को पत्र भी जारी किया था जिसकी प्रतिलिपि भी उन्होंने जिलाध्यक्ष/महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी को किया था..परंतु बीएसए के बनारस से बाहर होने के कारण कार्यालयी आदेश नहीं निकल पाया था जिसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वाराणसी के प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं वाराणसी के जिलाध्यक्ष शशांक कुमार पाण्डेय “शेखर” ने बीएसए से पत्र जारी करने का आग्रह किया था जिससे शिक्षकों में असमंजस की स्थिति न रहे जिस पर बीएसए ने शिक्षकों के बीच में व्याप्त असमंजस को दूर करते हुए भरत मिलाप की छुट्टी का आदेश जारी किया जिससे शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है |

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ पदाधिकारियों का बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी को हृदय से धन्यवाद 🙏

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ लगातार प्राथमिक शिक्षकों के लिए कार्य करता रहा है और आगे भी करता रहेगा सभी शिक्षकों को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की तरफ से भरत मिलाप कार्यक्रम की हार्दिक बधाई