उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नई कार्यसमिति व निर्वाचन को मिली मान्यता, डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की पूरी कार्यसमिति को रजिस्ट्रार ने दी मान्यता।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की नई कार्यसमिति व निर्वाचन को मिली मान्यता।

डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की पूरी कार्यसमिति को रजिस्ट्रार ने दी मान्यता।

फ़र्ज़ी लोगों के षड्यन्त्र हुए विफ़ल ।

डॉ0 दिनेश चंद्र शर्मा जिंदाबाद
प्राथमिक शिक्षक संघ जिंदाबाद

सीतापुर प्रथमिक शिक्षक संघ के मंत्री आराध्य शुक्ल जी की हुंकार कहा, अगर मानव सम्पदा फीडिंग के नाम पर किसी भी टीचर का उत्पीड़न हुआ या वेतन बाधित हुआ तो प्राथमिक शिक्षक संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा

एक तरफ न ही विभाग अक्टूबर की निर्धारित समयावधि में अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की विज्ञप्ति जारी कर सका है और न ही निर्धारित अवधि 31अक्टूबर तक स्वेटर का ही वितरण संभव हो पाया वहीं दूसरी तरफ मानव सम्पदा पोर्टल के नाम पर शिक्षकों को प्रताड़ित करने का एक नया खेल शुरू हो रहा है ,शिक्षकों से समस्त अभिलेख सी डी में बना कर देने को कहा जा रहा है,
प्राथमिक शिक्षक संघ की स्पष्ट मान्यता है कि जब हम सेवाओं में आते है तो स्कूल से लेकर बीएसए कार्यालय तक दर्जनों बार अपने सारे अभिलेखों की फाइल जमा करते है ,और सेवा पुस्तिका बनने के समय अनिवार्य रूप से 2पत्रवलियो में अभिलेख संरक्षित होते है आखिर वो पत्रावलियां कहा है और अगर वो गायब है तो उसका जवाबदेह कौन है ,बार बार शिक्षकों से अभिलेख मांगने का क्या औचित्य है बहुत से साथी जो रिटायरमेंट के करीब है उनके पास तो अभिलेख होना भी संभव नहीं है मान लिया जाए किसी के पास एकेडमिक अभिलेख होंगे भी लेकिन प्रथम नीउक्ती,पदोन्नति या चयन वेतनमान स्वीकृति जैसे आदेश होना संभव ही नही है ऐसे में ये आदेश पूरी तरह से अव्यवहारिक है ,बीएसए महोदय अपने स्टाफ और खंड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से स्वम पत्रावलियां खुजवा कर अभिलेख लोड कराए ,और अगर विभाग अपनी विफलता स्वीकार करता है हालांकि आरटीआई के तहत भी 30वर्ष तक रिकॉर्ड रखना विभाग की जिम्मेदारी बनती है तो हमारे साथी अपने अभिलेख दे तो सकते है लेकिन कोई भी टीचर सी डी बनाकर कदापि नहीं देगाप्राथमिक शिक्षक संघ अपने सभी साथियों से निवेदन करता है कि वे अपने अभिलेख केवल फोटो कॉपी एक फाइल में अपने ब्लॉक पर दे उनको डाउनलोड करना विभाग की ज़िम्मेदारी है हम इसको किसी भी दशा में सीडी में नहीं दे सकते ,बीएसए महोदय स्पष्ट करे कि आखिर ब्लॉकों पर कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती किसलिए है और हर ब्लॉक में इन फीडिंग के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों ने दर्जनों टीचर अटैच कर रखे है वो क्या सिर्फ बी ई ओ की ड्राइवरी करने और उनकी गाड़ी को साफ करने या सिर्फ दलाली करने के लिए है
संघ स्पष्ट करना चाहता है कि अगर मानव सम्पदा फीडिंग के नाम पर किसी भी टीचर का उत्पीड़न हुआ या वेतन बाधित हुआ तो प्राथमिक शिक्षक संघ इसको बर्दाश्त नहीं करेगा
सुरेन्द्र गुप्ता अध्यक्ष
आराध्य शुक्ल मंत्री
प्राथमिक शिक्षक संघ सीतापुर

धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन


धरने को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का समर्थन

प्रेरणा का विरोध हुआ तेज, 11 से 13 सितम्बर तक शिक्षक राज्यव्यापी करेंगे विरोध

प्रेरणा का विरोध हुआ तेज, 11 से 13 सितम्बर तक शिक्षक राज्यव्यापी करेंगे विरोध

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ने भीषण गर्मी व लू के चलते परिषदीय विद्यालय बन्द करने की मांग की