शिक्षकों के अवकाश, एरियर, सर्विस बुक, चयन वेतनमान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षक संगठनों से बैठक आयोजित कर कार्यवृत्त प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश जारी

शिक्षकों के अवकाश, एरियर, सर्विस बुक, चयन वेतनमान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षक संगठनों से बैठक आयोजित कर कार्यवृत्त प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश जारी

UDISE+ को फीड करते समय कुछ प्रमुख बिन्दु 👇

UDISE+ को फीड करते समय कुछ प्रमुख बिन्दु –

1- DCF में सत्र 2021-22 का डाटा भरना है ।

2- SSA कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार प्रपत्र में स्कूल संचालित हुए 232 दिन दिखाना है।

3-विद्यालय में समय 6 घंटे बच्चों के लिए 6.30 घंटे शिक्षकों के लिए होगा।

4-नामांकन 2021-22 (जातिवार ,कक्षावार के साथ उम्र वार भी ) भी प्रदर्शित करना है ।

5- DCF भरते समय जहाँ भी पिछले सत्र(Previous Year शब्द लिखा हो वहां) का डाटा मांग रहा हो वहाँ पर 2020-21 सत्र का डाटा भरना होगा ।

6- Teacher detail में यदि नए टीचर आये है तो टीचर संख्या मे उनको जोड़ेंगे उसके बाद add टीचर option पर जाकर नए शिक्षक का डाटा फील होगा ।

7- टीचर detail मैं एक opetion है टीचर ID का उसमे उनका मानव सम्पदा कोड को फील करना है । (यदि न भरा हो तो भर दें।)

8-परीक्षा विवरण पिछले सत्र 2020-21 कक्षा 5 व 8 का फील होगा ।

9-यूनिफ़ॉर्म, पुस्तक, साईकल, 2020-21 का भरना होगा।

10- कंपोजिट ग्रान्ट सत्र 2020-21 का फील करना है ।

11- Repeaters शून्य रहेंगे।

12- SMC खाता संख्या जिनका नया खाता संख्या है वह अपना नया एकाउंट फील करेंगे !

Udise+ DCF भरते समय किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसका अवश्य ध्यान रखे।

यूपी के बेसिक स्कूलों को मिलने वाले टैबलेट का यह होगा कॉन्फ़िगरेशन: इन सुविधाओं से युक्त होगा मिलने वाला टैबलेट

दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है।देखें डिटेल्स👇

दीक्षा एप को अब मानव संपदा पोर्टल के साथ जोड़ दिया गया है एप पर लागू करने के बाद “इंट्रोडक्शन टू प्रेरणा लक्ष्य कोर्स” को 26 अगस्त से पहले पूर्ण कर लें।

ट्यूटोरियल वीडियो को देखें और नई प्रक्रिया के अनुसार लॉगिन करें

लॉगिन लिंक में पहुचने के लिए यहाँ पर क्लिक करें।

प्रेरणा पोर्टल लर्निंग आउटकम (PRERNA PORTAL LEARNING OUTCOMES) के अंतर्गत बच्चों के DATA FEEDING के VERIFICATION के सम्बन्ध मे आदेश जारी👇

प्रेरणा पोर्टल लर्निंग आउटकम (prerna portal learning outcomes) के अंतर्गत बच्चों के data feeding के verification के सम्बन्ध मे

FATEHPUR : SMC के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के Mobile NUMBER PRERNA PORTAL पर UPDATE करने के सम्बन्ध में  👇

Fatehpur : smc के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्यों के mobile number prerna portal पर update करने के सम्बन्ध में  

प्रेरणा पोर्टल अब स्कूल स्तर तक होगा डैशबोर्ड, देनी होंगीं यह जानकारियां

प्रेरणा पोर्टल अब स्कूल स्तर तक होगा डैशबोर्ड, देनी होंगीं यह जानकारियां