Promotion – अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज किए जाने के संबंध में निर्देश

अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष शिक्षक/ शिक्षिकाओं द्वारा ऑनलाइन आपत्ति दर्ज किए जाने के संबंध में निर्देश

मानव संपदा आई डी और मानव संपदा पर दर्ज मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओ टी पी से होगा प्रमोशन के लिए लॉगिन ।

जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में।

जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में।

आज से पोर्टल पर अपलोड होगी सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची, 13 मार्च से पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति, सम्पूर्ण समय सारिणी सह आदेश देखें

आज से पोर्टल पर अपलोड होगी सहायक अध्यापकों की ज्येष्ठता सूची, 13 मार्च से पोर्टल पर दर्ज कर सकेंगे आपत्ति, सम्पूर्ण समय सारिणी सह आदेश देखें

आज शाम 4 बजे से वरिष्ठता सूची लिंक 👇👇 पर उपलब्ध होनी शुरू होंगी,
जो कि 10 मार्च मध्यरात्रि तक उपलब्ध रहेंगी,

लिंक : www.basicparishad.upsdc.gov.in

■13 से 20 मार्च तक आपत्ति जताई जाएंगी,

■30 मार्च तक निस्तारण किया जाएगा,

■5 अप्रैल को अन्नतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी,

■10 अप्रैल तक रिक्त पदों पर पदोन्नति की जाएगी,

■15 से 20 अप्रैल तक स्कूल आवंटन किया जाएगा,

■29 अप्रैल तक कार्य मुक्ति एवम कार्यभार ग्रहण किया जाएगा।