RRB कल 3 बजे के बाद जारी करेगा ग्रुप डी का रिजल्ट, इन 3 स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी रिजल्ट (RRB Result) जारी करने की तारीख जारी कर दी है. ग्रुप डी का रिजल्ट (RRB Group D Result) 4 मार्च यानी कल जारी किया जाएगा. परीक्षा का रिजल्ट  3 बजे के बाद जारी होगा. ग्रुप डी के उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. उम्मीदवारों का रिजल्ट आरआरबी की सभी वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट (RRB Website) पर जाकर रिजल्ट चेक कर पाएंगे. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट  पहले 28 फरवरी को जारी किया जाना था, लेकिन रिचेकिंग के चलते रिजल्ट जारी करने की तारीख आगे बढ़ाई गई. ग्रुप डी केपहले स्टेज की परीक्षा 17 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 1 करोड़ 17 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. ग्रुप डी की पहली स्टेज की परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को दूसरे स्टेज की शारीरिक दक्षता परीक्षा (RRB PET) देनी होगी.  शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा.

RRB Group D Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक

स्टेप 1: उम्मीदवार अपने रीजन की आरआरबी वेबसाइट ओपन करें.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें, आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.