टी०ई०टी० पास मृतक आश्रितों को सुपर टेट की लिखित परीक्षा से दी जायेगी छूट ।

टी०ई०टी० पास मृतक आश्रितों को सुपर टेट की लिखित परीक्षा से दी जायेगी छूट ।

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डा० सतीश चन्द्र द्विवेदी द्वारा ये घोषणा करने के बाद इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है, उन्होंने सभी जरूरी आर्हताओं को पूरा करने वाले मृतक आश्रितों को शिक्षक व लिपिक पदों पर नियुक्त करने का ऐलान किया
है।

बेसिक शिक्षा विभाग ने तयशुदा समय में जिलों से सूचनाएं मांगी हैं, विभाग में 2500 से ज्यादा मृतक आश्रितों को नियुक्ति दिए जाने की उम्मीद है, सूत्रों के मुताबिक , इस पर सहमति बन गई है कि ऐसे अभ्यर्थी जो बीएड डी०एल०एड० ( पूर्व में बी०टी०सी० ) पास हैं और टी०ई०टी० उत्तीर्ण कर चुके हैं , उन्हें सुपर टी०ई०टी० यानी शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा से छूट दी जाएगी ।

वहीं जो मृतक आश्रित अभी डी०एल०एड० – बी०एड० कर रहे हैं, तो उन्हें लिपिक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी और बाद में टी०ई०टी० पास करने पर शिक्षक के पद पर समायोजित किया जाएगा ।

इसके लिए कितने वर्षों की छूट दी जाएगी, यह अभी तय नहीं है, स्नातक मृतक आश्रितों को लिपिक के पद पर नियुक्ति दी जाएगी, यदि लिपिक के पद नहीं है तो उन्हें सृजित किया जाएगा ।

3 वर्षों से नहीं हुई मृतक आश्रितों के पद पर नियुक्ति

अभी लगभग 10 हजार मृतक आश्रित विभाग में नौकरी कर रहे हैं लेकिन मृतक आश्रितों के पद पर पिछले 03 वर्षों से विभाग में नियुक्तियां नहीं हुई हैं

औसतन 300-350 अधिकारी , कर्मचारी या शिक्षकों की हर साल मौत होती है , लेकिन पिछले तीन वर्षों से कोई नियुक्ति नहीं हुई है, वहीं पंचायत चुनाव की ड्यूटी में कोरोना संक्रमित 1621 शिक्षकों की मौत हो चुकी है ।

सुपर टेट : परीक्षा 18 अप्रैल को होगी, 30 दिनों की तैयारी से बन सकते हैं सरकारी शिक्षक

एक शिक्षक आज के समय में समाज का सबसे सम्मानित व्यक्ति होता है। इसके अलावा एक शिक्षक की नौकरी में बेहतर सैलरी, स्थायित्व व सुरक्षा आदि भी प्राप्त होते हैं जो इसे आज के समय की सबसे बेहतरीन नौकरी बनाते हैं। अगर आप भी ऐसा ही एक करियर बनाना चाहते हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार एक बेहद ही खास मौका लेकर आई है। उत्तर प्रदेश में जूनियर हाई स्कूल में असिस्टेंट टीचर व प्रिंसिपल के 1894 पदों के लिए चयन प्रक्रिया जारी है। जिसके लिए आपको बस सुपर टेट परीक्षा पास करनी होगी।

इसके अलावा प्रिसिंपल के लिए इसके साथ आपको एक और पेपर भी देना होगा, जिसमें एजूकेशनल मैनेजमेंट ऐंड एडमिनिस्ट्रेशन से प्रश्न पूछे जाते हैं।

सफलता की कहानी टॉपर्स की जुबानी
सुपर टेट परीक्षा होने में लगभग एक महीने का ही समय शेष है। ऐसे में आपको स्मार्ट तरीके से तैयारी करनी होगी। यह परीक्षा क्रैक कर चुके कई छात्र तैयारी के समय सही मार्गदर्शन व प्रैक्टिस पर जोर देते हैं।

इन्हीं में से एक पिंकी पुंदीर का कहना है कि “तैयारी के लिए कड़ी मेहनत के साथ साथ प्रैक्टिस इस परीक्षा में सफलता के लिए बेहद जरूरी है। अक्सर छात्र पढ़ाई तो खूब करते हैं लेकिन प्रैक्टिस सेट हल नहीं करते, जिससे उन्हें परीक्षा में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए तैयारी के साथ साथ हर टॉपिक के ढेरों प्रश्नों को हल करना बेहद आवश्यक है।”