ट्रांसफर विशेष – आप सभी अपने उक्त 12 विवरणों की जांच सही ढंग से जाँच कर ले ताकि भविष्य में होने वाले आपके ट्रांसफर /पोस्टिंग प्रभावित ना हो

आप सभी अपने उक्त 12 विवरणों की जांच सही ढंग से जाँच कर ले ताकि भविष्य में होने वाले आपके ट्रांसफर /पोस्टिंग प्रभावित ना हो

1)अधिकतर संशोधन लखनऊ से होने हैं अतः सूचना दो कार्य दिवस में प्रेषित करें

2) विभागीय निर्देश के अनुसार अभी केवल इन 12 बिंदुओं का संशोधन होना है अन्य संशोधन भविष्य में होगा

  • क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका का एम्पलाई टाइप रेगुलर अंकित है? क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका की सही अंकित है?
  • संबंधित अध्यापक/अध्यापिका के दिव्यांग होने की स्थिति में उसकी दिव्यांगता अंकित है?
  •  क्या संबंधित अध्यापक / अध्यापिका का कैडर सही अंकित है?
  •  क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका का जेण्डर सही अंकित है?
  •  क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका की सर्विस स्टार्ट डेट सही अंकित है? क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका के पोस्टिंग ऑफिस में वर्तमान कार्यरत
  • विद्यालय तथा रिपोर्टिंग ऑफिस में वर्तमान कार्यरत विकासखंड सही अंकित है?
  • क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका की वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण तिथि सही अंकित है?
  • क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका के सेवाकाल में तैनाती के समस्त विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण तिथि तथा कार्यमुक्त तिथि (वर्तमान कार्यरत विद्यालय को छोड़कर) का विवरण अंकित है?
  • अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण से इस जनपद में आने की स्थिति में क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका के पिछले जनपद में तैनाती के समस्त विद्यालयों में कार्यभार ग्रहण तिथि तथा कार्यमुक्त तिथि का विवरण अंकित है?
  •  क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका के विवाहित होने की स्थिति में विवाह की तिथि अंकित है?
  •  क्या संबंधित अध्यापक/अध्यापिका का मोबाइल नंबर सही अंकित है?

परिषदीय शिक्षकों का ग्रामीण और नगरीय कैडर विभाजन होगा जल्द समाप्त : बेसिक शिक्षा मंत्री

परिषदीय शिक्षकों का ग्रामीण और नगरीय कैडर विभाजन होगा जल्द समाप्त : बेसिक शिक्षा मंत्री

प्रदेश का एक भी विद्यालय नहीं रहेगा शिक्षक विहीन: डॉ. सतीश द्विवेदी

बेसिक शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश का एक भी परिषदीय विद्यालय शिक्षक विहीन नहीं रहेगा। पिछली बार हुई भर्ती में कुछ स्कूलों में एक ही शिक्षक रह गये। इस बार कोशिश होगी कि एकल शिक्षक विद्यालयों पर भी नियुक्तियां हों।

बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों के ग्रामीण और नगरीय कैडर को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा है कि नगरीय क्षेत्र में शिक्षकों की कमी को देखते हुए जल्द ही ग्रामीण और नगरीय केडर विभाजन खत्म कर दिया जाएगा। जल्द ही इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मुहहलग जाएगी।

 इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए थे। ये बातें बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने बुधवार को सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा के दौरान कही। गोरखपुर में 35 साल से नगर क्षेत्र में शिक्षकों की नियुक्ति न होने का मुद्दा आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने एक दिसंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। 

बुधवार को गोरखपुरके दौरे पर आए मंत्री डॉ. सतीश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक बेसिक शिक्षा में यह बहुत बड़ी समस्या रही है कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती अलग-अलग होती थी। काफी दिनों से नगर क्षेत्र में शिक्षकों की भर्ती नहीं हो पायी है। इसलिए प्रदेश भर के जिलों के नगर क्षेत्र के ज्यादातर विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त हैं।