24 जुलाई का 69000 शिक्षक भर्ती का आदेश जारी, समझिए हिंदी में टीम रिज़वान अंसारी की कलम से

24 जुलाई का 69000 शिक्षक भर्ती का आदेश जारी

कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी अपीलों पर निम्नवत आदेश पारित किया।

याचिकाकर्ताओं, उत्तरदाताओं और लागू अनुप्रयोगों में आवेदकों के लिए सीखा वकील सुना।

सुनवाई निष्कर्ष निकाला गया।

आदेश आरक्षित।

🔴स्वतंत्रता नियमों के अलावा अन्य दस्तावेजों के तीन दिनों के भीतर अपने लिखित सबमिशन को दर्ज करने के लिए सभी सीखा वकील को दी गई है, नियमों के संशोधन और एकल न्यायाधीश और डिवीजन बेंच के निर्णय।

🔴अर्थात कोर्ट ने सभी पक्षकारों के वकीलों को उनकी इम्प्लीडमेन्ट एप्लीकेशन के साथ सुना। सुनवाई पूरी हुई। आर्डर को रिज़र्व किया जाता है। सभी पक्षकारों को 03 दिन की छूट इस आधार पर दी जाती है कि रूल्स/रेगुलेशन/सिंगल बेंच जजमेंट/डिवीजन बेंच के जजमेंट के अलावा सब कुछ रिटेन सबमिशन के रूप में दाखिल करें।


🔴 सुनवाई के दौरान कोर्ट का रुख शिक्षामित्रों के प्रति पूर्णतया सकारात्मक था। बीच-बीच मे कई पॉजिटिव कमेंट भी कोर्ट ने पास किये। जिससे लग रहा है कि कोर्ट अंततः शिक्षामित्रों के पक्ष में ही जायेगा। टीम अब तक सुप्रीम कोर्ट में हुई प्रत्येक सुनवाई में गाजियाबाद/दिल्ली में डटी रही। पूरी मनमुताबिक तैयारियों को अंजाम दिया। सोचो अगर ये केस जस्टिस आर भानुमति जी की बेंच में होता तो क्या होता? टीम ने वहाँ भी कार्यकुशलता से कार्य किया और अंततः इस केस को मा०जस्टिस ललित साहब ने सुना जहाँ टीम चाह भी रही थी। इस केस में कई ऐसी स्थितियों से भी सामना करना पड़ा जो लगभग असंभव सी थी। लेकिन आप सभी के सहयोग और सानिध्य से वो असम्भव विषय भी टीम ने कई बार सम्भव करके दिखाए। टीम ने पूरी तन्मयता से इस केस को लड़ा। खारिज हुए केस को एडमिट करवाना और फिर उसे जीतना कितना चुनौतीपूर्ण होता है ये टीम ने इस केस से सीख लिया। आशा है परिणाम सकारात्मक होगा। इस केस में सबसे अग्रणी भूमिका टीम के इंगेज्ड कॉउंसिल श्री आर के सिंह साहब की रही। उन्ही के मार्गदर्शन से हम लोग फलीभूत होने वाले हैं। अब टीम पूरी तरह से रिटेन सबमिशन की तैयारी में केंद्रित है। टीम की तरफ से बुलेट सबमिशन दाखिल होगा। जो बातें बहस में अवशेष रह गईं उन्हें भी इसी सबमिशन में दाखिल किया जाएगा जिसमे कई सीनियर एडवोकेट्स के व्यू भी शामिल होंगे।


🔴आप सभी साथियों को भाई-बहिन के त्योहार रक्षाबंधन की असीम शुभकानाएं। सभी का भविष्य उज्ज्वल हो। घर मे रहें….सुरक्षित रहें। नोबेल कोरोना वायरस से खुद सुरक्षित रहें और परिवार को भी सुरक्षित रखें। जजमेंट के विषय मे तुक्कों और अफवाहों से बचें। टीम समय समय पर आप सभी को वास्तविकता से रूबरू करवाती रहेगी। सभी सहयोगी साथियों सभी सहयोगी टीमों यथा बहराइच टीम, सीतापुर टीम, सत्यव्रत पांडेय जी टीम, बलिया टीम, ह्रदयेश दुबे जी टीम और अन्य टीमों का हृदय से आभार,वंदन और अभिनंदन।

आप सभी के संघर्ष की साथी✌🏼
द लायंस टीम

(टीम रिज़वान अंसारी)