Government of UP ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

कोविड महामारी की वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।

आदरणीय प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से Government of UP ने निर्णय लिया है कि वर्तमान शैक्षिक सत्र में माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा।

UP Board Exam:  12वीं की परीक्षा में पहले में पूछे जाएंगे 50 फीसदी प्रश्न, ऐसा हो सकता है पेपर पैटर्न

12वीं की परीक्षा में पहले में पूछे जाएंगे 50 फीसदी प्रश्न, ऐसा हो सकता है पेपर पैटर्न

लखनऊ। कोरोना काल में बदले हुए पेपर पैटर्न पर यूपी बोर्ड इंटर की परीक्षा कराने की तैयारी शुरू हो गई। है। इसमें छात्रों को पहले की तरह तीन घंटे बैठकर परीक्षा नहीं देनी होगी बल्कि परीक्षा महज डेढ़ घंटे की होगी। वहीं, पहले के मुकाबले इस बार विषयों में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या भी आधी रहेगी।



यूपी की परीक्षा यूपी बोर्ड दसवीं की परीक्षा निरस्त कर इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए राजी हो गया है। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि इस बार परीक्षा में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार 3 घंटे की बजाय डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी। विभागीय अधिकारियों व शिक्षकों के मुताबिक इस बार परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या भी पहले के मुकाबले आधी होगी। जैसे अगर किसी विषय में अब तक 30 प्रश्न पूछे जाते थे, तो इस बार महज 15 प्रश्न ही पूछे जाएंगे। उनमें भी बहुविकल्पीय और लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या ज्यादा कर दी जाएगी। वहीं, दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों
की संख्या कम की जाएगी, जिससे डेढ़ घंटे में छात्रों को ज्यादा लिखने का दबाव न हो।


ऐसा हो सकता है पेपर पैटर्न

विशेषज्ञ शिक्षकों की कमेटी ने पेपर पैटर्न तैयार किया है। इसके अनुसार ही पेपर सेट कराए जाएंगे। अमीनाबाद इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य साहब लाल मिश्रा बताते हैं कि भौतिकी विज्ञान में चार खंडों में कुल 34 प्रश्न पूछे जाते हैं। एक अंक वाले 12 प्रश्न, दो अंक वाले 5, तीन अंक वाले 10 और पांच अंक वाले 7 प्रश्न हल करने होते हैं। लेकिन अब डेढ़ घंटे की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों की संख्या 17 हो सकती है। इसमें भी पांच और तीन अंक वाले प्रश्नों की संख्या में और कमी की जा सकती है।

UP BOARD 2020 EXAM KENDRA 27 नवम्बर तक जारी होगी परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची, शासन ने बढ़ाई तिथि।

up board 2020 exam kendra 27 नवम्बर तक जारी होगी परीक्षा केंद्रों की संशोधित सूची, शासन ने बढ़ाई तिथि।

UP BOARD EXAMINATION : नकल पर नकेल, दस जिलों में सिलाई वाली कापियों पर बोर्ड परीक्षा

नकल पर नकेल, दस जिलों में सिलाई वाली कापियों पर बोर्ड परीक्षा

UP BOARD Debarred Centre-Schools List for Exam 2020: डिबार सेंटर की सूची डाउनलोड करने के लिए यहाँ

1- चंपा इंटर कॉलेज अलीगढ़

2- सरदार सिंह इंटर कॉलेज नगला बाटुल, अतरौली

3- सुरेंद्र यादव, उमावि कंचनपुर

4- संत गुरुदेव रामदेव जी महाराज आदर्श उमावि सिद्ध अतरौली

5- अतहर अली मेमोरियल इंटर कॉलेज नरूपुरा

6- बौहरे किशन लाल शर्मा इंटर कॉलेज तेवथू

7- चंद्रपाल सिंह इंटर कॉलेज औधाखेड़ा

8- लाला राम श्रीदेवी इंटर कॉलेज भुड़िया छबीलपुर

9- धांधू सिंह रामधुन सिंह इंटर कॉलेज सिरसा अलीगढ़

10- चौधरी लक्ष्मण सिंह इंटर कॉलेज दत्ताचोली बुजुर्ग अलीगढ़

11- स्वामी पीतमदास कन्या इंटर कॉलेज रामपुर खास अलीगढ़

12- डॉ रफीक खां इंटरमीडिएट कॉलेज, डडार अलूपुरा

13- किसान जनता कृषि सह शिक्षा समिति इंटर कॉलेज दूधवां अलीगढ़

14- मथुरा प्रसाद उमावि जवां, सिकंदरपुर

15- शिवनाहर सिंह इंटर कॉलेज पंचावरी

16- रामवीर किसान इंटर कॉलेज पुरैनी

17- चौधरी विजेद्र सिंह इंटर कॉलेज जैथेली

18- इंदिरा गांधी जूनियर हाईस्कूल नगला अहिवासी इगलास अलीगढ़

19- श्रीलक्ष्मीराज इंटर कॉलेज गभाना

20- महात्मा गांधी इंटर कॉलेज विजयगढ़

21- किसान इंटर कॉलेज बुढ़ासी

22- ले. नाहर सिंह इंटर कॉलेज क्वार्सी

23- राष्ट्रीय इंटर कॉलेज गाजीपुर

24- जन विकास इंटर कॉलेज कीलपुर मथना

25- आदर्श कृषि इंटर कॉलेज, सारौल

26- सर्वोदय इंटर कॉलेज बैना अलीगढ

27- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज दत्ताचोली अलीगढ़

28- बिहारी लाल भारती इंटर कॉलेज पालीमुकीमपुर

29- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज चंडौला सुजानपुर

30- पंचानन इंटर कॉलेज गौरोला अलीगढ़

31- राजकीय हाईस्कूल सिमरौठी अलीगढ़

32- राष्ट्रीय विद्यालय इंटर कॉलेज खैर

33- ओपीएम उमावि खैर

34- जमुनाखंड इंटर कॉलेज टप्पल

35- गंगाखंड इंटर कॉलेज खेड़ादयाल नगर अलीगढ

36- सुशील चंद्र मित्तल इंटर कॉलेज गोमत

37- एसपी इंटर कॉलेज पलसेड़ा अलीगढ़

38- एसजीएस इंटर कॉलेज अर्रना बझेड़ा अलीगढ़

39- राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गोघा अलीगढ़

40- बिसारा इंटर कॉलेज बिसारा अलीगढ़

41- विक्रम विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बांकनेर

42- सालपुर इंटर कॉलेज सालपुर

43- रेवती गोयल कन्या राजकीय कन्या इंटर कॉलेज जट्टारी अलीगढ़

44- संकट मोचन हाईस्कूल मादक अलीगढ़

45- रघुनंदन इंटर कालेज छर्रा अलीगढ़

46- ओमगिरी हायर सेकंडरी स्कूल खुर्दिया अलीगढ़

47- श्रीमती इंदिरा गांधी इंटर कॉलेज अलीगढ़

48- श्रीचोखे लाल उमावि आलमपुर फतेहपुर अलीगढ़

49- भूप सिंह इंटर कॉलेज गालीपुर

50- श्रीमती शांति त्रिवेणी देवी उमावि गौरोला अलीगढ़

51- हरदयाल सिंह इंटर कॉलेज सिंघौली

52- आशाराम उमावि चंदियाना रामपुर अलीगढ़

53- शिव शंकर उमावि लोहगढ़ अलीगढ़

54- भरत सिंह इंटर कॉलेज रायपुर खास अलीगढ

55-श्रीमती सरोज दीक्षित इंटर कॉलेज बाढ़ौल

56- विश्व कर्मा इंटर कॉलेज टप्पल, अलीगढ़

57- लीलाधर सिंह इंटर कॉलेज नगला भूड़ अलीगढ़

58- मटरूमल शिक्षा समिति उमावि नगला बंजारा रायपुर खास

59- श्रीकृष्ण उमावि दरी अलावलपुर अलीगढ़

60- गंगावती इंटर कॉलेज भमसोई अलीगढ़

61- एमपीएस इंटर कॉलेज उटवारा अलीगढ़

62- चंद्रलोक उमावि टप्पल

63- स्व बाबू सिंह स्मारक उमावि औंधाखेड़ा अलीगढ़

64- श्रीराम कन्या इंटर कॉलेज खैर अलीगढ़

65- आदर्श जनकल्याण समिति गंगीरी अलीगढ़

66- चौधरी रघुवीर सिंह इंटर कॉलेज सत्तूखेड़ा खैर अलीगढ

67- हुंडीलाल राधेलाल इंटर कॉलेज ककराली दादों अलीगढ़

68- बीबी गर्ल्स इंटर कॉलेज अलीगढ

69- श्रीदाऊजी महाराज इंटर कॉलेज लौरिया इगलास

70- एसडी पब्लिक इंटर कॉलेज रतनपुर खैर अलीगढ़

71- श्रीमती सरोज देवी इंटर कॉलेज जरारा खैर अलीगढ़

सुरक्षित स्कूल ही परीक्षा केंद्र बनेंगे, जिन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है वे केंद्र नहीं बन सकेंगे।


सुरक्षित स्कूल ही परीक्षा केंद्र बनेंगे: जिन स्कूलों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजरी है वे केंद्र नहीं बन सकेंगे