UP Police SI 9534 Bharti: जल्द जारी होगी परीक्षा की डेट, जानें न्यू अपडेट

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) की ओर से मई के महीने में एसआई ,प्लाटून कमांडर और अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9,524 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे. आवेदन प्रक्रिया खत्म होने के कई महीनों बाद भी बोर्ड की तरफ से परीक्षा की तारीखों का एलान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से छात्र परेशान हैं.

अक्टूबर से आयोजित हो सकती है परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आयोजित की गई यूपी सब इंस्पेक्टर दरोगा भर्ती की लिखित परीक्षाएं आने वाले अक्टूबर माह के अंत या नवंबर महीने में होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट समय-समय पर चेक करते रहे.

चयन प्रक्रिया 
इन पदों पर भर्तियों के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद किया जाएगा. वहीं, जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में पास नहीं होंगे, उन्हें अगले चरण की परीक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.