भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस, सभी राजनीतिक दलों के साथ हुई मीटिंग, देखें महत्वपूर्ण बिन्दुओं से जुड़ी पूरी खबर

भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस

🔸मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

🔸14 मई 2022 को कार्यकाल समाप्त हो रहा- EC

🔸प्रदेश सरकार का कार्यकाल समाप्त हो रहा – EC

🔸सभी पार्टियों के साथ हमारी मीटिंग हुई – EC

🔸डीएम-एसपी से कानून व्यवस्था पर बात हुई – EC

🔸मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा की प्रेस कॉन्फ्रेंस

🔸बैठक में सभी दलों ने सुझाव दिए जिसपर चर्चा हुई- EC

🔸सभी राजनीतिक दल समय पर चुनाव चाहते हैं – EC

🔸कुछ राजनीतिक दल ज्यादा रैलियों के खिलाफ हैं – EC

🔸 5 जनवरी को फाइनल वोटर लिस्ट आएगी – EC

🔸महिला वोटरों की संख्या में इजाफा हुआ है- EC

🔸निष्पक्ष चुनाव के लिए आयोग प्रतिबद्ध है – EC

यूपी विधान सभा चुनाव 15 मार्च तक संभव, दिसम्बर अंत या जनवरी की शुरूआत में जारी हो सकती है अधिसूचना

उत्तर प्रदेश में अगले साल 15 मार्च तक विधान सभा चुनाव करवाए जाने पर केन्द्रीय चुनाव आयोग गम्भीरता से विचार कर रहा है। बीते दो दिन आयोग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों से वर्चुअल बैठकों में अब तक हुई चुनाव की तैयारी, आगामी पहली नवम्बर से शुरू होने वाले वोटर लिस्ट के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के मुद्दों पर चर्चा की। इसके अलावा यूपी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं, होली के त्योहर, फसल कटाई, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर आदि तमाम मुद्दों पर आयोग ने जिलाधिकारियों से जानकारी हासिल की।

चुनाव आयोग के अधिकारियों का आंकलन है कि प्रदेश में 15 मार्च तक विधान सभा चुनाव सम्पन्न करवाए जा सकते हैं। इसके लिए इस साल दिसम्बर के अंत या अगले साल जनवरी की शुरूआत में चुनाव की अधिसूचना जारी की जा सकती है। चूंकि चुनाव ड्यूटी में बड़ी तादाद में सरकारी शिक्षकों को भी तैनात किया जाना है और अधिकांशत: शिक्षण संस्थाओं में ही मतदान केन्द्र बनाए जाते हैं इस लिहाज से 15 मार्च तक विधान सभा चुनाव करवाकर उसके बाद यूपी बोर्ड और अन्य शिक्षा बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं करवाने का प्रस्ताव है।


इन अधिकारियों का तर्क है कि वर्ष 2012 में विधान सभा चुनाव के लिए 28 जनवरी 2012 को अधिसूचना जारी की गयी थी और छह मार्च 2012 को मतगणना करवायी गयी थी। जबकि 2017 के विस चुनाव के लिए उस साल सात जनवरी को अधिसूचना जारी हुई थी और 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच सात चरणों में चुनाव सम्पन्न करवा लिये गये थे। मौजूदा विधान सभा का कार्यकाल 14 मई तक है।