UPTET 2021 : यूपीटीईटी से 3 दिन पहले सरकार का कड़ा फैसला, अगर की यह हरकत तो दर्ज होगा केस

UPTET 2021 : आगामी 28 नवंबर को प्रस्तावित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) के संबंध में सोशल मीडिया या अन्य माध्यमों से दुष्प्रचार करना महंगा पड़ सकता है। शासन ने ऐसे तत्वों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। यह परीक्षा कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कराई जाएगी। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने डीजीपी मुकुल गोयल को पत्र लिखकर शांतिपूर्ण ढंग से नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पुख्ता प्रबंध करने का अनुरोध किया है। परीक्षा की पुख्ता निगरानी होगी।

यूपीटीईटी को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग आज
यूपीटीईटी की तैयारियों को लेकर गुरुवार दोपहर 2:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग होगी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय की ओर से सभी कमिश्नर, डीआईजी, पुलिस कमिश्नर, डीएम, एसएसपी, एसपी, संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीआईओएस को बुधवार को इस संबंध में सूचना भेजी गई। गुरुवार को प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की अध्यक्षता में 12:30 से 2:30 बजे तक समीक्षा की जाएगी।

परीक्षार्थी ध्यान रखें-
– टेस्ट बुकलेट व ओएमआर शीट पर समान टेस्ट बुकलेट कोड अंकित हो
– अपने साथ लेकर जाएं प्रवेश पत्र, ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र की मूल प्रति के साथ प्रशिक्षण योग्यता का प्रमाणपत्र या किसी भी सेमिस्टर के अंकपत्र की मूल प्रति
– अपनी आवंटित सीट पर बैठें। अन्य जगह बैठने पर अभ्यर्थन रद्द कर दिया जाएगा।
– परीक्षा शुरू होने के बाद यदि केन्द्र पर पहुंचे तो परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अपने साथ एक क्लिपबोर्ड लेकर आएं जिस पर कुछ न लिखा हो।

परीक्षा केन्द्रों के 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू की जाएगी। इस परिधि में परीक्षा से संबंधित लोगों को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।

परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र व ओएमआर शीट 24 से 26 नवम्बर तक जिलों को प्राप्त कराई जाएंगी जिसे कोषागार के डबल लॉक में सुरक्षित रखा जाएगा। प्रश्नपत्र खोले जाने के समय वीडियो रिकार्डिंग करवाई जाएगी। हर पाली के लिए अलग-अलग स्टेटिक मजिस्ट्रेट होंगे। पेपर शुरू करने से पांच मिनट पहले टेस्ट बुकलेट की सील तोड़ी जाएगी।

UPTET 2021: इस बार लाइव सीसीटीवी सर्विलांस से होगी टीईटी परीक्षा की मॉनीटरिंग, आदेश जारी

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी)2021 की निगरानी इस बार लाइव सीसीटीवी सर्विलांस से होगी। राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष से निरंतर परीक्षा केंद्र की सभी गतिविधियों की निगरानी होगी। साथ ही परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरा युक्त मोबाइल, स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कैमरा रहित सामान्य की पैड वाला फोन ही ले जा सकते हैं, जो स्मार्ट फोन की श्रेणी में न आता हो।


यह परीक्षा सूबे के सभी 75 जिलों में बनाए गए 2554 केंद्रों पर संपन्न होगी। जिले में यह परीक्षा 183 केंद्रों पर आयोजित होगी। 28 नवंबर को यह परीक्षा दो पालियों में संपन्न होगी। पहली पाली में सुबह दस से साढ़े बारह बजे के बीच प्राथमिक स्तर की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा संपन्न होगी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 12,91,628 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 8,73,552 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
प्राथमिक स्तर की परीक्षा सूबे के 2554 केंद्रों पर आयोजित होगी, जबकि उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 1747 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी केंद्र व्यवस्थापकों और केंद्र अध्यक्षों को जरूरी निर्देश भेज दिए गए हैं। परीक्षा केंद्र पर प्रत्येक पैकेट परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पूर्व ही केंद्र व्यवस्थापक द्वारा दो कक्ष निरीक्षक तथा पर्यवेक्षक की उपस्थिति में खोला जाएगा तथा प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर किया जाएगा।

गलत प्रश्न पत्र पैकेट खुलने पर पूर्ण जिम्मेदारी केंद्र अध्यक्ष की होगी। परीक्षा में श्रुत लेखक साथ लाने व परीक्षा अवधि में अतिरिक्त 30 मिनट प्रदान किए जाने का लाभ केवल उन्हीं परीक्षार्थियों को मिलेगा जो पूर्ण रूप से दृष्टिबाधित लिखने व गोला करने में असमर्थ होंगे। 30 मिनट के अतिरिक्त समय के लिए परीक्षार्थी को परीक्षा तिथि के पूर्व केंद्र व्यवस्थापक को इस आशय का प्रत्यावेदन सुसंगत अभिलेखों से सहित प्रस्तुत करना होगा।

UPTET :- 2021 की महत्वपूर्ण निर्देशिका, शासनादेश एवं परीक्षा केन्द्र की सूची

UPTET :- 2021 की महत्वपूर्ण निर्देशिका, शासनादेश एवं परीक्षा केन्द्र की सूची 👇






 उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा—2021 की महत्वपूर्ण निर्देशिका



उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा—2021 शासनादेश



उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा—2021 समय सारणी 27 सितंबर 2021



 UPTET प्राथमिक स्तर परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों की सूची:- DISTRICT WISE CENTER LIST



 UPTET उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा हेतु परीक्षा केंद्रों की सूची:- DISTRICT WISE CENTER LIST

 UPTET UPTET EXAM SYLLABUS DOWNLOAD HERE :उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा यूपीटेट सिलेबस

UPTET-2021 : इस बार UPTET में कितने लाख उम्मीदवारों ने किया है आवेदन, जानिए क्या है प्राइमरी और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या

पिछले वर्षों की तरह इस साल भी उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी द्वारा आयोजित की जाने वाली यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए लाखों उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को इस बार 13,52,086 अभ्यर्थियों के आवेदन मिले हैं जिनमें 8 लाख 10 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने प्राइमरी व उच्च प्राइमरी दोनों स्तर की परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है। यानि इस बार यूपीटीईटी में कुल 21 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। यह पात्रता परीक्षा 28 नवंबर 2021 को दो पालियों में सम्पन्न कराई जाएगी। इस एलिजिबिल्टी टेस्ट के लिए आवेदन करने वाले प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। प्रवेश पत्र से जुड़ी किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी के लिए उम्मीदवारों को एग्जाम रेगुलैरिटी अथॉरिटी ऑफ उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट करते रहना चाहिए।


कब तक आ सकते हैं एडमिट कार्ड
यूपी टेट में आवेदन करने वाले प्रतियोगी स्टूडेंट्स का प्रवेश पत्र 18 से 20 नवंबर तक जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। चुकी इस एलिजिबिल्टी टेस्ट के लिए 28 नवंबर की डेट तय है ऐसे में आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किए जा सकते हैं।


कितनी है यूपी में जूनियर व प्राइमरी विद्यालयों की संख्या
अगर आप उत्तर प्रदेश में जूनियर और प्राइमरी विद्यालयों में शिक्षक बनना चाहते हैं तो ऐसे में स्टूडेंट्स को बता दें कि 14 अप्रैल, 2021 को एक इंग्लिश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक,प्रदेश में जूनियर और प्राइमरी विद्यालयों की संख्या का आंकड़ा लगभग 1 लाख 59 हजार बताया गया है। इसलिए टीईटी में सफल होने वाले उम्मीदवारों को जल्द ही इन संस्थानों में शिक्षण कार्य करने का मौका मिल सकता है।

UPTET 2021 के लिए 21.62 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 28 नवंबर को आयोजित होगी परीक्षा

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2021 में कुल 21 लाख 62 हजार 287 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसमें आठ लाख 10 हजार 201 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिन्होंने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को कुल 13 लाख 52 हजार 86 आवेदन मिले हैं। परीक्षा 28 नवंबर को दो पालियों में कराई जाएगी।

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सात अक्टूबर से आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए। पंजीकरण के लिए अंतिम तारीख 25 अक्टूबर निर्धारित थी। इसी बीच हाई कोर्ट में दायर संदीप मिश्रा व चार अन्य की याचिका में पारित 22 अक्टूबर के आदेश के अनुपालन में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआइओएस) से डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजूकेशन (डीएलएड) प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों को औपबंधिक रूप से सम्मिलित करते हुए एक दिन की तारीख बढ़ा दी गई। शुल्क जमा करने और फोटो अपलोड कर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर तक कुल 13 लाख 52 हजार 86 अभ्यर्थियों ने आवेदन पूर्ण किया है।


परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव संजय कुमार उपाध्याय के मुताबिक परीक्षा केंद्र को अंतिम रूप दिया जा रहा है। परीक्षा दो पाली में संपन्न होगी। सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक की पहली पाली की परीक्षा में प्राथमिक स्तर में आवेदन करने वाले अभ्यर्थी शामिल होंगे। दोपहर 2:30 से 5:00 बजे तक होने वाली दूसरी पाली की परीक्षा में उच्च प्राथमिक स्तर के अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

👉उ०प्र० शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP-TET) 2021 : जिलावार आवेदन कर्ताओं की संख्या

Click here 👆

NIOS से डीएलएड करने वाले याचियों को UPTET 2021 में शामिल करने का मा0 उच्च न्यायालय का आदेश, देखें

NIOS से डीएलएड करने वाले याचियों को UPTET 2021 में शामिल करने का मा0 उच्च न्यायालय का आदेश, देखें

UPTET: यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-I (प्राथमिक स्तर, 1-5 )

UPTET_ यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-I (प्राथमिक स्तर, 1-5 ).pdf

UPTET_ यूपी टीईटी का नवीनतम पाठ्यक्रम पेपर-II (उच्च प्राथमिक स्तर, 6-8 ).pdf

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटेट 2021) के आयोजन परीक्षा कार्यक्रम/ समय-सारणी के प्रेषण के संबंध में

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटेट 2021) के आयोजन परीक्षा कार्यक्रम/ समय-सारणी के प्रेषण के संबंध में

UPTET-2021 :परीक्षा कार्यक्रम जारी, 28 नवम्बर को सम्पन्न होगी परीक्षा, देखें कब करना है अप्लाई👆

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटेट 2021) के आयोजन परीक्षा कार्यक्रम/ समय-सारणी के प्रेषण के संबंध में

उत्तर प्रदेश पात्रता परीक्षा (यूपीटेट 2021) के आयोजन परीक्षा कार्यक्रम/ समय-सारणी के प्रेषण के संबंध में

UPTET-2021 :परीक्षा कार्यक्रम जारी, 28 नवम्बर को सम्पन्न होगी परीक्षा, देखें कब करना है अप्लाई👆

UPTET 2021 : आज नहीं आएगा यूपी-टीईटी का विज्ञापन, टलेगी परीक्षा

UPTET 2021 : 11 मई को नहीं आएगा यूपी-टीईटी का विज्ञापन, टलेगी परीक्षा

UP TET 2021 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी-टीईटी) का विज्ञापन मंगलवार को जारी नहीं होगा। पूर्व में जारी कार्यक्रम के अनुसार 25 जुलाई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए 11 मई को विज्ञापन जारी होना था और ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी।

हालांकि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परीक्षा टालने का प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है।


आवेदन से पूर्व की तैयारियां जैसे सॉफ्टवेयर बनवाना, उसकी ऑडिट आदि भी नहीं हो सका है। ऐसे में मंगलवार को विज्ञापन जारी नहीं होगा। वैसे भी लॉकडाउन लगा है, बमुश्किल 10 15 प्रतिशत अभ्यर्थी ही खुद से ऑनलाइन आवेदन कर पाते हैं। बाकी लाखों अभ्यर्थियों को सायबर कैफे से ही आवेदन पत्र भरवाना पड़ता है। यदि आवेदन शुरू भी होते हैं तो बड़ी संख्या में अभ्यर्थी फॉर्म नहीं भर पाएंगे।