पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में पति, उसकी गर्भवती पत्नी और 8 साल के बेटे की निर्मम हत्या के बाद विवाद बढ़ता ही जा रहा है. कांजीगंज इलाके में हुई तिहरे हत्याकांड के 36 घंटे बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने दावा किया कि मृतक बंधुप्रकाश पाल एक स्वयंसेवक था.
- आरएसएस का दावा- संघ के कार्यक्रम में शामिल हो चुका था बंधु
- पुलिस- इस तिहरे हत्याकांड के लिए करीबी रिश्तेदारों पर भी शक
PRIMARY SCHOOL TEACHER, his pregnant wife, 8 yrs old son killed brutally in
#brutal_bengal. Where is Kerala’s libstards, secular journalist and intellectual pimps to cry fascism??
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में तिहरे हत्याकांड के बाद राज्य में विवाद बढ़ता ही जा रहा है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने इस हत्याकांड के 36 घंटे बाद दावा किया है कि कत्ल किए गए शख्स बंधुप्रकाश पाल का संबंध आरएसएस से था. एक दिन पहले मुर्शिदाबाद में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई. मृतकों में स्कूल का शिक्षक, उसकी गर्भवती पत्नी और 8 साल का बच्चा शामिल है.
जियागंज थाना क्षेत्र के कांजीगंज इलाके में हुई इस हत्याओं के 36 घंटे बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने एक अलग दावा किया है. आरएसएस का कहना है कि मृतक बंधुप्रकाश पाल एक स्वयंसेवक था.
एक बार संघ के कार्यक्रम में शामिल हुआ था बंधुः RSS
पश्चिम बंगाल के आरएसएस महासचिव जिस्नु बसु ने कहा कि शुरुआत में हमने सोचा कि इसे हल किया जाएगा. और हमें लगता है कि यह कोई राजनीतिक हत्या नहीं है, लेकिन पुलिस लोगों को न्याय दिलाने के मकसद में नाकाम रही है. वह हाल ही में एक मिलन समारोह में शामिल हुए थे, जिसे हम नियमित अंतराल पर आयोजित करते हैं और एक बार इसमें उन्होंने हिस्सा लिया था.
उन्होंने कहा कि हम इस अपराध में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एक भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. वे फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, अब तक क्या हो रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि हम हत्याकांड की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में जानकारी मिलेगी.