स्थानांतरण:- परिषदीय शिक्षकों के तबादलों के लिए आनलाइन पोर्टल, दो चरणों में होंगे

परिषदीय शिक्षकों के तबादलों के लिए आनलाइन पोर्टल, दो चरणों में होंगे

शिक्षकों का पारस्परिक तबादला दो चरणों में पूरा होगा। इसमें यदि कोई शिक्षक तबादला चाहता है तो उसे पटल पर लागइन करके रजिस्टर कराना होगा, उसके संबंध में कैडर, वर्तमान विद्यालय, विकासखंड व जिला प्रदर्शित होगा। हर आवेदक को कम से कम एक और अधिकतम पांच चयन करना होगा।

लखनऊ : बेसिक शिक्षा परिषद के साढ़े चार लाख से अधिक शिक्षकों का स्थानांतरण करने के लिए आनलाइन पोर्टल तैयार किया जाएगा। शिक्षकों को मानव संपदा की आइडी से स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन करना होगा। इससे साफ्टवेयर मानव संपदा पोर्टल पर संबंधित शिक्षक का ब्योरा बिना मानवीय हस्तक्षेप के हासिल कर -लेगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र को पत्र भेजा है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने एनआइसी को भेजे पत्र में लिखा है कि जिले के अंदर, एक से दूसरे जिले और पारस्परिक स्थानांतरण के लिए आवेदन करने वालों को मानव संपदा पोर्टल की लागइन आइडी से ही स्थानांतरण पोर्टल पर लागइन किया जाना है। इसके लिए दोनों अलग-अलग टीमें समन्वय बनाकर तैयारी करें, ताकि हर शिक्षक का विवरण स्थानांतरण पोर्टल पर आवेदन करने पर प्रदर्शित हो सके। आवेदन करने वाला वहीं सूचना अलग से अंकित करेगा जो मानव संपदा पोर्टल पर नहीं है।

बताया कि अंतर जिला तबादलों में वे शिक्षक ही पोर्टल पर आवेदन करेंगे जो तय अर्हता रखते हों। इसके लिए शासनादेश जारी होगा और उसी के अनुसार तबादले किए जाएंगे। जिलों में विद्यालय आवंटन की कार्यवाही एनआइसी पोर्टल से कराई जाएगी। इसमें छात्र-शिक्षक अनुपात आदि का ध्यान रखा जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.