प्रयागराज । उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ ने कोरोना संक्रमण को लेकर मतगणना बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया है। संघ के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से मतगणना रोकने के लिए याचिका खारिज करने और प्रदेश के मुख्य सचिव से शिक्षक महासंघ की वार्ता के बाद अब शिक्षक मतगणना का बहिष्कार नहीं करेंगे। शिक्षक विधायक सुरेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शिक्षक महासंघ की याचिका कोर्ट से खारिज होने के बाद मतगणना का बहिष्कार कोर्ट की अवमानना होती। ऐसे में महासंघ की ओर से मतगणना के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया है। भले ही शिक्षक महासंघ की ओर से मतगणना के बहिष्कार का निर्णय वापस ले लिया गया परंतु अटेवा पेंशन बचाओ मंच अपने मतगणना बहिष्कार के निर्णय पर अडिग है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने मतगणना के बहिष्कार का निर्णय लिया है।