शिक्षक की मन की बात

1- नई PENSION व्यवस्था से सरकारी कर्मचारी न तो सहमत हैं , न संतुष्ट हैं — केंद्र और हर राज्य से यही स्वर सामने हैं — मुझे लगता है कि देश पुरानी पेंशन व्यवस्था की तरफ लौटे — कर्मचारी अपने भविष्य के प्रति चिंतित रहें यह देश के लिए शुभ नहीं

2-सरकारी भर्तियों के लिए देश भर में एक नियम बनना चाहिए — विज्ञापन से लेके नियुक्ति तक की समूची प्रक्रिया अधिकतम 180 दिनों में पूरी होनी चाहिए

3-दुनिया के कई मुल्कों ने SMOG पर अंकुश पाया है — चीन का उदाहरण सामने ही है — लेकिन सच ये है कि हमारी चिंताएं मौसमी होती हैं — मौसम गया , चिंता गई– हवा को सांस लेने लायक बनाना है तो एक लंबी लड़ाई लड़नी होगी

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.