रेलवे में लोको पायलट के 17,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की ये है जानकारी

रेलवे में लोको पायलट के 17,500 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की ये है जानकारी

रेलवे द्वारा निकाली गई बंपर भर्ती अभियान में एक लाख से ज्यादा खाली पदाें को भरने की प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है। गौरतलब है कि रेलवे के इन विभिन्न पदों पर नौकरी पाने के लिए लगभग 2.4 करोड़ युवाओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। 

बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने सहायक लाेकाे पायलट और तकनीशियन के 64,371 खाली पदों में से 17,500 लाेकाे पायलटाें के पदों को भरा है। बाकी बचे पदों को मेडिकल पूरा हाेने के बाद भरा जाएगा। 

आने वाली भर्तियां

इससे पहले रेलवे में 2.98 लाख से ज्यादा खाली पदों के लिए भर्ती की प्रक्रियाएं चलाई गईं। यह जानकारी सरकार द्वारा दी गई थी। दरअसल, रेल मंत्री पीयूष गोयल से लोकसभा में इस संबंध में सवाल पूछे गए थे। पीयूष गोयल ने इसके जवाब में बताया कि एक जून 2019 तक रेलवे में 2.98 लाख पद खाली थे। इन्हें भर्ती प्रक्रियाओं द्वारा भरा जा रहा है। गोयल ने यह भी बताया कि पिछले 10 सालों में रेलवे में 4.61 लाख से ज्यादा लोगों की नियुक्ति की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि ‘भर्ती एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। अब तक 1,51,843 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की गई हैं। 2019-20 में 1,42,577 पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। इसमें आर्थिक तौर पर कमजोर वर्गों (EWS) के आरक्षण को भी ध्यान में रखा गया है।’ 

रेलवे में फिर निकलीं बंपर भर्तियां, 10वीं पास हैं तो करें आवेदन

रेलवे में लगतार नौकरी के लिए आवेदन निकाले जा रहे हैं। वहीं लाखों की संख्या में युवा इस नौकरी को पाने के लिए तैयारी में जुटे हैं। तो उन युवाओं के लिए खुशखबरी है, रेलवे आरआरसी, जयपुर ने उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ये भर्ती अप्रेंटिस के कई पदों पर होने जा रही है, अगर आप यह नौकरी पाना चाहते हैं, तो आज ही आवेदन करें।

आयु सीमा : 
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक निर्धारित की गई है।

शैक्षिक योग्यता :
उम्मीदवारों की शैक्षिक योग्यता पदों के अनुसार अलग-अलग निर्धारित की गई है। सभी योग्यताओं के लिए आगे दी गई लिंक से नोटिफिकेशन डाउनलोड कर पढ़ें। 

पदों का विवरण :
पद के नाम :       पदों की संख्या

ट्रेड अपरेंटिस         2029

महत्त्वपूर्ण तिथियां : 
आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि : 08 नवंबर, 2019
पंजीकरण करने की अंतिम तिथि : 08 दिसंबर, 2019 (शाम 05:00 बजे तक)

आवेदन शुल्क :
सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को 100 रुपये का शुल्क भुगतान करना होगा। अधिक जानकारी के लिए आगे दी गई नाेटिफिकेशन देखें। 

आवेदन प्रक्रिया :
आवेदन दिए गए निश्चित समय में पूरा किया गया ही मान्य होगा। आवेदन करने से पहले आगे दी गई अधिसूचना जरूर पढ़ लें। सभी जानकारी से अवगत होकर आवेदन प्रक्रिया को 08 नवंबर, 2019 से 08 दिसंबर, 2019 तक पूरा करें। 

चयन प्रक्रिया :
उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.