सर्व शिक्षा अभियान और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राज्यों में रिक्त पदों पर नई शिक्षानीति 2020 के मानकों के अनुरूप तत्काल भर्ती आरम्भ करने के लिये रिक्त पदों का ब्यौरा (2020-21 तक) केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया जारी

सर्व शिक्षा अभियान और समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत सभी राज्यों में रिक्त पदों पर नई शिक्षानीति 2020 के मानकों के अनुरूप तत्काल भर्ती आरम्भ करने के लिये रिक्त पदों का ब्यौरा (2020-21 तक) केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया जारी। केंद्र सरकार के दिशानिर्देश के अनुसार 2011 से 2018 तक के सभी TET/CTET पास डीएलएड, बीटीसी, बीएड, जेबीटी, शिक्षामित्र etc डिग्री/डिप्लोमा धारकों को नये सत्र में दी जायेगी स्थायी नियुक्ति। नियुक्ति प्रक्रिया में आ रही समस्या ‘Tet/Ctet वैलिडिटी’ को समाप्त करने के लिये NCTE जल्द जारी करेगा ‘राजपत्र’।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.