UP B.Ed. JEE 2021: यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का पूरा शेड्यूल, जानें खास बातें

UP B.Ed. JEE 2021: यूपी बीएड शैक्षणिक सत्र 2021-23 में दाखिले के लिए 18 फरवरी से आवेदन शुरू हो रहा है. इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की अधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 19 मई 2021 को दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. आवेदन की अंतिम तिथि 15 मार्च 2021 निर्धारित की गई है. वहीं लेट फीस के साथ अभ्यर्थी 22 मार्च 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन लखनऊ विवि की ओर से किया जा रहा है.

लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए 10 मई 2021 को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा. वहीं 19 मई 2021 को प्रदेश के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जाएगा.

यह है आवेदन फीस

आवेदन करने वाले सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 1500 रुपए आवेदन फीस देनी होगी. वहीं एसटी व एससी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपए आवेदन फीस निर्धारित किया गया है. सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए लेट फीस 1000 रुपए है. एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को लिए लेट फीस 500 रुपए है.

शैक्षणिक योग्यता

आवेदन करने वाले अभ्यर्थी का 50 फीसदी नंबरों के साथ ग्रुेजुएशन होना अनिवार्य है. वहीं आवेदन करने वाले बीई या बीटेक के विद्यार्थियों जो मैथ व साइंस में विषेशज्ञता रखते हैं. उन्हें 55 फीसदी नंबरों के साथ ग्रेजुएशन पास होना चाहिए .

आवेदन के समय यह भरना है जरूरी

अभ्यर्थी आवेदन के समय अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी भरना न भूले. आवेदन के बाद प्रवेश परीक्षा से जुड़ी कोई भी सूचना अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर और पंजीकृत ई- मेल आईडी पर दी जाएगी.

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.